Thursday, May 15, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाल अधिकार आयोग की सदस्या ने राजकीय बाल गृह का किया औचक निरीक्षण

बाल अधिकार आयोग की सदस्या ने राजकीय बाल गृह का किया औचक निरीक्षण

मथुरा। उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती अनीता अग्रवाल के द्वारा जनपद में संचालित राजकीय बाल गृह शिशु, विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण इकाई एवं राजकीय संप्रेषण गृह किशोर मथुरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उनके 2024 द्वारा बच्चों के रखरखाव भोजन आवास आदि को देखा गया। इसके अलावा श्रम विभाग, बाल विकास पुष्टाहार एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।
उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को वृंदावन में आंगनबाड़ी केंद्रो को संचालित करने के संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजे जाने के संबंध में निर्देशित किया। साथ ही श्रम विभाग के सहायक आयुक्त श्रम को जिला बाल संरक्षण इकाई के साथ मिलकर जनपद मथुरा के विभिन्न मंदिरों के आसपास तिलक लगाने वाले बच्चों की रोकथाम के लिए कार्रवाई करने तथा जनपद में बाल श्रम के उन्मूलन के लिए प्रयास करने को निर्देशित किया गया।