Saturday, November 30, 2024
Breaking News

जिलाधिकारी ने गोकना घाट का किया स्थलीय निरीक्षण और मां गंगा का पूजन

घाटों पर साफ-सफाई व स्वच्छता की व्यवस्था रखे सुनिश्चित: माला श्रीवास्तव

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कावड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए ऊँचाहार के गोकना घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए घाटों की साफ-सफाई व स्वच्छता का पूरा इंतजाम करने के साथ ही घाटों पर स्नान आदि की सभी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिये। इसी दौरान जिलाधिकारी ने गंगा मईया की विधि विधान द्वारा पूजा अर्चना भी की।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, एसडीएम, बीडीओ ऊँचाहार आदि सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

पिछ्ले पांच महीने से वेतन ना मिलने से नाराज आशा बहुओं ने किया कार्य बहिष्कार

सीएचसी को गोद लेने वाले भी नहीं आ रहे सामने, फिर मिला केवल आश्वासन

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।सीएचसी में अपने कार्यों का भुगतान न मिलने से नाराज आशा बहुओं ने जिलाध्यक्ष की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य बहिष्कार का ऐलान किया और सीएचसी अधीक्षक को मामले का संबंधित ज्ञापन सौंपा है। सीएचसी परिसर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई। जब दर्जनों आशा बहुओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी, आशा बहू संघ की जिलाअध्यक्ष गीता मिश्रा ने बताया कि पिछले पांच महीने से न तो हम लोगों को मानदेय मिला है और न ही किसी भी कार्य का भुगतान किया गया है, जिसके चलते हम लोगों का परिवार विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। इसके अलावा आशा बहुओं ने भुगतान न किये जाने तक कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है।इसके बाद आशा बहुओं ने सीएचसी अधीक्षक को मामले का ज्ञापन सौंपा है।

Read More »

विकास कार्यों में ग्राम पंचायत के अंदर भ्रष्टाचार की जड़े हो रही मजबूत, सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम को दिया ज्ञापन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।महाराजगंज क्षेत्र के भ्रष्ट ग्राम प्रधान अचली का कारनामा अब उजागर हो रहा है। विकास कार्यों में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा कई लाखों का भ्रष्टाचार कर दिया गया।बताते चलें पूर्व विधायक व भाजपा नेता राम लाल अकेला की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को संबंधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा गया और कार्यवाही की मांग की गई है। इससे पहले भी ग्रामीणों ने जब भ्रष्टाचार की शिकायत जिलाधिकारी से किया था। तब भ्रष्ट ग्राम प्रधान अचली व प्रधान प्रतिनिधि द्वारा शिकायतकर्ता को फसाने का षडयंत्र करना शुरू कर दिया था। ग्रामीणों द्वारा जब ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार की शिकायत अधिकारियों से की जाती हैं, तब ग्राम प्रधान व उनके लोगों द्वारा शिकायतकर्ता पर फर्जी दबाव बनाने के लिए रंगदारी व सरकारी काम में बाधा जैसे फर्जी आरोप लगा कर शिकायत करने वाले पर दबाव बनाया जाता है। जिससे गांव का कोई भी जागरूक व्यक्ति भ्रष्टाचार की पोल ना खोले। ऐसा कई ग्राम प्रधानों द्वारा किया गया हैं।

Read More »

समाधान दिवस: 105 के ढेर में 3 समस्याओं का हल

हाथरस। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने तहसील सादाबाद में जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय करने के निर्देश दिए।सादाबाद तहसील सभागर में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य, मुख्य चिकित्साधिकारी मंजीत सिंह, उप जिलाधिकारी सादाबाद शिव सिंह तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर मुआयना करने के पश्चात गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने तथा क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत पहुँचाने हेतु कडे़ निर्देश दिये।समाधान दिवस में प्राप्त 105 प्रार्थना पत्रों में से 3 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत दी गई।

Read More »

महिला डॉक्टर पर रिश्वतखोरी का आरोपः सस्पेंड की मांग

हाथरस। राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के नगर अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने मरीजों की शिकायत पर महिला जिला चिकित्सालय में तैनात महिला डॉक्टर पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए सीएमएस के नाम शिकायती पत्र लिखकर एसीएमओ को सौंपा है। जिसमें उक्त महिला डॉक्टर को सस्पेंड करने की मांग की है।
परिषद ने आरोप लगाया है कि बागला जिला अस्पताल की एक डाक्टर मरीजों से धन उगाही कर रही हैं।

Read More »

कांवड लेकर जा रहे दो कांवरियों को अज्ञात वाहन ने रौंदाः1 की मौत,दूसरा गंभीर

हाथरस। श्रावण मास का महीना शुरू होते ही कांवरियों की आवाजाही शुरू हो जाती है और इसी क्रम में बीती रात्रि को कांवर लेकर जा रहे दो कांवरियों को आगरा अलीगढ़ बाईपास पर किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे दोनों कांवरिया जहां गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं आज एक कांवरिया की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। कांवड़िया की मौत की खबर से कांवड़िया के परिजनों में भारी कोहराम मच गया है।बताया जाता है मध्य प्रदेश के ग्वालियर के गांव मणिपुर थाना छावनी निवासी राजू पुत्र शोभाराम व मूलचंद्र यादव पुत्र कृपा यादव कल देर शाम अपने दर्जनभर साथियों के साथ गंगोत्री से कावड़ में गंगाजल लेकर ग्वालियर के लिए पैदल पैदल जा रहे थे और जब वह आगरा अलीगढ़ बाईपास पर पहुंचे तो लहरा के निकट उन्हें पीछे से तेज गति से आ रहा एक अज्ञात वाहन पीछे से रौंदकर आगरा की ओर भाग गया तथा उक्त हादसे में दोनों कावंरिया जहां गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें गंभीर हालत में उपचार हेतु आगरा रैफर किया गया। जहां पर उपचार के दौरान आज एक कांवड़िया मूलचंद्र यादव की मौत हो गई तथा कांवरिया की मौत की खबर से कांवरिया के परिजनों में भारी कोहराम मच गया है।

Read More »

कांवड़ यात्रा को लेकर जिले में किया रूट डायवर्जन

हाथरस। सावन मास का महीना शुरू होते ही पूरे प्रदेश भर में कांवरियों की बम बम भोले की गूंज जहां सुनाई देती है वही बीती रात्रि को थाना हाथरस गेट क्षेत्र में 2 कांवरियों के साथ घटित घटना के बाद अब पुलिस प्रशासन द्वारा कावड़ियों के आने जाने हेतु रास्ता सुगम बनाने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। पुलिस कप्तान विकास कुमार वैद्य द्वारा कहा गया है कि आमजन मानस श्रावण मास प्रारम्भ होते ही कांवरियों का गंगा घाटों पर आवागमन शुरू हो जाता है।

Read More »

सर्राफ से लाखों के जेबरात लूटकांड खुलासे को लगाई एसओजी व सर्विलांस टीम

सादाबाद। कोतवाली क्षेत्र के मई खंदौली रोड पर कल देर शाम दो बाइक सवार 6 बदमाशों द्वारा तमंचे की नोंक पर एक सर्राफ से लाखों रुपए के जेवर लूटने के मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी को लेकर अब एसओजी व सर्विलांस टीम को उक्त घटना के खुलासे हेतु लगाया गया है। कल देर शाम थाना सादाबाद क्षेत्रान्तर्गत पदम कोल्ड स्टोर से आगे खन्दौली मई रोड पर बिसावर निवासी सर्राफ भूदेव प्रसाद पुत्र माधव सिंह खंदौली में सर्राफ की दुकान करते हैं और वह कल देर शाम को अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे तभी रास्ते में दो बाइकों पर सवार 6 बदमाशों ने उन्हें तमंचे की बट मारकर व उनके हाथ से लाखों रुपए कीमत का जेवरातों का थैला छीनकर फरार हो गए थे।

Read More »

कृषि विज्ञान केंद्र ने मनाया भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का 94 वां स्थापना दिवस

सिकंदराराऊ । कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के 94 वे स्थापना दिवस पर खेती की नई तकनीकी अपनाकर आय दोगुनी करने वाले किसानों को कृषि मंत्री भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया । जिसमें कृषि विज्ञान पर आधारित इस कार्यक्रम का किसानों को सजीव प्रसारण दिखाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मोहित बघेल जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग उपस्थित रहे।

Read More »

बूस्टर डोज कैंप का आयोजन

सिकंदराराऊ।नगर के मोहल्ला बगिया बारहसैनी राधा कृष्ण मंदिर पर बूस्टर डोज का पहला कैंप आयोजित किया गया। जिसमें 133 कोविशील्ड तथा 7 को वैक्सीन की डोज लगाई गई। कोविड की बूस्टर डोज लगवाने के प्रति लोगों ने उत्साह दिखाया।

Read More »