सिकन्द्राराऊ। हसायन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चैकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को 48 क्वार्टर अवैध देशी शराब एवं चोरी का एक ऑटो समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।पुलिस के अनुसार एसआई हरिश्चंद्र अपने हमराहों के साथ वाहन चैकिंग कर रहे थे। उसी दौरान जरिए मुखबिर ने सूचना दी कि दो शातिर वाहन चोर चोरी के ऑटो समेत आ रहे हैं।
Read More »JAN SAAMNA DESK 2
दंगल में नेपाल के पहलवान थापा ने मचाई धूमnछुड़ाये छक्के
हाथरस। ब्रज के ऐतिहासिक व लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 111 वें महोत्सव के मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल में प्रतिदिन एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक कांटा कुश्ती आयोजित हो रही हैं और बीती रात्रि को विभिन्न नामी पहलवानों के बीच दर्जनों कुश्तियां कराई गई। जिसमें कुछ कुश्तियां आरपार हुई तो कुछ बराबरी पर छूटीं तथा पहलवानों का दंगल संयोजक एवं सांसद प्रतिनिधि ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू द्वारा पुरस्कार राशि, बुर्ज, अंग वस्त्र, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं नेपाल के पहलवान देवा थापा की कुश्तियों ने जनता में रोमांच भर दिया।काठमांडू (नेपाल) के नामी व सोशल मीडिया पर छाए हुए नामचीन पहलवान देवा थापा के अखाड़े में आते ही दंगल में भीड़ उमड़ पड़ी। जनता ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका जोरदार उत्साहवर्धन किया। पहलवान देवा थापा की तीनों हुईं रोमांचित कर देने वाली कुश्तियों ने दंगल में समां बांध दिया।
गले में तख्ती डालकर मां और ग्रामीणों के साथ थाने में आत्मसमर्पण करने पहुंचा गैंगस्टर
-आरोपी के विरुद्ध दर्ज हैं लूट, गैंगस्टर एक्ट समेत 15 मुकदमें
फिरोजाबाद। लूट और गैंगस्टर समेत 15 मुकदमे वाला अपराधी मां और ग्रामीणों को साथ लेकर थाना बसई मोहम्मदपुर में आत्मसमर्पण करने पहुंचा। उसने गले में तख्ती डाल रखी थी, जिस पर लिखा था कि मैं धर्मेंद्र आत्मसमर्पण करने आया हूं। अब कभी अपराध नहीं करूंगा।बसई मोहम्मदपुर थाने की पुलिस के डर से बदमाश धर्मेन्द्र निवासी बिलहना बसई मोहम्मदपुर ने सोमवार दोपहर गले में तख्ती डालकर थाने पर आकर आत्मसमर्पण कर दिया है। इंस्पेक्टर बसई मोहम्मदपुर विजय कुमार ने बताया कि बदमाश धर्मेन्द्र सक्रिय बदमाश है।
रक्तदाताओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर दिये हेलमेट
फिरोजाबाद। नवजीवन सोसायटी के बैनर तले रक्तदान शिविर ग्लोबल चौरिटी वर्ल्ड ब्लड बैंक में आयोजित किया गया। इस दौरान संस्थान द्वारा हेलमेट का वितरण भी किया गया।संस्था के अध्यक्ष भूपेंद्र निषाद ने बताया कि जिले व आसपास के अनगिनत ग्रामीण व शहरी थैलेसीमिया से जूझ रहे हैं। बच्चों को गोद लेकर उन्हें निःशुल्क ब्लड की सुविधा विभिन्न ब्लड बैंको के माध्यम से दिलाई जा रही है। उन्हें ब्लड चढ़वाने की सुविधा भी प्राइवेट अस्पताल में निःशुल्क सेवा प्रदान की जा रही है। साथ ही कहा कि थैलासीमिया पीड़ित बच्चों को हर महीने 150 से ज्यादा यूनिट ब्लड की आवश्यकता होती है।
Read More »तेड़ा गांव में सड़क निर्माण में मिली खामियां
बागपत, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश के बागपत में जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित टीम ने सोमवार को कई गांवों में सड़क निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिकारियों को तेड़ा गांव में निर्मित सड़क निर्माण में भारी खामियां मिली। जिला पंचायत राज अधिकारी ने संबंधित ठेकेदार को दोबारा से सड़क मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं।जिलाधिकारी राजकमल यादव के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग टीम ने जनपद के जीवाना गुलियान, सिरसली, फ़ौलादनगर, झुण्डपुर व तेड़ा गांव में प्रधानमंत्री त्वरित सड़क निर्माण योजना के तहत बनाई गई सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी ने बताया कि तेड़ा गांव में बनाई गई सड़क में अनेक खामियां मिली।
दशलक्षण पर्व: जैन श्रद्धालुओं ने लिया शौच धर्म अंगीकार करने का संकल्प
बड़ौत, बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत शहर में चल रहे दशलक्षण पर्व के चौथे दिन मुनि सुव्रतनाथ विधान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जैन श्रद्धालुओं ने उत्तम शौच धर्म अंगीकार करने का संकल्प लिया।आचार्य विमर्श सागर महाराज के शिष्य मुनि विशुभ्र सागर महाराज एवं मुनि श्री विश्वार्क सागर जी महाराज के सानिध्य में आयोजित दशलक्षण पर्व परमध्य प्रदेश से पधारे विधानाचार्य पंडित राज किंग के निर्देशन मे गर्म प्रासुक जल से अजितनाथ भगवान की प्रतिमा का अभिषेक किया। संगीतकार अरुण जैन ग्वालियर के सुंदर भजनो पर जैन श्रधालुओ ने भाव विभोर होकर नृत्य किया। विधान में 48 अर्घ्य समर्पित किये गए।मुनि विशुभ्र सागर महाराज ने शौच धर्म की महत्ता पर प्रवचन करते हुए कहा कि शुचिता का होना ही शौच धर्म है। लोभ कषाय के कारण मानव का मन सदा अशुचि बना रहता है।
ओवरटेक के चक्कर में हुआ सड़क हादसा, गंभीर रूप से घायल
कानपुर । गुजैनी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हाईवे में रामादेवी की तरफ से आ रहे कंटेनर ने डीसीएम को ओवरटेक करने के चक्कर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अनियंत्रित होकर डीसीएम डिवाइडर तोड़ कर पलट गया पलटी, डीसीएम में कंटेनर भी घुस गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के केबिन के परखच्चे उड़ गए। दोनों गाड़ियों के ड्राइवर केबिन में फंस गए। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर गुजैनी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे दोनों ड्राइवरों को केबिन तोड़कर निकाला। दोनों ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको पास के निजी अस्पताल में स्थानीय प्रशासन और लोगों के द्वारा भेजा गया।हाईवे के ऊपर हुए एक्सीडेंट में दोनों साइड में कई किलोमीटर तक जाम लग गया। जिसको स्थानीय प्रशासन की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद पुनः दोबारा चालू कराया गया। घटनास्थल से स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के एक घंटे बीत जाने के बाद एम्बुलेंस नहीं पहुंची। एम्बुलेंस का इंतजार करते करते जब नहीं पहुंची तो हाईवे से गुजर रहे लोडर में एक घायल को उपचार के लिए भेजा गया। खबर लिखे जाने तक दोनों घायलों का इलाज जारी था।
दो माह से वेतन न मिलने पर डोर टू डोर कर्मचारियों ने जलनिगम में किया प्रदर्शन
फिरोजाबाद।दो माह से वेतन न मिलने के कारण डोर टू डोर के कर्मचारियों में आक्रोश भड़क गया। सुबह सैकड़ों कर्मचारियों ने जलनिगम में नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके कारण कूड़ा उठाने वाले वाहन भी बाहर नहीं जा सके। जानकारी मिलते ही डोर टू डोर योजना की कार्यदाई संस्था के अधिकारी मौके पर पहुंचे। और वार्ता के बाद किसी तरह मामला शांत कराया गया।सुहागनगरी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर टू डोर कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी दिल्ली की लायन सर्विस कंपनी पर है। कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतन न मिलने के कारण उनके समक्ष भुखमरी की समस्या पैदा हो गई है। इसी समस्या को लेकर बुधवार को कर्मचारियों का गुस्सा सड़क पर फूट गया। सुबह लगभग छह बजे सभी कर्मचारी लामबंद हो गए तथा उन्होंने जलनिगम के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मचारियों का कहना था कि दो महीने से वेतन न मिलने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दूध में गिरी छिपकली : मां, बेटा, बेटी की बिगड़ी हालत
हाथरस। शहर से सटे थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव ढकपुरा में दूध और चाय पीते ही सुबह एक ही परिवार के दो मासूम और मां की हालत अचानक बिगड़ गई। पिता ने दूध को बारीकी से देखा तो उसमें छिपकली पड़ी निकली। उसके बाद परिजनों में अफरा तफरी मच गई। तीनों को तत्काल उपचार हेतु बागला जिला अस्पताल लाया गया।शहर से सटे थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव ढकपुरा निवासी दिनेश सैनी की पत्नी रेनू सैनी ने दूध गर्म करने के बाद अपने 6 साल के मासूम पुत्र आदित्य सैनी को पिलाने के बाद उसने उसी दूध से चाय बनाकर बेटी पायल सैनी व स्वयं ने पी ली और चाय पीने के कुछ समय बाद तीनों की हालत बिगड़ गई और उल्टी, चक्कर आना शुरू हो गया।
Read More »धोखाधड़ी : रिश्तेदार बनकर हासिल की ओटीपी और किस्तों में बैंक खाते से उड़ा दिए एक लाख
ऊंचाहार, रायबरेली।एनटीपीसी चिकित्सालय की महिला कर्मचारी के पति के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है। रिश्तेदार बनकर फोन पर पैसा डालने का झांसा देकर उससे ओटीपी हासिल की और उसके बैंक खाते से एक लाख रूपया उड़ा दिया है। मामले की शिकायत ऑनलाइन जनसुनवाई के माध्यम से की गई है।
क्षेत्र के सांवापुर गांव निवासी शिवशंकर की पत्नी एनटीपीसी चिकित्सालय में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत हैं। उनका एनटीपीसी के स्टेट बैंक में चालू खाता है। उनका कहना है कि उनके पास एक फोन आया और खुद को रिश्तेदार बताकर कहा कि तुम्हारे खाते में कुछ रूपया मंगवाना है। उसके बाद खाता नंबर हासिल करके मोबाइल पर एक मैसेज भेजा। जिसे खोलने पर ओटीपी मांगी गई।