सादाबाद। थाना सादाबाद पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर गुड्डू पुत्र लालाराम निवासी नगला दुर्जिया थाना सादाबाद जनपद हाथरस को किया गिरफ्तार। जिसके कब्जे से 28 क्वार्टर देसी शराब की बरामद थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Read More »अहम मुद्दों से भटक रहे प्रत्याशी, नए कार्यों और विकास को ही चुनाव में दी जाए प्राथमिकता
ऊंचाहार से भाजपा प्रत्याशी का विस्तृत परिचय जानने के लिए बेताब है क्षेत्रीय जनता
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 की चुनावी तारीखों की घोषणा हो चुकी है। मतदान की तारीखें भी नजदीक आ रही हैं। सभी पार्टियों ने हर विधानसभा से अपने अपने प्रत्याशी भी उतार दिए हैं । बताते चलें कि जनपद की ऊंचाहार विधानसभा की सीट अधिकतर सभी नेताओं के लिए बहुत ही खास मायने रखती है। कोई भी नेता हो वह चाहता है कि किसी भी पार्टी से हो लेकिन उसे जनपद की ऊंचाहार सीट से ही टिकट मिले। क्योंकि राजनीतिज्ञ लोग ऐसा भी मानते हैं कि क्षेत्र में एनटीपीसी परियोजना के होने से यहां पर इतना प्रकाश है कि किसी भी नेता की कुर्सी को जगमग होने में यानी चमकने में बहुत कम समय लगता है और वह प्रदेश तक की राजनीति करने लगता है।
वर्तमान में ऊंचाहार विधानसभा की सीट से समाजवादी पार्टी ने ऊंचाहार से ही पूर्व में दो बार रह चुके विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे को अपने प्रत्याशी के रूप में उतारा है। बहुजन समाजवादी पार्टी ने नई युवा प्रत्याशी अंजली मौर्य को इस सीट से प्रत्याशी बनाया है वहीं कांग्रेस ने भाजपा के बागी कद्दावर नेता और क्षेत्र में लोकप्रिय अतुल सिंह को टिकट देकर क्षेत्र के राजनीति के माहौल में नया परिवर्तन ला दिया था। परंतु सबसे चौंकाने वाली बात यह हुई है कि भारतीय जनता पार्टी ने ऊंचाहार विधानसभा की सीट से अपने पुराने जमीनी नेताओं को दरकिनार करते हुए किसी अन्य जनपद से अपना प्रत्याशी अमर पाल मौर्य को उतारा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना की हकीकत, यहां जुम्मन के घर में फूटी आज भी रकाबी है
‘ तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है , मगर ये आंकड़े झूठे है , ये दावा किताबी है।
तुम्हारी मेज चांदी की ,तुम्हारे जाम सोने के,
यहां जुम्मन के घर में फूटी आज भी रकाबी है’
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। प्रख्यात शायर अदम गोंडवी की ये चार पंक्तियां प्रधान मंत्री आवास योजना के हालात पर भरपूर असर डालती है।गरीबों को छत मुहैया कराने की सरकार की योजना पर किस तरह सियासत हुई है इसकी हकीकत गांवों में मौजूद वो झोपड़ियां है और ठंड से ठिठुरते वो गरीब परिवार है , जिन्हें आज तक एक छत मयस्सर नहीं हुई है। सरकारी दावे कितने भी बड़े हो किन्तु ये झोपड़ियां उन दावों की पोल खोल रही है। सरकारी फाइलों में हर गरीब को छत सुलभ करा दिए जाने की लंबी फेहरिस्त है तो गांवों में मौजूद झोपड़िया सरकारी दावों का जीता जागता प्रमाण है। क्षेत्र के गांव मदारीपुर पहुंचने से पहले सड़क के किनारे तीन झोपड़ियां और उसमे जीवन यापन कर रहे गरीब शीतला प्रसाद और रामगरीब का परिवार आज भी बेबस भरी जिंदगी जीने को विवश है। सर्दी की बरसात का कहर क्या होता है ? यह बात यह परिवार ही समझते है । इनकी झोपड़ी में एक चारपाई तक नहीं है और जब बरसात का पानी रात में झोपड़ी के अंदर प्रवेश करता है तो छोटे बच्चो को गोद में लेकर पूरी रात अपनी गरीबी पर रोने के अलावा इनके पास कोई चारा नहीं है।
बदतर जीवन जीने को विवश हैं कई परिवार
बदहाली की यह दास्तां केवल एक गांव की नहीं है। यह हालात करीब करीब हर गांव में है। क्षेत्र के पिपरहा गांव के ओम प्रकाश टिन शेड के नीचे जीवन यापन कर रहे है। जबकि इसी गांव के राम सुमेर भी किसी तरह टिन शेड के नीचे जीवन बसर कर रहे है। यह हालत उस ग्राम पंचायत की है जो तहसील की बड़ी ग्राम पंचायतों में से एक है । इसके साथ ही और भी कई ऐसी ग्राम पंचायतें हैं जहां पर लोग प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, यहां तक कि राशन कार्ड से भी वंचित है। जिन्हें इन योजनाओं की जरूरत है उन्हें इनका लाभ नहीं मिल रहा और जिन्हें इन योजनाओं के लाभ से कोई मतलब नहीं वह इसका उपभोग कर रहे हैं।
ऊंचाहार ब्लाक के सरकारी दावे:-
विगत पांच सालों में दिए गए कुल आवास – 3363
चालू वित्तीय वर्ष दिए गए आवास -586
दूसरी किस्त निर्गत -579
तीसरी किस्त निर्गत -509
अपूर्ण आवास – 77
ऊंचाहार ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतो में अधिकांश ऐसे परिवार हैं जिन्हे आज भी नहीं मिला PM आवास, झुग्गी-झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं लोग, केंद्र की मोदी सरकार भले ही आवास योजना चला रही हो, लेकिन जनपद के ऊंचाहार क्षेत्र में आज भी कई गरीब परिवार ऐसे हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है।
Read More »यूपी में बन रहे है 1977 जैसे हालात: प्रो रामगोपाल यादव
प्रोफेसर रामगोपाल ने कहा दिल्ली में भाजपा के प्रमुख नेता कहने लगे है कि यूपी में सपा की सरकार आ रही है
इटावा। सपा कार्यकर्ताओं से समाजवादी संवाद करने पहुँचे सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया बड़ा बयान कहाँ अखिलेश सरकार आने पर जल्द और बेहतर होगा राममन्दिर का निर्माण मंदिर बनवाने के नाम पर जिस तरह बी जे पी सरकार चंदे की चौरी कर रही है वो होगी बंद, सुप्रीम कौर्ट के राममन्दिर पर आए निर्णय के बाद देश मे किसी हिन्दू मुसलमान ने नही किया है राममन्दिर का विरोध प्रदेश में चुनावी लड़ाई सिर्फ सपा और भाजपा की है बसपा या कांग्रेस कही नही है यह दोनों पार्टी जहां भी चुनाव लड़ रही है वहां बी जे पी का सहयोग करने के लिए लड़ रही हैआज गौरखपुर में बाबा योगी आदित्यनाथ के नामांकन पर कहाँ हम गौरखपुर में सभी सीटे जीत रहे है बाबा को अपनी सीट जीतने के लिए संघर्ष करना होगा।
आम जनता से कैसे जुड़ सकेंगे क्षेत्र में दो दिन पूर्व आए हुए प्रत्याशी
कार्यालय के उद्घाटन और कार्यकर्ताओं से मिलने में ही बिताया सारा वक्त
ऊंचाहार/रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता। भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी मशक्कत के बाद चौथे चरण की जनपद रायबरेली में ऊंचाहार विधानसभा की सीट पर तीन दिन पूर्व ही अपना अंतिम निर्णय दे दिया था। जिसमें पार्टी ने प्रत्याशियों की मजबूती के साथ ही क्षेत्र के मौजूदा राजनैतिक हालात का भी पूरा ध्यान रखा है। लेकिन देखा जाए तो पार्टी ने अपने पुराने कार्यकर्ताओं और कद्दावर नेताओं को प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में दरकिनार किया है जिसका अच्छा खासा उदाहरण ऊंचाहार विधानसभा की सीट पर देखने को मिल रहा है जहां पर कई जमीनी कार्यकर्ताओं के होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने ऊंचाहार विधानसभा की सीट पर एक गैर जनपदीय पार्टी कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाकर उतार दिया है जो कि जनता के लिए अभी तक अनजान है। हालांकि प्रत्याशी अमर पाल मौर्य ने नामांकन के अंतिम दिन विधानसभा ऊंचाहार की सीट के लिए पर्चा भर दिया है लेकिन अभी तक जनता से मुखातिब नहीं हो सके हैं। उनके अभी तक के शेड्यूल में क्षेत्र में निचले तबके के व्यक्ति तक पहुंचने का कोई कार्यक्रम तय नहीं हो सका है सोशल मीडिया की पोस्ट से ही उनके चेहरे की झलक लोग देख पा रहे हैं बल्कि आज के कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के कई मुख्य चौराहों पर उनके द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया और जनसंपर्क और स्वागत कार्यक्रम भी हुआ जिसमें अच्छी खासी भीड़ भी इकट्ठी हुई और लोगों ने उनको देखा और उनकी बातों को सुना लेकिन अभी भी क्षेत्र की संपूर्ण जनता से उन्हे जुड़ना होगा जिसके लिए उन्हें खुद उनके दरवाजे पर जाना होगा। फिरहाल इन दो दिनों में भाजपा प्रत्याशी अमरपाल मौर्य केवल कार्यालय का उद्घाटन और कार्यकर्ताओं से ही मिलते रहे ।
Read More »भाजपा प्रत्याशी अमरपाल मौर्य ने कार्यालय उद्घाटन के साथ किया चुनावी आगाज
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। भाजपा के ऊंचाहार विधान सभा से उम्मीदवार अमर पाल मौर्य ने शुक्रवार को ऊंचाहार से अपनी चुनावी रण का आगाज किया। उन्होंने ऊंचाहार व रोहनियां ब्लाक में पार्टी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए शुचिता पूर्ण राजनीति के आदर्श की प्रेरणा देते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। कार्यालय उद्घाटन के बाद ऊंचाहार के एक लान में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति व्यापार नहीं सेवा है। इसी भावना को लेकर मैं ऊंचाहार की जनता के बीच आया हूं। उन्होंने कहा कि राजनीति में शुचिता होना जरूरी है। मेरे राजनैतिक जीवन में हमेशा जनसेवा की भावना रही है। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा, उनके हर दुख में साथ रहना ही मेरा धर्म है। स्थानीय मुद्दों पर उन्होंने कहा कि ऊंचाहार से गुंडाराज और माफियाराज को खत्म करने के लिए आया हूं।
Read More »ऐतिहासिक नगरी पांगणा में मौसम ने फिर बदली करवट,हुयी बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश। ऐतिहासिक नगरी पांगणा में इस सर्द मौसम मे तीसरी बार बर्फबारी हुई। प्रातःकाल से रूक-रूक कर बर्फबारी का क्रम जारी है।पांगणा के चारो तरफ बर्फ ही बर्फ फैली है। बर्फ के गिरते फाहों का नजारा
ऐसा आभास दिलाता है
मानों आसमान से चांदी बरस रहा हो।
धरती आभरण और आभूषणों का
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने पिया कीटनाशक, जिला अस्पताल रेफर
ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के अलीनगर असकरनपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने कीटनाशक पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।देर शाम गांव निवासी उमेश कुमार 35 वर्ष ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर में रखा कीटनाशक पी लिया
Read More »सहन की जमीन को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने महिला के साथ की मारपीट
ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के मियांपुर गांव में सहन की जमीन को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने महिला की पिटाई कर दी। पीड़िता ने कोतवाली में मामले की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। गांव निवासी रामप्रकाश का पड़ोसियों से सहन की जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। शुक्रवार की सुबह इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी।इसी दौरान आरोप है कि पड़ोसियों ने रामप्रकाश की पत्नी उषा देवी को मारपीट कर घायल कर दिया।
Read More »परंपरागत भारतीय संगीत की परंपराओं को संरक्षित और सुरक्षित करना ज़रूरी
संगीत में मानवीय काया को निरोगी रखने की अपार संभावनाएं – भारतीय परंपरागत संगीत को विलुप्त से बचाने की ज़रूरत – एड किशन भावनानी
वैश्विक स्तरपर सदियों पुरानी भारतीय परंपरागत संगीत की चाहत और प्रतिष्ठा आज भी अनेक देशों में कायम है और उसे देखने, उसका अध्ययन करने, अनेक सैलानी भारत यात्रा करते हैं। हमने कई बार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और टीवी चैनलों पर देखे होंगे कि विदेशी सैलानी अनेक प्रदेशों में वहां के पारंपरिक संगीत पर नाचते झूमते हैं और बहुत खुश, संतुष्ट नज़र आते हैं। यह देखकर हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है और हम गौरवविंत होते हैं कि हम भारत देश के नागरिक हैं!!!