Saturday, November 30, 2024
Breaking News

खाद्य सुरक्षा टीम की छापेमारी, दूध, खोया और पनीर का सैंपिल भरे

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। रविवार सुबह खाद्य सुरक्षा टीम ने नगर में छापेमारी की। इस दौरान तीन दूधियों के सैंपिल भरे वहीं एक डेरी से खोया और पनीर का सैंपल लिया गया। टीम की कार्यवाही से नगर के दूधिया और डेयरी संचालकों में खलबली मच गई। टीम ने सभी के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिये हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार शंखवार के नेतृत्व में रविभान और अनिल कुमार ने कर्मचारियों के साथ छापेमार कारवाई की। सर्वप्रथम एटा रोड पर एफसीआई गोदाम के समीप तीन दूधियों को रोका और उनका दूध चेक किया।

Read More »

लोडर वाहन डिबाइडर से टकराकर पलटा, सात मजदूर घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बारात चढ़ाकर लौट रहे मजदूरों से भरा लोडर वाहन अनियंत्रित होकर डिबाइडर से टकराकर पलट गया। जिससे उसमें सवार सात मजदूर घायल हो गये। सभी घायलों को एंबूलेंस से अस्पताल लाया गया। जहाॅ डाक्टरो नंे प्राथमिक उपचार के बाद सभी को फिरोजाबाद रैफर दिया।
रामगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला अजमेरी गेट और तकिया निवासी सभी मजदूर बारात चढ़वाने के लिए फिरोजाबाद से सिरसागंज क्षेत्र में गए हुए थे। बारात चढ़ा कर देर रात्री में सभी मजदूर लोडर वाहन में बैठकर फिरोजाबाद जा रहे थे, तभी धातरी के समीप चालक को झपकी आने से लोडर वाहन डिबाइडर पर चढ़ कर अनियंत्रित हो गया और पलट गया।

Read More »

बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा सैलाब

एलएन बघेल बसपा में हुए शामिल हुआ सम्मान
बसपा में सभी धर्म जाति के लोगो का होता है सम्मान- मुन्कादअली राष्ट्रीय महासचिव
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर के पालीवाल हाॅल में बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज्य संासद मुन्कार अली हेमंन्त यादव प्रतापसिंह बघेल प्रदेश महासचिव ने आगामी चुनाव के सम्बन्धित रूप रेखा तैयार करने के लिए बसपा सिपाहियों को तैयार रहने के निर्देश दिये।

Read More »

जिला अस्पताल में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के महिला अस्पताल स्थित सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव लोगो को दिखायी दिया। जिसको देखने वालों की भीड लग गयी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना उत्तर क्षेत्र महिला अस्पताल के समीप सड़क के किनारे लगभग 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव लोगो को दिखायी दिया। जिसको देखने वालों की भीड लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी जिला अस्पताल चैकी के लोगो को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह में रखवाया। पुलिस की माने तो व्यक्ति की मौत संभवतः भीषण गर्मी में शराब का सेवन करने से प्रतीत हो रही है। वास्तविक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही हो सकेगी।

Read More »

शादी से पहले ही तेजाब डाल बिगाड़ा दूल्हे का चेहरा

बीती देर रात थाना मक्खनपुर क्षेत्र चमरौली का मामला
एसओ सुजात हुसैन ने तहरीर पर की कार्यवाही-एक अज्ञात सहित तीन नामजद
कल जानी है बारात-आरोप-पुरानी रंजिश के चलते शादी नहीं होने देना चाहते थे विपक्षी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मक्खनपुर क्षेत्र चमरौली में बीती देर रात शादी से पहले ही एक दूल्हे का तीन चार लोगों ने तेजाब फेंक चेहरा बिगाड़ दिया। परिजन पहले आनन-फानन में जिला अस्पताल लाये, यहां से उसे आगरा भेजा गया। आगरा से आज दोपहर उपचार के बाद घर आ सका। परिजनों की तहरीर पर एसओ मक्खनपुर ने एक अज्ञात सहित तीन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जिनका पता लगाया जा रहा है।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र चमरौली निवासी 23 वर्षीय ब्रजेश अपने दो भाइयों विपनेश और सुकेश से छोटा है। जिसमें विपनेश सबसे बड़ा है। काफी समय बाद सबसे छोटे भाई ब्रजेश की शादी सिरसागंज के अकबरपुर में तय हुयी।

Read More »

जारी है कांग्रेस का पोल खोलो अभियान….

अरांव ब्लाॅक में हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन-भरी हुंकार
अदूरदर्शी नीतियों ने तोड़ी जनता की कमर-हरीशंकर तिवारी
भाजपा के सारे वायदे होते जा रहे झूठे साबित-ओमनारायण कुशवाह
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। इन दिनों जिले में कांग्रेस का पोल खोलो अभियान चल रहा है। अलग-अलग विधानसभाओं के ब्लाॅक क्षेत्रों में भाजपा सरकार की पोल कांग्रेस नेताओं द्वारा खोली जा रही है। इसी क्रम में सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र के अरांव ब्लाॅक में पोल खोलो अभियान कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन अरांव ब्लाॅक प्रभारी ओमनारायण कुशवाहा और अरांव ब्लाॅक अध्यक्ष अविनाश बघेल के नेतृत्व में हुआ। जिसमें प्रमुख रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बाबूराम निशंक संग काफी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुये।

Read More »

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत फूल मालाओं के साथ किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी ग्रामीण के तत्वधान में जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद का स्वागत सपा ग्रामीण कार्यालय में फूल मालाओं के साथ भव स्वागत किया गया जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद का स्वागत फूल मालाओं के साथ पार्टी कार्यालय में किया गया स्वागत करने वालों में पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया, मुनेंद्र शुक्ला, विक्रम सिंह परिहार, उज्मा इकबाल सोलंकी, अबरार आलम खान, विजेता सक्सेना, राघवेंद्र बजाज मिंटू, प्रदीप यादव, धर्मेंद्र सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। वही समाजवादी पार्टी ग्रामीण कार्यालय में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद के स्वागत के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता घुसा आय और नारे बाजी करने लगे तब समाजवादी पार्टी ग्रामीण के कार्यकर्ताओं ने कहा यह तो नगर के कार्यकर्ता हैं यह हमारे कार्यक्रम को खराब कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव ने जैसे तैसे स्थिति को संभाला और कार्यकर्ताओं को शांत कराया। इसी प्रकार सपा नगर कार्यालय में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत हुआ जिसमें सपा नगर अध्यक्ष के साथ वरुण मिश्रा, आशू खान, मिंटू यादव, मोहम्मद काशिफ, नंदलाल जायसवाल, संजय सिंह पटेल, अनवर मंसूरी, हाजी इकलाख अहमद बबलू, एडवोकेट वरुण मेहता, आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

परिवर्तन रोटी बैंक ने उर्सला अस्पताल में छोला कुल्चा का वितरण किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। परिवर्तन फोरम द्वारा लगभग डेढ़ वर्षों से चलाए जा रहे परिवर्तन रोटी बैंक में आज सिविल लाइन्स निवासी डॉक्टर मनीष राठी एवं उनकी पत्नी डॉली राठी द्वारा अपने पिता की पुण्य तिथि पर उर्सला अस्पताल में छोला कुल्चा का वितरण किया गया। परिवर्तन के अनूप कुमार द्विवेदी, एडवोकेट ने बताया कि परिवर्तन रोटी बैंक द्वारा प्रतिदिन कार्डियोलॉजी व उर्सला अस्पताल में 250 व्यक्तियों को भोजन बांटा जाता है और शहर के नागरिक इसके माध्यम से अपने परिवार के जन्मदिन, पुण्यतिथि, विवाह की वर्षगांठ आदि अपने परिवार के सदस्यों के साथ बांटकर मानते हैं। अस्पताल में दूर दूर से आये मरीजों व तीमारदारों के लिए यह रोटी बैंक बहुत राहत प्रदान करता है। आज के कार्यक्रम में देवेंद्र पारिख, गगन गुप्ता, डेनिश कमाल, कर्नल एस एम पांडेय, एस के गुप्त, ब्रजेन्द्र पांडेय, आशीष, पिंकी, नविता, कुमकुम, तबस्सुम आदि उपस्थित थे

Read More »

अपना दल कानपुर नगर इकाई ने बनारस में होने वाली रैली को लेकर रूपरेखा तैयार की

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। रविवार को श्याम नगर स्थित मंगला विहार में अपना दल कानपुर नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने 2 जुलाई को बनारस में होने वाली रैली को लेकर एक बैठक कर रूपरेखा तैयार की। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता हीरा लाल राठौरिया और संचालन नगर अध्यक्ष अकील अहमद खान ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामसिंह राजपूत ने कहा कि अब जनता जान चुकी है कि कौन सही है और कौन गलत इस सरकार की कार्यप्रणाली से जनता ऊब चुकी है केवल झूठे वादे कर जनता के साथ वादाखिलाफी की है। कोई भी वादा इनका आज तक पूरा नहीं हुआ इसलिए जनता समझदार है और वह जानती है कि उसे क्या करना चाहिए। बताया कि अपना दल 2019 के चुनाव समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और इस सरकार के द्वारा जनता के साथ किये गए छलावे का पर्दाफाश करेंगे। साथ ही कहा कि बनारस में होने वाली रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और अन्य दलों के पदाधिकारी भी शामिल होंगे अपना दल के कानपुर नगर के सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता रैली में शामिल होंगे। आज यहां कार्यालय में रैली को लेकर बैठक की गई है कि किस तरह से रैली को सफल बनाएंगे और रैली की रूप रेखा तैयार कर रणनीति भी तैयार कर ली गयी है।
बैठक में जयशंकर कसेरा, विकास राजपूत, अमर सिंह, महेश कुमार, रवि राजपूत समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

विकास गुप्ता के शानदार शतक से घाटमपुर टीम 1 विकेट से जीती

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित बीआरसी कार्यालय मैदान में आज का मैच आर एस डी डी क्रिकेट अकादमी व घाटमपुर इलेविन के बीच खेला गया। जिसमें आर एस डी डी क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 216 रन बनाए जिसमें अविनाश शुक्ला ने 34 ऋषभ ने 29 उदित ने 26 व अजय ने 24 रनों का योगदान दिया। फिरोज ने तीन, आदित्य साहिल ने दो-दो विकेट प्राप्त किए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी घाटमपुर इलेवन टीम ने यह लक्ष्य एक विकेट शेष रहते प्राप्त कर लिया। जिसमें विकास गुप्ता 101 त्नद ऋषि 28 रनों का विशेष योगदान रहा शशिकांत ने 3 विकेट प्राप्त किए आज के मैच में मुख्य रूप से भूप किशोर विश्वकर्मा, परवेज अहमद जॉनी भाई राजेश भारती आदि निर्णायक रेफरी की भूमिका में रहे।

Read More »