Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लोडर वाहन डिबाइडर से टकराकर पलटा, सात मजदूर घायल

लोडर वाहन डिबाइडर से टकराकर पलटा, सात मजदूर घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बारात चढ़ाकर लौट रहे मजदूरों से भरा लोडर वाहन अनियंत्रित होकर डिबाइडर से टकराकर पलट गया। जिससे उसमें सवार सात मजदूर घायल हो गये। सभी घायलों को एंबूलेंस से अस्पताल लाया गया। जहाॅ डाक्टरो नंे प्राथमिक उपचार के बाद सभी को फिरोजाबाद रैफर दिया।
रामगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला अजमेरी गेट और तकिया निवासी सभी मजदूर बारात चढ़वाने के लिए फिरोजाबाद से सिरसागंज क्षेत्र में गए हुए थे। बारात चढ़ा कर देर रात्री में सभी मजदूर लोडर वाहन में बैठकर फिरोजाबाद जा रहे थे, तभी धातरी के समीप चालक को झपकी आने से लोडर वाहन डिबाइडर पर चढ़ कर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। वाहन के पलटते ही उसमें सवार मजदूरों में चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि पीछे कोई वाहन नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी एंबूलेंस से संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया। जहाॅ से डाक्टरों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद फिरोजाबाद रैफर कर दिया। हादसे में घायल मजदूरों में अकीर (२०) पुत्र पप्पू, जाहिद (१५) पुत्र शैयद, शम्मी (२१) पुत्र कमरुद्दीन, दिलशाद (१५) पुत्र बाबा निवासी अजमेरी गेट फिरोजाबाद और कन्हैया (४०) पुत्र अंतराम, निवासी नाला, दिलशाद (२२) पुत्र बाबुद्दीन और शहनवाज (१८) पुत्र रामजानी निवासी तकिया हैं।