Monday, November 18, 2024
Breaking News

चुनौतियों का श्रृंगार 

रामजानकी को भी भगवान ने विरासत में चुनौतियों के श्रृंगार से सुशोभित किया। जन्म के पश्चात् उसे कई प्रकार की शारीरिक बीमारियों ने घेर रखा था। कहते है लड़की की सुंदरता थोड़ी ठीक-ठाक होनी चाहिए, पर भगवान ने शायद सृजन के समय इस ओर ध्यान ही नहीं दिया। अनेकों दाग-धब्बे चेहरे को कांतिहीन करने में लगे थे, पर रामजानकी अपनी माँ की दुलारी थी। माँ के स्नेह और प्रेम में रामजानकी को कहीं भी थोड़ी से भी न्यूनता परिलक्षित नहीं हुई, इसके विपरीत पिता का रवैय्या सोच से भी परे था। पिता आशिक मिजाज वाले व्यक्ति थे। पत्नी की सुंदरता तो उन्हें शुरू से ही प्रिय नहीं थी तो फिर बेटी तो उन्हें बोझ का ही भद्दा स्वरूप लगती थी।

Read More »

‘अपना घर आश्रम’ निराश्रितों के लिए अनुपम स्थान: अभिमन्यु गुप्ता

बागपत, जन सामना संवाददाता। जनपद के अमीनगर सराय स्थित “अपना घर आश्रम” में स्वर्गीय श्रीमती वीना आर्य धर्मपत्नी स्वर्गीय देवेंद्र आर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके सुपुत्र गौरव आर्य एवं तरुण आर्य ने परिवार सहित अपना घर आश्रम अमीनगर सराय में जाकर वहां के निवास करने वाले निराश्रित प्रभुजी को भोजन कराया और मिष्ठान वितरित किया। उन्होंने जलपान व दोपहर शाम के भोजन की व्यवस्था की। इस अवसर पर अभिमन्यु गुप्ता ने उनके स्वास्थ्य के बारे में प्रबंधक स्टाफ से जानकारी ली और व्यवस्थाओं की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, अपना घर आश्रम निराश्रित बंधुओं के लिए अनुपम स्थान है। यहां पर इनकी सेवा करके आत्मिक सुख की अनुभूति होती है। इस अवसर पर अपना घर आश्रम के सचिव दिनेश जैन ने परिवार का आभार व्यक्त किया और पूरे दिन के भोजन की व्यवस्था के लिए साधुवाद दिया।

 

Read More »

वाराणसी प्रधान डाकघर और कैण्ट प्रधान डाकघर में पार्सल पैकेजिंग यूनिट का शुभारम्भ

⇒सुविधाः प्रधान डाकघर में पार्सलों की पैकिंग हेतु विशेष बॉक्स, अब घर से पार्सल पैक कर लाने की जरूरत नहीं
⇒डाक विभाग की नई पार्सल पैकेजिंग पालिसी में ग्राहक सुविधाओं को लेकर तमाम नवाचार – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
वाराणसी। डाक विभाग का पत्र और पार्सल से पुराना नाता है। ई-कॉमर्स के बढ़ते चलन से पार्सल व्यवसाय के क्षेत्र में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में डाक विभाग ने पार्सल को एक अलग उत्पाद के रूप में चिन्हित करते हुए तमाम नए आयामों को जोड़ा है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने प्रवर डाक अधीक्षक श्री राजन और डाक अधीक्षक पीसी तिवारी के साथ पार्सलों के सुरक्षित पारवहन के क्रम में पार्सलों की पैकिंग हेतु वाराणसी कैंट स्थित प्रधान डाकघर और विशेश्वरगंज स्थित वाराणसी प्रधान डाकघर में पार्सल पैकेजिंग यूनिट का शुभारंभ किया। इस हेतु 1, 2, 5 व 15 किलोग्राम साइज के बॉक्सेस उपलब्ध कराये गए हैं, जिनका मूल्य क्रमशः 30, 45, 75 व 150 रुपये निर्धारित है। उक्त मूल्य में पैकिंग का सेवा शुल्क भी शामिल है।

Read More »

बागपत व धर्मनगरी बड़ौत का रहा है धार्मिक गतिविधियों से गहरा नाता

⇒1931 में आचार्य शांति सागर महाराज और 1965 में आचार्य विद्यानंद महाराज पर हेलीकाप्टर से हुई थी पुष्प वर्षा
⇒ बड़ागांव का त्रिलोक तीर्थ धाम बना हुआ है श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र
बागपत, विश्व बंधु शास्त्री। उत्तर प्रदेश में बागपत की धर्म नगरी बड़ौत समेत पूरे जनपद में बुधवार यानी आज से शुरू हो रहे दशलक्षण पर्व को लेकर जैन श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। जनपद में जैन श्रद्धालु बड़े ही उत्साह के साथ दशलक्षण पर्व को मनाते है। नगरों को तोरण द्वारो से सजाया जाता है।
दरअसल, बागपत की धर्मनगरी बड़ौत का धार्मिक गतिविधियों से वर्षों से गहरा नाता रहा है। यहां पर देश के प्रसिद्ध सुधर्माचार्य के सानिध्य में चातुर्मास व पंचकल्याणक हो चुके हैं। इतना ही नहीं यहाँ जैन धर्म के 13वे तीर्थंकर मल्लिका भगवान का 17 बार समोशरण हो चुका है।
चातुर्मास और पंचकल्याणक में देश के वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्यप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल सूरजभान तक भी शामिल हो चुके है। बड़ागांव के त्रिलोक तीर्थ धाम के पंचकल्याणक महोत्सव में राजनीतिक क्षेत्र की तमाम हस्तियां भाग ले चुकी है।
दिगंबर जैन प्रमागम मंदिर कमेटी बड़ौत के अध्यक्ष विनोद कुमार जैन एडवोकेट ने बताया कि जनपद में कमोबेश एक सौ जैन मंदिर है। ये मंदिर जनपद के बरनावा, बड़ागांव, बिनौली, टीकरी, सरूरपुर, बावली, कोताना, बागपत, दोघट, अमीनगर सराय, खेकड़ा, दाहा, अग्रवाल मंडी टटीरी, किशनपुर बराल, मलकपुर, बड़ौली आदि गांवों व कस्बो में स्थित है। अकेले धर्मनगरी के रूप में पहचान बनाने वाले बड़ौत में ही जैन धर्म से जुड़े 11 मंदिर हैं। जिसमें बड़ा जैन मंदिर, दिगंबर जैन मंदिर, गुराना रोड, दिगंबर जैन मंदिर पारस बिहार, साधुवृति आश्रम दिगंबर जैन मंदिर दिल्ली रोड, दिगंबर जैन अतिथि भवन मंदिर, अजितनाथ दिगंबर जैन मंदिर, शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कैनाल रोड, महावीर स्वामी दिगंबर जैन प्रमागम मंदिर व श्वेतांबर मंदिर आदि शामिल हैं। यहां पर जैन श्रद्धालु नियमित पूजा अर्चना करते हैं।

Read More »

जिला अधिकारी ने फैक्ट्री मालिकों की कठिनाइयों को समझा

कालपीः विष्णु वल्लभ चंसोलिया। जनपद जालौन की जिला अधिकारी चांदनी सिंह ने इंडस्ट्री एरिया कालपी में आकर फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया तथा ओडीओपी में चयनित हस्त निर्मित कागज कैसे बनता है उसको विनीत गुप्ता की फैक्ट्री में जाकर बहुत ही बारीकी से पूरे प्रोसेस को समझा तथा कठिनाइयों को भी समझा।
इंडस्ट्री एरिया बने पार्क में वृक्षारोपण करते हुए कहा कि इस पार्क को बहुत ही अच्छा एवं सुंदर बनाना है जिससे पूरे जनपद के लोग इसको आ कर देखें।
हाथ कागज उद्यमियों की महत्वपूर्ण बैठक इंडस्ट्री एरिया कालपी में बने प्रशासनिक कक्ष में हुई जिसमें जिला अधिकारी ने एक स्वर से उठी विद्युत समस्याओं की पीड़ा देखकर डीएम ने मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड 2 तथा सहायक अभियंता विद्युत वितरण खंड को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि हाथ कागज उद्यमी का उत्पीड़न मैं कतई बर्दाश्त नहीं करूंगी क्योंकि यह लोग जहां एक और हजारों बेरोजगारों को नौकरी देते हैं। वहीं दूसरी ओर सरकार को सेल टैक्स भी देते हैं इसलिए इनके साथ चोर डाकू जैसा व्यवहार मत किया जाए ना ही किसी का कनेक्शन बिना मेरी अनुमति के काटा जाए। उत्तर प्रदेश हाथ का कागज निर्माता समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि कालपी में मौजूद सहायक अभियंता की तानाशाही पूर्ण रवैया तथा हर घंटे में बिजली सेटडाउन लेना 1 घंटे में आठ आठ बार बिजली जाना तथा उद्यमियों की बात न सुनना जैसी शिकायतें जिला अधिकारी महोदय को बताई जिलाधिकारी ने विद्युत अधिकारियों से कहा कि अब ऐसी शिकायतें मैं बर्दाश्त नहीं करूंगी।

Read More »

छात्र संसद से संसदीय प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे विद्यार्थीः प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल

वर्धा। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में छात्र संसद का उद्घाटन वर्धा के सांसद रामदास तड़स के द्वारा मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल ने कहा कि छात्र संसद के माध्‍यम से विद्यार्थी संसदीय प्रक्रिया से अवगत हो सकेंगे। विश्‍वविद्यालय के कस्‍तूरबा सभागार में छात्र संसद का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मंच पर प्रतिकुलपति द्वय प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्‍ल, प्रो. चंद्रकांत रागीट, छात्र संसद के संयोजक डॉ. सूर्य प्रकाश पाण्‍डेय उपस्थित थे।
इस अवसर पर सांसद तड़स ने संसद की कार्यप्रणाली की जानकारी दी और विश्‍वास जताया कि छात्र संसद के माध्‍यम से विद्यार्थियों को भविष्‍य में सांसद और विधायक आदि बनने का मौका मिल सकेगा। उन्‍होंने घोषणा की कि छात्र संसद के माध्‍यम से हिंदी विश्‍वविद्यालय से चुने जाने वाले पांच विद्यार्थियों को स्‍वयं की ओर से हवाई जहाज से दिल्‍ली लेकर जाएंगे और प्रधानमंत्री समेत अन्‍य केंद्रीय मंत्रियों से भेंट कराएंगे। छात्रों को संसदीय कार्य प्रणाली की नजदीक से जानकारी हो इस दृष्टि से संसद के दोनों सदनों में भी लेकर जाएंगे।

Read More »

हिंदुत्‍व एक जीवन पद्धति हैः प्रो. सुषमा यादव

वर्धा (Jan Saamna Desk) । महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय के दर्शन एवं संस्कृति विभाग की ओर से भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित ‘हिंदुत्‍व: वैचारिक वि-औपनिवेशीकरण का दर्शन’ विषय पर सोमवार को समिश्र पद्धति से आयोजित विशिष्‍ट व्‍याख्‍यानमाला में विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग की सदस्‍य एवं बीपीएस महिला विश्‍वविद्यालय, सोनीपत की पूर्व कुलपति प्रो. सुषमा यादव ने कहा कि हिंदुत्‍व एक जीवन पद्धति है। इसका चिंतन-दर्शन विशाल और उदार है। हिंदुत्‍व के वि-औपनिवेशीकरण के लिए हिंदू जीवन पद्धति को भारतीय दृष्टि से परिभाषित करना होगा।
महादेवी वर्मा सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्‍यक्षता विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल ने की।

Read More »

क्या भ्रष्टाचार अब रुक जायेगा?

रविवार को नोएडा स्थित ट्विन टावर माननीस सर्वाेच्च न्यायालय के आदेश पर ध्वस्त कर दिये गए। अब इन बहुमंजिला इमारतों की जगह मलबा ही बचा है। लेकिन इसी बीच एक सवाल अवश्य उठता है कि क्या भ्रष्टाचार अब रुक जायेगा ? देश की जड़ तक में समा चुका भ्रष्टाचार क्या अब नहीं किया जायेगा? सवाल यह भी उठता है कि जिस देश में संसाधनों की कमी है, क्या ऐसे में इन टावरों का अधिगृहण कर मूलभूत सुविधाओं के लिए नहीं किया जा सकता था?
इन टावरों को एपेक्स और सेयेन नामक सुपरटेक बिल्डर ने बनाया था। इस दौरान आरोप लगे कि टावरों को बनाने में नियमों का उल्लंघन किया गया। बताते चलें कि ये देश में गिराई जाने वाली सबसे बड़ी बहुमंजिला इमारतें थीं और भारतीय राजधानी में स्थित सबसे ऊंचे कुतुब मीनार से भी ऊंचीं थीं। हालांकि ये टावर यूं ही नहीं ध्वस्त कर दिये गये इनको गिराने का फ़ैसला क़ानूनी लड़ाई जो कई वर्षों तक चली, उसके बाद लिया गया था। यह लड़़ाई इलाहाबाद उच्च न्यायालय से शुरू हुई थी और माननीय सुप्रीम कोर्ट में खत्म हुई।
अतीत पर अगर नजर डालें तो इन टावरों के निर्माण की कहानी वर्ष 2004 से शुरू होती है। न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने औद्योगिक शहर बनाने की योजना के तहत एक आवासीय क्षेत्र बनाने के लिए सुपरटेक नामक कंपनी को यह जगह आवंटित की थी। वर्ष 2005 में, नोएडा बिल्डिंग कोड, दिशा निर्देश 1986 के अनुसार सुपरटेक ने प्रत्येक 10 मंजिल वाले 14 फ्लैटों की योजना तैयार की। न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 10 मंजिलों वाले 14 अपार्टमेंट भवनों के निर्माण की अनुमति दी, साथ ही यह भी प्रतिबंध लगाया गया था कि ऊंचाई 37 मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए और इस साइट पर 14 अपार्टमेंट और एक वाणिज्यिक परिसर के साथ एक गार्डन विकसित किया जाना था। वर्ष 2006 में कंपनी को निर्माण के लिए पुरानी शर्तों पर अतिरिक्त ज़मीन दी गई। सुपरटेक ने नई योजना बनाई। इसमें बिना गार्डन के दो और 10 मंजिल भवन बनाए जाने थे। अंत में वर्ष 2009 में 40 मंजिलों के साथ दो अपार्टमेंट टावर बनाने के लिए अंतिम योजना तैयार की गई। इस दौरान वर्ष 2011 में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई। याचिका में आरोप लगाया गया कि इन टावरों के निर्माण के दौरान उत्तर प्रदेश अपार्टमेंट मालिक अधिनियम, 2010 का उल्लंघन किया गया है। इसके मुताबिक केवल 16 मीटर की दूरी पर स्थित दो टावरों ने कानून का उल्लंघन किया था। साथ ही कहा गया कि इन टावरों को बगीचे के लिए आवंटित भूमि पर अवैध रूप से खड़ा किया गया।

Read More »

बागपत में पनप रही अवैध कालोनियों पर चला बुलडोजर

बागपतः विश्व बंधु शास्त्री। उत्तर प्रदेश के बागपत में कुकुरमुत्तों की तरह उग रही अवैध कालोनियों पर जिला प्रशासन की नजर टेढ़ी हो गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के बड़ौत नगर में कई अवैध कालोनियों पर बुलडोजर चलाकर उनका ध्वस्तीकरण कर दिया।
दरअसल, जिलाधिकारी राज कमल यादव का सख्त निर्देश है कि जनपद में कोई भी अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कॉलोनी, अस्पताल, मकान, पेट्रोल पंप आदि के लिए भी नक्शा पास कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि बिना नक्शा पास कराए जनपद में कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जायेगा। मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देशन में बागपत बड़ौत खेकड़ा विकास प्राधिकरण की ओर से बड़ी कार्यवाही की गई है, जिसमें दीपक सैनी द्वारा सराय रोड बड़ौत रेलवे क्रॉसिंग के पास विकास प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत ना कराते हुए अवैध कॉलोनी काटी गई थी जिन्हें पूर्व में भी नक्शा पास कराए जाने के लिए प्राधिकरण द्वारा नोटिस दिया गया था, जिसके बावजूद भी कॉलोनी में अवैध निर्माण हो रहा था।

Read More »

किसानों की प्रगति एवं उन्नति में मील का पत्थर साबित होगी हाई टेक नर्सरी – उद्यान मंत्री

रायबरेली। प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने जनपद में बछरावां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गूढ़ा में हाट पेठ तथा राजकीय औद्योगिक क्षेत्र शिवगढ़ (निकट बस स्टॉप शिवगढ़) में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल (हाईटेक नर्सरी) का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उद्यान मंत्री ने कंपोजिट विद्यालय (प्राथमिक स्तर) गूढ़ा तथा मिनी सचिवालय ग्राम पंचायत गूढ़ा का उद्घाटन भी किया।इस हाईटेक वेजीटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई (हाईटेक नर्सरी) का 01 हे0 क्षेत्रफल में 1.04 करोड़ की लागत से निर्मित होने के उपरान्त जनपद के लिए एक वर्ष में लगभग 20 लाख शाकभाजी के रोगरहित, स्वस्थ एवं गुणवत्तायुक्त पौध तैयार किये जायेगें। जिससे हर मौसम में सब्जियों के साथ स्वस्थ पौधे आसानी से उपलब्ध होंगे। यह पौधे कृषकों को उद्यान विभाग द्वारा विभागीय दर पर उपलब्ध कराये जायेगें।

Read More »