शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। सैनिक समाज सेवा संगठन का होली मिलन समारोह आवास विकास सेक्टर नंबर दो स्थित मेजर रामवीर सिंह ग्रुप ऑफ एजूकेशन के सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान पूर्व सैनिकों, सभ्रांत नागरिकों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं। वहीं ढोलक की थाप पर होली के गीतों का सभी ने आनंद लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ईसीएसएच कमांडर विजेंद्र सिंह यादव ने फीता काट कर किया। जिसमें आए हुए सभी अतिथियों ने एक दूसरे को रंग, गुलाल, लगा कर ढोल मजीरों के साथ होली गाकर समारोह में चार चांद लगा दिये। इसके बाद सभी भूतपूर्व सैनिक, पत्रकार, सभासद एवं सभी लोगों का पीत वस्त्र पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर भारतीय सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयसिंह यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजमोहन, राष्ट्रीय महासचिव राजेश कुमार यादव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन कुमार, मंडल अध्यक्ष रविंद्र फौजी, सचिव हवलदार प्रयागचंद्र यादव, उपाध्यक्ष सूबेदार दलवीर सिंह, कोषाध्यक्ष हवलदार ध्रुवजीत, मीडिया प्रभारी एसआई मुरारीलाल व संरक्षक ई. रामब्रेश यादव प्रबंधक मेजर रामवीर सिंह ग्रुप ऑफ एजूकेशन के साथ विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
सुनीता केजरीवाल से मिलने पहुंची हेमंत सोरोन की पत्नी कल्पना सोरेन
राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के उनके पूर्व समकक्ष हेमंत सोरेन की पत्नी ने आज दिल्ली में मुलाकात की। राजनीतिक हलकों में यह कयास लगाये जा रहे हैं कि क्या पूर्व इंकम टैक्स कमिश्नर सुनीता केजरीवाल शीर्ष पद संभाल सकती हैं।
कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल ने कैमरे पर एक-दूसरे को गले लगाया और बधाई दी। उनकी इस मुलाकात को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) विपक्ष को कमजोर करने के लिए केंद्र द्वारा जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा गया।
इन महिलाओँ ने कहा -अरविंद केजरीवाल जी और हेमंत सोरेन जी की गिरफ़्तारी के बज़्ज़ुद अपने-अपने राज्य की जनता के साथ मजबूती से खड़ी हैं और लड़ाई लड़ रही हैं।
सुनीता केजरीवाल और उनके परिवार के प्रति अपना समर्थन दिखाते हुए कल्पना सोरेन ने अपने पति की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा कि जो घटना झारखंड में हुई वही घटना दिल्ली में भी हुई है।
कल्पना सोरेन ने दिल्ली पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा-मेरे पति हेमंत सोरेन जी को गिरफ्तार करने के बाद अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरा झारखंड सुनीता केजरीवाल जी के साथ खड़ा है।
होली मिलन समारोह में बुद्धिजीवी किए गए सम्मानित
मथुराः जन सामना संवाददाता। सर्वाेदय ब्राह्मण विकास संस्थान एवं ब्रह्मज पर होली मिलन समारोह रामनरेश गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सर्वप्रथम भगवान परशुराम महामना मदन मोहन मालवीय महंत परमेश्वर दास आचार्य के चित्रपट पर डॉक्टर देवेंद्र शर्मा अध्यक्ष बाल आयोग समाजसेवी भाजपा नेता एसके शर्मा संस्थान अध्यक्ष पंडित सोहनलाल शर्मा स्वागत अध्यक्ष पप्पू गौतम घनश्याम हरियाणा सचिव नारायण प्रसाद शर्मा महंत रमाकांत द्वारा संयुक्त रूप से माल्यार्पण किया गया शशांक पाठक एवं उनके सहयोगी जनों द्वारा स्वस्तिवाचन गणेश वंदना का कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ अतिथियों को पटका पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर ललित स्वामी पार्टी द्वारा श्री राधा कृष्ण के स्वरूपों द्वारा बृज वंदना प्रस्तुत की गई।
Read More »मथुरा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष को दिन भर रखा नजरबंद
♦ आयकर विभाग की कार्यवाही के विरोध में किया था प्रदर्शन का ऐलान
मथुरा: जन सामना संवाददाता। शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा कांग्रेस के खाते आयकर विभाग के द्वारा चुनाव से ठीक पहले सीज किए जाने के विरोध में प्रदर्शन का ऐलान किया गया था। आयकर विभाग के द्वारा कांग्रेस पार्टी पर की जा रही कार्यवाहियों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाना था। जिसकी भनक स्थानीय प्रशासन को लग गई और स्थानीय प्रशासन के द्वारा जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा को घर में ही हिरासत में ले लिया गया और नजर बंद कर दिया गया। जब इस बात की सूचना कार्यकर्ताओं को लगी तो किसान कांग्रेस के अध्यक्ष ठाकुर नरेश पाल सिंह जैसावत, जिला उपाध्यक्ष बृजेश कुमार शर्मा, बंटी सिद्दकी, राजेश सैनी, मुकेश सिसोदिया, दीपक शर्मा व अन्य कार्यकारिणी के सदस्य व कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे।
बॉक्सर बिजेंद्र सिंह की एंट्री से हाईप्रोफाइल हुई मथुरा लोकसभा सीट
♦ अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेंदर सिंह को कांग्रेस ने उतारा मैदान में
♦ भाजपा ने अभिनेत्री हेमा मालिनी, बसपा ने कमलकांत उपमन्यु को बनाया है प्रत्याशी
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। कान्हा की नगरी में चुनावी माहौल यकायक गर्मा गया है और चुनावी चकल्लस में गर्माहट सी आ गई है। इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता जोश में हैं। राजनीति के अखाड़े में बॉलीवुड और खेल जगत के ग्लैमर के बीच टक्कर ने कान्हा की नगरी में चुनावी दंगल को रोचक बना दिया है। लोकसभा सीट मथुरा वीवीआईपी हो गई है और प्रदेशभर की नजरें अब इस सीट पर हैं। शनिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर पार्टी के बडे नेताओं के साथ वार्ता का फोटो शेयर कर इस बात को जाहिर किया कि बॉक्सर बिजेन्द्र सिंह मथुरा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी होंगे। इसके बाद बिजेन्द्र सिंह के मथुरा से चुनाव लडने की बात ट्रेड करने लगी। सायं तक पार्टी नेताओं की तरफ से यह साफ कर दिया गया कि बॉक्सर बिजेन्द्र सिंह ही मथुरा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी होंगे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे से हुई मुलाकात के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने बताया कि बॉक्सर चौधरी विजेंद्र सिंह लोकसभा के लिए होंगे। विजेंद्र सिंह बेनीवाल जाट है।
परीक्षाफल देखकर मेधावी छात्रों के खिल उठे चेहरे
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। ऊंचाहार क्षेत्र की एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज परीक्षा फल वितरण का आयोजन किया गया। परीक्षा फल में अपनी सफलता के परिणामों को देखकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे। छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके सरस्वती वंदना के साथ शुरु किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने सभी अतिथियों का परिचय कराया। प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए वार्षिक परीक्षा उत्तीर्ण करने की बधाई दी और कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है , इसे अपने आत्मविश्वास,कड़ी मेहनत और समय की कीमत को एक अनुशासन में रहते हुए प्राप्त किया जा सकता है।वही बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन एनटीपीसी रूमा दे शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि आज का यह बड़ा अहम दिन है आपकी पूरे वर्ष भर की मेहनत का परिणाम आया है और इसी के साथ आपको अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना है। साथ ही मुख्य अतिथियों ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार भी किए।
कहानी: दुआओं का असर
विशाल ने अपनी बेटे कार्तिक के जन्मदिन पर अपने सभी रिश्तेदारों को आमंत्रित किया हुआ था। सभी उसके शानो शौकत देखकर हैरान थी कि कैसे इतना सब कुछ उसने हासिल किया । कुछ लोगों ने उसकी पत्नी को ही उसकी तरक्की का श्रेय देते हुए कहां की यह सब उसे उसकी पत्नी के प्रेम, परिश्रम और विश्वास की बदौलत ही मिला है। कुछ ने कहा कि विशाल तुम बहुत भाग्यशाली हो जो तुम्हें इतनी अच्छी पत्नी मिली जिसने तुम्हारी अधूरी पढ़ाई को पूरा करने हेतु इतना प्रेरित किया और हर कदम तुम्हारा इतना साथ दिया जिसके बदौलत तुम आज बैंक के मैनेजर बन गए हो। पर विशाल ने इसके जवाब में कहा कि इसका पूरा श्रेय हमारी माता जी को जाता है और ये उन्हीं के दुआओं का असर है कि मुझे प्रियंका जैसी नेक दिल पत्नी मिली जिसने मुझ जैसे पढ़ाई में इतने कमजोर इंसान को इतनी सफलता हासिल करने को प्रेरित किया।
व्हील चेयर पर बैठी शारदा देवी अपने बेटे की ये बातें सुनकर वहां उपस्थित मेहमानों के समक्ष अत्यंत हर्ष महसूस कर रही थीं।
शारदा देवी का विवाह खेलने खाने की उम्र में ही हो गया था। उन्हें तीन बेटे थे और बेटी एक भी नहीं थी कम उम्र मी मां बनने से तथा संयुक्त परिवार के जिम्मेदारियों को निभाते निभाते वह अक्सर बीमार रहने लगी थीं । वह अपने बहुत बड़े परिवार में इकलौती बहुत थीं।
जायंट्रस ग्रुप ऑफ महिला शक्ति ने जिला अस्पताल में लगाया रक्तदान शिविर
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जायंट्रस ग्रुप ऑफ महिला शक्ति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल में किया गया। जिसमें महिला शक्ति की सदस्यों एवं उनके परिवारीजनों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर ब्लड डोनेट किया। शिविर में लगभग 29 लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का शुभारम्भ प्रोजेक्ट कोर्डिनेटेर अनु बंसल ने रक्त दान कर किया। अध्यक्ष मधु गर्ग ने कहा कि रक्तदान करना एक पुनीत काम है। रक्त दान से हम किसी का जीवन तो बचाते ही है साथ-साथ ही अपने शरीर को भी स्वस्थ रखते है। मोनिका रानीवाला ने बताया कि महिला शक्ति की 25 सदस्यों ने रक्त दान किया। फेडरेशन ऑफीसर वर्तिका जैन ने रक्त दान करने से शरीर को होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी। सीएमएस डॉ नवीन जैन ने महिला शक्ति की पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया।
श्रीराम की शोभायात्रा के साथ होगा 20 दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारम्भ
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। हनुमान जयंती महोत्सव समिति के तत्वाधान में होली मिलन समारोह व समिति की वार्षिक बैठक बड़े हनुमान मंदिर के प्रांगण में मंदिर महंत जगजीवन राम मिश्र इंदु गुरू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में इंदु गुरू जी ने हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 17 अप्रैल से पांच मई तक होने वाले आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल दिन बुधवार को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से निकाली जायेगी। जो कि विभिन्न मार्गो से होकर हनुमान मंदिर पहुंचकर सम्पन्न होगी। जहॉ पर ध्वजारोहण के साथ हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 20 दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारम्भ होगा। 20 अप्रैल को हनुमान जी महाराज का भव्य फूल बंगला सजाया जायेगा।
होली मिलन समारोह में समाज के लोगों को किया सम्मानित
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। उ.प्र. ब्राहमण जागृति मंच द्वारा होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन झिंदल पार्क में किया गया। इस दौरान समाज के लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद वक्ताओं ने होली के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही ब्राहमण समाज को एकजुट रहने का आव्हान किया। वहीं एक-दूसरे को चंदन का टीका लगाकर व गले मिलकर होली की बधाई दी।