Saturday, November 30, 2024
Breaking News

सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता कार्यशाला का किया आयोजन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय कानपुर के तत्वावधान में शुक्रवार को 17 यूपी कन्या वाहिनी एनसीसी द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 208 के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से सपोर्ट फाउडेशन की अध्यक्ष ज्योति शुक्ला एवं सदस्य डॉ0 परवेज अख्तर के प्रयासों के फलस्वरुप सर्वाेच्य न्यायलय के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये सर्वाइकल कैंसर जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश सुशील कुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्रधिकरण द्वारा इस कार्यशाला को महिला सशक्तिकरण की दिशा में किया गया महत्वपूर्ण प्रयास बताया गया। उनके द्वारा बालिका कैडेटों के उत्साह की सराहना की गयी।
नित्या चावला सामाजिक कार्यकर्ता एवं विशेषज्ञ सर्वाइकल कैंसर जागरुकता अभियान द्वारा बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण उपचार एवं बचाव से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।

Read More »

शिव महापुराण कथा का किया गया वाचन

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। नगर के लाजपत भवन में परम पूज्य श्री सद्गुरु नाथ जी महाराज द्वारा शिव महापुराण कथा का वाचन किया गया। यह वाचन दो दिनों तक चला। परम पूज्य संत सद्गुरु नाथ जी महाराज मानव जगत को समर्पित सिद्ध एवं प्रेरणा दाता जो विश्व के एकमात्र वॉइस रीडर हैं तथा समाज कल्याण की दिशा में निरंतर सफल प्रयास कर रहे हैं।
आपको सब अपने दर्शक के नाम से जानते हैं। काशी विश्वविद्यालय एवं महर्षि महेश योगी विश्वविद्यालय से आचार्य एवं पीएचडी की उपाधि लेने के बाद मानवता कल्याण के लिए अनगिनत सिद्धियां हासिल करने वाले कर्मकांड, पूजा पाठ, भागवत, भजन , सत्संग एवं प्रवचन आदि में निपुणता रखने वाले आचार्य का मानना है कि आप अपनी समस्याओं के स्वयं जन्मदाता हैं एवं आप ही अपने भाग्य विधाता है।

Read More »

विशाल जागरण का किया आयोजन

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। हर्ष नगर में माता के विशाल जागरण का आयोजन मुरारी लाल अग्रवाल तथा क्षेत्रीय जनता के सहयोग से सम्पन्न हुआ। मंदिरों के साथ-साथ पांडालों में भी मां की स्वरूप का विधिवत पूजन किया गया। मां दुर्गा के पांडाल में मां का विशेष पूजन क्षेत्रवासियों के निवेदन पर आयोजित किया गया। जिसका पूजन विधि विधान पूर्वक मुरारी लाल अग्रवाल और कल्याणपुर विधानसभा से पूर्व विधायक सतीश निगम द्वारा किया गया। जागरण में आए हुए भक्तों को प्रसाद वितरण मुरारी लाल अग्रवाल एवं सतीश निगम द्वारा किया गया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुरारी लाल अग्रवाल ने बताया कि 2 वर्ष लोगों ने करोना जैसी महामारी की त्रासदी को झेला है। उसके उपरांत स्थितियां ठीक होने पर इस वर्ष नवरात्रि एवं दशहरा के पावन पर्व को भी उल्लास के साथ मनाया गया। परंतु बारिश से पर्व में फीकापन सा रहा।

Read More »

एसपी ने गांधी व शास्त्री की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत महापुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण/श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा बताए गए तीन सिद्धांत स्वच्छता, सहिष्णुता, स्वावलंबन पर बल देते हुए आम जनमानस के साथ ही प्रत्येक पुलिसकर्मी को इसे आत्मसात करने हेतु कहा गया । उच्च स्तरीय स्वच्छता व्यक्ति को, समाज को और पर्यावरण को मजबूत करती है, सहिष्णुता समाज में समरसता और भाईचारा बनाए रखने में सहयोग करती है और निजी जीवन में स्वावलंबन व्यक्ति को हर विषम परिस्थिति में आत्मबल और आत्मविश्वास में वृद्धि करता है ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों और सफाई कर्मियों को कंबल वितरित किए गए तथा पुलिस कर्मियों को मिष्ठान वितरित कर उन्हें निष्ठा ईमानदारी और कर्मठता से कर्तव्यों का संपादन करने हेतु उत्साहवर्धन किया गया ।

Read More »

सत्य के आगे जीत है, सत्य को बनाएं जिन्दगी का आधारः माला श्रीवास्तव

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती 2 अक्टूबर के अवसर पर कलेक्ट्रेट के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने महात्मा गांधी के चित्र का अनावरण व चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस मौके पर जिलाधिकारी सहित अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 पूजा मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने गांधीजी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कोटि-कोटि नमन किया। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि महात्मागांधी दृढ़ व्यक्तित्व के व्यक्ति थे, असल में वह एक उत्तम आत्मा के स्वामी थे। वह साधारण कपड़े पहनते थे एवं सादा भोजन करते थे। वह केवल शब्दों पर नहीं बल्कि कार्य करने में विश्वास रखते थे। जिसका वह उपदेश देते थे उन बातों का अनुसरण भी करते थे। सादा जीवन व उच्च विचार अपनाकर आगे बढ़ें। उन्हें हर प्रकार के जातिवाद से नफरत थी। गांधी जी का जीवन दर्शन, समग्रता और समता का जीवन दर्शन है जिसे अपने जीवन में दृढ़ इच्छा शक्ति और संकल्प के साथ आसानी से उतारा जा सकता है।

Read More »

सड़क हादसे के घायलों व मृतकों के परिजनों से मिले मुख्यमन्त्री, हर मदद का दिया भरोसा

कानपुरः जन सामना डेस्क। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने जी0एस0वी0एम0 मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध हैलट चिकित्सालय में मीडिया को सम्बोधित करते हुये कहा कि घाटमपुर के पास एक दुखद घटना घटित हुई थी, जिसमें 26 जाने गई हैं, जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है उन सब के प्रति हमारी पूरी संवेदना है। इस दुर्घटना में जो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन्हें यहां पर मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया है। उन सभी 9 लोगों को मैंने अभी देखा है। उनकी स्थिति को देखा है। उनसे बातचीत की है। सभी लोग आउट ऑफ डेंजर हैं और मेडिकल कॉलेज की टीम पूरी तत्परता के साथ उनका उपचार का कार्य कर रही है, जो 26 जाने कल दुर्घटना में गई थी। उन सभी के अंतिम संस्कार की कार्यवाही लगभग पूरी होने जा रही है। हमारा पूरा प्रशासन और प्रदेश सरकार के मंत्री व जनप्रतिनिधि वहां पर शोक संतप्त परिजनों को संबल बंधाने और उनके साथ इस पूरे कार्यक्रम में उनका सहयोग करने के लिए उनके साथ हैं।

Read More »

शराब बन्दी को लेकर आर्य समाज का प्रदेश व्यापी अभियान

बागपत। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर रविवार को आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के आह्वान पर उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बागपत के मंत्री रवि शास्त्री ने कहा कि प्रदेश स्तर पर आर्य समाज वर्षों से शराब बंदी की मांग को लेकर समय समय पर अभियान चलाता रहा है। इसी क्रम में प्रदेश सभा के प्रधान देवेन्द्र पाल वर्मा एवं जिला सभा के प्रधान सुशील राणा के निर्देश पर अपराध और दुर्घटनाओं की जननी शराब को पूरे राज्य में प्रतिबंधित करने की मांग की। बागपत में भी आर्य समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी बागपत को सौंपा।

Read More »

बिजली चोरी पकड़ने में मथुरा विद्युत प्रवर्तन दल प्रदेश भर में रहा अव्वल

मथुरा। विद्युत प्रवर्तन दल ने मथुरा में बिजली चोरों की कमर तोड कर रख दी है। विगत छह महीने की कार्यवाही में मथुरा का विद्युत प्रवर्तन दल प्रदेशभर में सबसे आगे रहा है। प्रदेश मुख्यालय स्तर से शाबाशी दी गई है। उत्तर प्रदेश कारपोरेशन के अध्यक्ष एवं पुलिस महानिदेशक स्तर से प्रवर्तन दल को हौसला अफजाई मिली है। लखउन में चेयरमैन की समीक्षा बैठक के दौरान यह आंकड़े जारी किए गए। प्रवर्तन दल ने अपने स्तर से या स्थाई टीमों के साथ मिल कर छह महीने में अप्रैल से सितम्बर तक कुल 1690 चेकिंग कीं और प्रवर्तन दल की ओर से 1324 एफआईआर दर्ज कराई गयीं। चेकिंग के दौरान 181 अनियमितताएं मिलीं। जबकि 185 छापों के दौरान किसी तरह की अनियमितता नहीं मिली। इस दौरान 47 पांच किलोवाट से अधिक की चोरी पकडी गईं। 127 मामलों में पांच लाख पचास हजार शमन शुल्क की वसूली हुई जबकि करीब 22 लाख का राजस्व वसूला है।

Read More »

महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन

बागपतः विश्व बंधु शास्त्री। जनपद में जिलाधिकारी राजकमल यादव ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में महात्मा गांधी की 153वीं जयंती के अवसर पर ध्वजारोहण किया। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रंखला मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
उन्होंने गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई दी।
जिलाधिकारी ने कहा सत्याग्रह तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन के माध्यम से उन्होंने समाज के सभी वर्गों में आजादी की लौ प्रज्ज्वलित की। उन्होंने कहा गांधी जी ने सत्य और अहिंसा का जो मार्ग दिखाया है वह देश में ही नहीं विश्व प्रसिद्ध है और इससे हमारे देश भारत का गौरव आगे बढ़ रहा है।
अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान ने कहा कि यह दिन हम सब को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों सिद्धांतों व उनके सद् विचारों को अपनाने के साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलने का अवसर प्रदान करता है।

Read More »

अवैध पोस्ता छिलका के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली पुलिस ने 750 ग्राम पोस्ता छिलका के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गंगेहरा पुलिया के पास से आशीष कुमार पुत्र गिरिजाशंकर निवासी गंगेहरा गुलालगंज को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से तलाशी के दौरान 750 ग्राम पोस्ता छिलका बरामद हुआ, जिसे पकड़कर कोतवाली लाया गया और संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेजा गया।
कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने बताया कि पोस्ता छिलके के साथ युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Read More »