Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसपी ने गांधी व शास्त्री की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन

एसपी ने गांधी व शास्त्री की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत महापुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण/श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा बताए गए तीन सिद्धांत स्वच्छता, सहिष्णुता, स्वावलंबन पर बल देते हुए आम जनमानस के साथ ही प्रत्येक पुलिसकर्मी को इसे आत्मसात करने हेतु कहा गया । उच्च स्तरीय स्वच्छता व्यक्ति को, समाज को और पर्यावरण को मजबूत करती है, सहिष्णुता समाज में समरसता और भाईचारा बनाए रखने में सहयोग करती है और निजी जीवन में स्वावलंबन व्यक्ति को हर विषम परिस्थिति में आत्मबल और आत्मविश्वास में वृद्धि करता है ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों और सफाई कर्मियों को कंबल वितरित किए गए तथा पुलिस कर्मियों को मिष्ठान वितरित कर उन्हें निष्ठा ईमानदारी और कर्मठता से कर्तव्यों का संपादन करने हेतु उत्साहवर्धन किया गया । 02 अक्टूबर 2022 के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने स्वयं स्वच्छता अभियान का जिम्मा उठाया और पुलिस लाइन स्थित विभिन्न कार्यालयों में सफाई कर जवानों को पुलिस लाइन परिसर, बैरक कार्यालय को सदैव साफ सुथरा बनाने और अनुशासन में रहने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी सहित क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु, प्रतिसार निरीक्षक, डायल 112 प्रभारी एवं विभिन्न शाखाओं के प्रभारी व 300 पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।