Saturday, November 30, 2024
Breaking News

बड़ी ईदगाह पर ईद उल अजहा के अवसर पर लाखों नमाजियों ने की नमाज अदा

बच्चों ने गुलाब का फूल देकर कहा अंकल ईद मुबारक हो
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। बुधवार को ईद उल अजहा बकरीद के इस पाक और मुकद्दस त्यौहार में पूरे देश की सभी छोटी-बड़ी ईदगाहों में ईद की नमाज अदा कर अमन चैन की दुआएं मांगी जा रही। वही कानपुर की बड़ी ईदगाह पर लाखो नमाजियों ने बकरीद की नमाज अदा की और इसके बाद सभी ने एकदूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रशासनिक कैंप में जाकर अधिकारियों को गुलाब का फूल देकर कहा अंकल ईद मुबारक हो प्रशासनिक अधिकारियों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा और बच्चों को दुलार करके कह बेटा आपको भी ईद मुबारक हो। इस दौरान बड़ी ईदगाह पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजामात कर रखे थे ईदगाह पर नमाज के दौरान मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एडीजी, आईजी और एसएसपी सीएमओ सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे। ईद की नमाज के बाद सभी अधिकारियों ने सभी को इस पर्व की मुबारकबाद दी।

Read More »

गले मिलकर दी बधाई कहां बकरीद मुबारक

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। ईद उल अजहा की नमाज अदा करने के बाद बड़ी ईदगाह में राजनैतिक दलों ने अपने अपने साथ लगा रखे थे जिसमें नमाज अदा करने वालों को गले मिलकर बधाई दी गई शहर कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष हर प्रकाशक मोती के कैंप में पूर्व कोयला मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल नमाज अदा करने वालों को गले मिलकर बधाई देते दिखे मुख्य रुप से हर प्रकाश अग्निहोत्री, श्री प्रकाश जायसवाल, धनीराम पैंथर, शैलेंद्र दीक्षित, संजीव दरियावादी व कमल शुक्ला बेबी आदि लोग मौजूद रहे। इसी क्रम समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने ईद-उल-अजहा के अवसर पर बिठूर के बैकुंठपुर गाँवो में क्षेत्रीय जनता से गले मिलकर बधाई और शुभकामनाएं दी महासचिव जिंतेंद्र कटियार, राघवेंद्र बजाज मिंटू, जिला कोषाध्यक्ष अहिबरन सिंह, जिला प्रवक्ता अबरार आलम खाॅ, अभय पूरी, रोहित यादव, राघवेंद्र सिंह यादव, मुमताज, विक्रम सिंह परिहार, नईम खान, सत्यम यादव, सर्वेश निषाद ,धर्मेन्द्र यादव आदि सम्मिलित रहे। इसी क्रम में विधायक इरफान सोलंकी लोगों को गले मिलकर बधाई देते दिखे सपा नगर के कैंप में नगर अध्यक्ष मुईन खान, विधायक अमिताभ बाजपेई, वरुण मिश्रा, आशू खान, मिंटू यादव, रतन गुप्ता, नन्दलाल जायसवाल, अनवर मंसूरी, हाजी इकलाख अहमद बब्लू व संजय सिंह पटेल आदि लोग गले मिलकर बधाई देते दिखे।

Read More »

चप्पे-चप्पे पर रही सुरक्षा

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। ईद उल अजहा की नमाज में बड़ी ईदगाह में जहां नमाज अदा करने वालों की लाखों की तादाद में भीड़ रही। तो वहीं प्रशासनिक अमला भी चुस्त-दुरुस्त दिखा। चप्पे-चप्पे पर पैनी निगाह रहें। सीसीटीवी कैमरे, तो कहीं दूरबीन के माध्यम से, तो कहीं ड्रोन कैमरों से सुरक्षा पर नजर रखी गई। कड़ी सुरक्षा में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई। एलआईयू अफसरों ने एक एक नमाजी को चेकिंग कें बाद प्रवेश कराया। मौके पर एडीजी, आईजी, कमिश्नर, डीएम, एसएसपी, एसपी ट्राफिक, एसपी सिटी, एडीएम सिटी, सीओ मौजूद रहे।

Read More »

लघुकथा – रक्षाबंधन पर भाई-बहन दोनों विवश

राहुल आज बहुत खुश था आखिर उसे रक्षाबंधन के त्यौहार का हमेशा से इंतजार रहता है। क्योंकि आज उसकी बहन साक्षी घर आने वाली है, दोनों भाई बहन बचपन से साथ पले-बढ़े। लेकिन परिस्थिति कुछ ऐसी बनी कि राहुल आज एक करोड़पति और बहुत पैसे वाला व्यक्ति है, किंतु साक्षी जो शादी के बाद काफी दुखी रही और किसी कारणवश पति इतने पैसे नहीं कमाता कि उनका लालन-पालन अच्छी तरह कर सके। साक्षी गरीब होने के बावजूद भी एक स्वाभिमानी लड़की है और वह कभी भी नहीं चाहती कि उसका भाई उसकी कोई ज्यादा पैसों से मदद करें हमेशा की तरह साक्षी रक्षाबंधन वाले दिन राहुल के घर पहुंचती है और बड़ी खुशियों से राखी बांधने की तैयारी करती है। राहुल भी बहुत खुश है राहुल जानता है कि उसकी बहन उससे कभी कुछ भी फालतू पैसे नहीं लेगी तो इसीलिए उसे इस त्यौहार की हमेशा प्रतीक्षा रहती है। राखी बांधने के बाद राहुल ने एक लिफाफे में एक अच्छी रकम अपनी बहन साक्षी को दी। दोनों भाई और बहनों की आँखो में आँशु थे, बहन की आँखो में इसलिए आँशु थे कि उसका भाई उसकी गरीबी को बिना कहे समझ गया और भाई की आँखो में इसलिए आँशु थे कि पूरी तरह सक्षम होने के बावजूद भी वह अपनी बहन साक्षी की पूरी तरीके से मदद नहीं कर पा रहा था। बस इसी तरह हर साल का यह त्यौहार ऐसे ही चलता रहता है और दोनों भाई बहन की आँखों में नमी ऐसे ही विवशता से बनी रहती है।

Read More »

मंदिर का प्रवेश द्वार अटल जी के नाम से बनाया जायेगा

कानपुर, नीरज राजपूत। कानपुर भारत विकास परिषद किदवई नगर शाखा द्वारा ओ ब्लॉक सब्जी मंडी बजरंगबली मंदिर में एक कॉफिन शव फ्रीजर रखवाया गया। कार्यक्रम के संचालन कर रहे सरदार नीतू सिंह ने बताया इस मंदिर को भव्य रुप देकर विशाल मंदिर बनवाया जाएगा प्रवेश द्वार को श्रद्धेय स्वर्गीय अटल बिहारी जी के नाम से बनाया जाएगा। मुख्य अतिथि के रुप में किदवई नगर मंडल अध्यक्ष गिरीश बाजपेई विधायक महेश त्रिवेदी व के. के. द्विवेदी, आर के गुप्ता, राम कुमार शुक्ला, अनिल अग्रवाल, जन सेवा समिति के अध्यक्ष योगेंद्र कुमार गुप्ता, सतपाल राठौर, सुरेश कुमार राठौर, मुकेश कुरील, रवि शंकर गुप्ता, प्रमोद दाद,ू एम एल अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

हरियाली तीज उत्सव मनाया गया

कानपुर, नीरज राजपूत। कानपुर वैश्य समाज महिला मंडल के तत्वाधान में किचन रेस्टोरेंट किदवई नगर में हरियाली तीज उत्सव एवं लड्डू गोपाल जी की झांकी व हरे प्रधान और सावन तीज क्वीन का आयोजन किया गया जिसमें सखियों ने नित्य व खेल प्रतियोगिता और सावन के गीतों को गुनगुनाया सखियों नाम ’राधा’ जी के नामो पर परिवर्तित किए गए महिला मंडल की महामंत्री संगीता गुप्ता, अर्चना, गीता, ज्योति, मधु, रजनी, रामा, रेनू रानी, सुनीता, उमा, स्मिता, अंजलि, नीतू, पूजा, सीमा, सुप्रिया, सरिता, रुचि आदि उपस्थित रही।

Read More »

राखी बाजार में किटी विटी क्लब एग्जीबिशन का मुख्य आकर्षण रहा

कानपुर, नीरज राजपूत। कानपुर क्रिएटिव इवेंट एंड एग्जीबिशन द्वारा रिमझिम राखी बाजार का आयोजन सिंधी धर्मशाला में किया गया। इसमें 40 से अधिक स्टाल लगाए गए बुटीक, ज्वेलरी, पार्लर, राखी एवं खानपान के स्टाल भी रहे किटी विटी क्लब इस एग्जीबिशन का मुख्य आकर्षण रहा कंपनी आर्गेनाइजर आशीष टिबरेवाल के साथ सहयोगी श्रेया भल्ला निखिल गुप्ता रोहित भल्ला मौजूद रहे।

Read More »

अखिल भारतीय युवा महासभा की कमेटी गठित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अखिल भारतीय युवा महासभा की बैठक कामरेड भगवानदास मार्ग स्थित आर्य समाज मुरसान द्वार में हुई। जिसमें महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा कि महासभा एक गैर राजनैतिक संगठन है। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं की भलाई एक संवैधानिक तरीके से युवाओं को राजनीति में सहभागिता दिलाना व सामाजिक कार्य करना है। महासभा हर युवा के साथ हर तरह से खड़ी है।
प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने जिला व नगर की इकाईयों का भी गठन किया। जिसमें अलीगढ़ मंडल प्रभारी आदित्य शर्मा, जिला अध्यक्ष अरूण चैधरी, संगठन मंत्री आकाश जैन, जिला प्रमुख दिवांशु वशिष्ठ, सहप्रमुख अमर ठाकुर, जिला महासचिव विनय शर्मा, जिला महासचिव गौरव, जिला सचिव सौरभ सक्सैना, नगर अध्यक्ष गौरव शर्मा, नगर उपाध्यक्ष कृष्णकुमार गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुप्ता, नगर महासचिव ललित कुमार, नगर सचिव नीलेश, लखन गौड़ व मनीष कुमार को नियुक्त किया गया है। सभी पदाधिकारियों का स्वागत विनोद बिहार कालौनी स्थित अरूण चैधरी के आवास पर किया गया।

Read More »

सपा शहराध्यक्ष ने किया भ्रमण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ईद व रक्षाबन्धन के पर्वों को देखते हुये सपा नगर अध्यक्ष मौ. इशाक शाह ने शहर के खाई मौहल्ला, श्रीनगर, मधूगढ़ी, लाला का नगला, नाई का नगला, नवीपुर आदि का भ्रमण किया। जहां पालिका द्वारा लगाई गईं लाइटें अधिकाश खराब मिलीं तथा गन्दगी के ढेर लगे हुये थे। जिनसे बीमारियां फैल सकती हैं।
नगराध्यक्ष ने पालिका के ईओ को ज्ञापन देकर इन समस्याओं को दूर करने की मांग की। नगर अध्यक्ष के साथ सतीश यादव, हाजी नवाव, राजेश सविता, हीरालाल यादव, गोपाल सैनी, कन्हैयालाल शर्मा, पंकज वार्ष्णेय, अशफाक, सुनील शर्मा एड. आदि थे।

Read More »

क्षत्रिय महासभा ने किया वृक्षारोपण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने गांव हतीसा स्थित श्री महाराणा प्रताप उ. मा. विद्यालय के खेल मैदान में वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण करने वालों में जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह गहलौत, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री मतेन्द्र सिंह गहलौत, अशोक सिंह गहलौत, रघुवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, पृथ्वीराज सिंह, प्रवेन्द्र सिंह, सत्यम सिंह, ध्रुव, संदीप सिंह, राजदीप सिंह, शोभा चौधरी, पूजा देवी, कु. मीनू शर्मा, लोकेश शर्मा, संगीता देवी, कु. आशा, नितिन शर्मा, सुरजीत, महेश सागर, दिवाकर सिंह गहलौत, किशनसिंह गहलौत, शिवम गहलौत आदि थे।

Read More »