बच्चों ने गुलाब का फूल देकर कहा अंकल ईद मुबारक हो
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। बुधवार को ईद उल अजहा बकरीद के इस पाक और मुकद्दस त्यौहार में पूरे देश की सभी छोटी-बड़ी ईदगाहों में ईद की नमाज अदा कर अमन चैन की दुआएं मांगी जा रही। वही कानपुर की बड़ी ईदगाह पर लाखो नमाजियों ने बकरीद की नमाज अदा की और इसके बाद सभी ने एकदूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रशासनिक कैंप में जाकर अधिकारियों को गुलाब का फूल देकर कहा अंकल ईद मुबारक हो प्रशासनिक अधिकारियों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा और बच्चों को दुलार करके कह बेटा आपको भी ईद मुबारक हो। इस दौरान बड़ी ईदगाह पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजामात कर रखे थे ईदगाह पर नमाज के दौरान मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एडीजी, आईजी और एसएसपी सीएमओ सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे। ईद की नमाज के बाद सभी अधिकारियों ने सभी को इस पर्व की मुबारकबाद दी।
शहर की बड़ी ईदगाह पर हर वर्ष की तरह इस बार भी लाखों की संख्या में नमाजी नमाज अदा करने पहुंचे जहां बड़ी ईदगाह में लाखो लोगो ने एक साथ नमाज अदा की । नमाज के बाद नमाजियों ने एक दूसरे से गले मिलकर खुशियां बांटी और अमन चैन की दुआ मांगी। इस दौरान नमाज के लिए आये लोग अपने अपने बच्चो को लेकर ईदगाह पहुंचे जहां छोटे छोटे बच्चों ने प्रशासनिक अधिकारियों को गुलाब के फूल दिए और बकरीद की बधाई दी साथ ही अधिकारियों ने भी बच्चो को टॉफी देकर उनका उत्साह बढ़ाया। बच्चो में त्योहार का क्रेज तो अलग ही देखने बनता है कोई सफेद कुर्ता तो कोई फ्रॉक, चश्मा पहनकर बड़े ही आकर्षित लग रहे थे। किसी ने फूल देकर तो किसी ने गले मिलकर एक दूसरे को बकरीद की बधाई दी। वही नमाज खत्म होने के बाद सभी नमाजियों ने आलाधिकारियों से हाथ मिलाकर बकरीद की बधाई दी। इस दौरान बड़ी ईदगाह के आसपास विभिन्न राजनीतिक दलों व समाज सेवी संगठनों ने अपने केम्प लगाए और नमाजियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस बात का ध्यान रखा कोई पानी का स्टाल तो कोई अन्य चीज का सभी संगठन इस खुशी के पर्व में शरीक हुए।सुबह से ही जिला प्रशासन की टीमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंम्भीर दिखाई दी। बड़ी ईदगाह पर चैराहों से लेकर हर तरफ प्रशासन मुस्तैद रहा। सीसीटीवी कैमरों से जवान लगातार मानिटरिंग करते रहे, ड्रोन से लगातार निगरानी रखी गयी और बाहर बेरिकेटिंग कर फोर्स मुस्तैदी से तैनात रहा प्रशासन के आलाधिकारी पूरी सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो कही जवान नगर निगम की क्रेन के ऊपर खड़े होकर निगरानी करते रहे तो कहीं घरों के ऊपर से दूरबीन लेकर निगरानी करते देखे गए। इस अवसर पर मंडलायुक्त सुभाष शर्मा ने कहा कि ये बड़ा ही खुशी का दिन है उन्होंने इस खुशी के अवसर पर पूरे शहर के लोगों को उन्होंने बधाई भी दी और कहा कि सभी लोग मिलजुलकर यह खुशियां बांटे। वहीं एडीजी अविनाश चन्द्र ने भी ईद के मौके पर सभी शहर के लोगों को ईद की बहुत बहुत मुबारकबाद दी वही सुरक्षा व्यवस्था पर मौजूद टीम को भी बधाई दी जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को पूरे ढंग से निभाया। इस अवसर पर मंडलायुक्त सुभाष शर्मा, आईजी आलोक सिंह, एसएसपी अखिलेश कुमार समेत तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे।