Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

माॅडल रोड के रूप में विकसित होगा आर टी ओ रोड

2017.03.20 01 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। सर्वोदय नगर स्थित आर टी ओ मार्ग की सड़क को माॅडल सड़क के रूप में विकसित की जानी है और वह भी जल्दी ही। इस मार्ग पर जो भी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय है उनको निर्देशित किया गया है कि वह उनके कार्यालय में आने वाले वाहनों के लिए अपने स्थानों पर ही पार्किंग बनवायें, इसी क्रम में आर टी ओ को निर्देशित किया गया कि उनके कार्यालय में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करें, सड़क के किनारे बाउंड्रीवाल बनी है उसे हटा कर पीछे की तरफ ले जाए और खाली हुए स्थान पर ही वाहनों को खड़े कराये।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित नगर में यातायात समस्या के निदान पर बैठक में दिए। उन्होंने बैठक में निर्देशित किया कि इस रोड को माॅडल रोड के रूप में विकसित करना है और आर टी ओ कार्यालय के सामने वाले मार्ग को चैड़ा भी किया जा चुका है, अब वहां पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जानी है इस पर उन्होंने नगर निगम को निर्देशित किया कि 31 मार्च तक प्रकाश व्यवस्था पूरी कराये और सड़क पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। आर टी ओ जब अपनी बाउण्ड्रीवाल हटाले तब खाली स्थान पर इंटर लाॅकिंग कराये। आर टी ओ को यह भी निर्देशित किया कि वह शीघ्र ही वाहन टैस्टिंग एवं उनके लाइंसेंस बनाने का कार्य नये ट्रांसपोर्ट नगर में ले जाये।

Read More »

मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गेनाइजेशन का कार्यालय खोला गया

2017.03.19 01 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। फजलगंज में मानवाधिकार सुरक्षा एवं सरंक्षण आर्गनाइजेशन द्वारा जिला कार्यालय संत नगर, फजलगंज में खोला गया। कार्यालय का उद्घाटन अलोक कुमार (मण्डल अध्यक्षद्) राम प्रजापति (मण्डल वरिष्ठ उपाध्यक्ष) के द्रारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रुप तपन अग्निहोत्री (राष्ट्रीय महामंत्री) उपस्थित रहे । इस मौके तपन अग्निहोत्री ने बताया कि संस्था द्रारा किये गये कार्यो को जिला कार्यालय खुलने से और अधिक बल मिलेगा। यह भी बताया कि हमारी अगली योजना गरीब बास्तियों में शिक्षा केन्द्र खोलने की भी है। लगभग इस वर्ष के अन्त तक हर विधानसभा में एक शिक्षा केन्द्र खोलने का लक्ष्य है। वहीं रामू प्रजापति ने बताया कि हम अपने समय को किस प्रकार मानव कल्यण में लगा सकते है। विनोद वर्मा ने संस्था के द्वारा चलाये जा रहे कार्यो को और तेजी से करने पर बल दिया। इस मौके पर कोर कमेटी का भी गठन किया। राजेश द्विवेदी ने बताया कि हम अगर जिस कार्य को दैनिक जीवन में कर रहे है।

Read More »

बीएसए आॅफिस पर बीटीसी छात्रों का हंगामा, प्रदर्शन

2017.03.18.8 ssp pradarshanहाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज बीएसए कार्यालय पर काउंसलिंग के दौरान हाथरस जिला के बीटीसी छात्रों का जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। छात्रों ने अधिकारी पर जिले के बीटीसी छात्रों की नियुक्ति न कर अन्य जिलों के छात्रों की नियुक्ति सत्ता पक्ष के चलते करने का आरोप लगाया। छात्रों ने जमकर अधिकारी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और हंगामा काटा। गुस्से में छात्रों को देख अधिकारियों ने पुलिस फोर्स बुला लिया। पुलिस से भी छात्रों की तीखी नोक-झोंक हुई। काफी मनाने पर भी छात्रों का गुस्सा नहीं उतरा और विरोध प्रर्दशन करते रहे।
बता दें कि आज बीएसए आॅफिस पर बीटीसी के छात्रों की नियुक्तियों को लेकर काउंसलिंग चल रही थी। सुबह से ही छात्र-छात्राओं का तांता लगा हुआ था और अपनी-अपनी किस्मत खुलने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन जब जिले के छात्रों को इस बात का पता चला कि अधिकारियों ने जिले के बीटीसी छात्रों की एक भी नियुक्ति नहीं की है और सभी नियुक्तियां अन्य जिलों के छात्रों की कर दी गई हैं तो उनके सब्र का बांध टूट गया।

Read More »

बेटे पर लगाये गये आरोप को बताया निराधार

2017.03.18.7 ssp varopहत्या के दिन छोटू दिल्ली गया हुआ था-हरीओम यादव
उत्पीडन बन्द नही हुआ तो होगा आन्दोलन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अपने पुत्र और जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर आसीन विजय प्रताप उर्फ छोटू यादव की पैरोकारी में उनके पिता और सिरसागंज विधान सभा से नवनिर्वाचित विधायक हरिओम यादव उतर आए हैं। शनिवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान हरिओम यादव ने विजय प्रताप उर्फ छोटू को निर्दोश बताते हुए इसे सिरसागंज से भाजपा प्रत्याशी रहे ठा जयवीर सिंह पर साजिश रचने का आरोप लगाया।
सिरसागंज क्षेत्र के विधायक हरीओम यादव द्वारा एक वार्ता का आयोजन नगर के एक होटल में किया। उन्होने कहा कि गत 14 मार्च की रात्रि में थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव नगला गुलाल निवासी 60 वर्षीय पुरूषोतम सिंह पुत्र दामोदर सिंह की अज्ञात लोगो द्वारा गोली मार कर हत्या की गई।

Read More »

भाजपाईयों ने मनाया विजय दिवस

2017.03.18.6 ssp vijay divasहाथरस, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी की उ.प्र. सहित चार राज्यों में ऐतिहासिक व भव्य जीत पर प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर नगर अध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय के नेतृत्व में जिला कार्यालय मथुरा रोड पर विजय दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार उपस्थित रहे।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार ने कहा कि उ.प्र. में जो भाजपा की 325 सीटें भाई हैं और भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। वह लाखों कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। इस जीत पर भाजपा के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।
नगर अध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय ने कहा कि उ.प्र. सहित चार राज्यों में भाजपा ने अप्रत्याशित जीत दर्ज की है। उ.प्र. की जनता ने जाति पाति से उठकर भाजपा के पक्ष में मतदान किया और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के तीन साल के विकास कार्यो पर अपनी मोहर लगा दी। जाति व धर्म की राजनीति करने वाली सपा व बसपा को उ.प्र. की जनता ने उखाड फेंका है। सपा की गुण्डागर्दी और बसपा की धर्म की राजनीति को यहां की जनता ने सिरे से नकार दिया है। आने वाले 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा 2014 से भी ज्यादा सीटे लाकर दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी। इसी जीत पर भाजपा ने आज पूरे उ.प्र. के साथ हाथरस में भी विजय दिवस मनाया है।

Read More »

बाइकें आपस में भिड़ीं दो घायल

2017.03.18.5 ssp accidentसासनी, हाथरस, ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव ऊतरा के निकट दो बाइक आपस में टकरा गई। जिससे दो लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे अलीगढ रेफर कर दिया गया।
गांव ततारपुर छौक निवासी दिनेश पुत्र देवेन्द्र अपने साथी अनुज पुत्र धर्मेन्द्र के साथ बाइक द्वारा गांव अकबरपुर में स्थित गैस ऐंजेंसी से सिलेंडर भरवाकर अपने गांव जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह गांव ऊतरा के निकट आया तो गांव की गली से निकल रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे अनुज और दिनेश सडक पर गिरकर घायल हो गये। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों और ग्रामीणों की भीड जुट गई।

Read More »

कलश लेकर निकली 51सौभाग्यवती महिलाएं

2017.03.18.4 ssp kalashगौशाला क्षेत्र में शुक्रवार से भागवत कथा हुआ शुभारम्भ
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के गौशाला क्षेत्र प्रांगण में शुक्रवार से श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ किया गया। इससे पूर्व इक्यावन सौभाग्यवती महिलाओं ने मंदिर श्री बिहारीजी महाराज की पूजा अर्चना कर नगर के प्रमुख मार्गो से भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में नगर के गणमान्यों की मौजूदगी खास रही।
घंटाघर चैराहा स्थित मंदिर श्री बिहारी जी महाराज प्रांगण से शुरू हुई कलश यात्रा शास्त्री मार्केट, गंज चैराहा, सेंट्रल चैराहा होते हुए कम्पनी बाग स्थित गौशाला क्षेत्र में जाकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा में सौभाग्यवती शालिनी अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, मिताली अग्रवाल, देवी चरन अग्रवाल, श्याम सिंह यादव, सत्यवीर गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, किशोर अग्रवाल, राम अग्रवाल, धर्मेद्र शर्मा, सुनीला शर्मा आदि मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक महंत श्री बिहारी महाराज मुन्नालाल शास्त्री द्वारा भागवत कथा का श्रवण कराया जाएगा। वहीं भागवत कथा के परीक्षित सुुरेद्र प्रकाश अग्रवाल और उनकी पत्नी गीता अग्रवाल हैं।

Read More »

मुस्बा महमूद बनी मिस फेयरवेल

2017.03.18.3 ssp modlingखुशनुमां एमजी की स्टूडेंट आॅफ द इयर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। महात्मा गांधी बालिका महाविद्यालय में आयोजित फेयरवेल पार्टी के दौरान जंतु विज्ञान की छात्राओं ने एक दूसरे के साथ जमकर धमाल मचाया। पूर्वाद्व की छात्राओं ने अपने सीनियरर्स को इस बधाई के साथ स्मृति स्वरूप गिफ्ट भेंट किए।
जंतु विज्ञान विभाग में परास्नातक कक्षाओं में अध्ययनरत एमएससी प्रथम वर्ग की छात्राओं एमएससी उत्तरार्ध की छा़त्राओं को फेयरवेल पार्टी दी। सांस्कृतिक परंपराओं और फिल्मी गानों पर धमाल मचाने के साथ-साथ छात्राओं ने एमएससी उत्तरार्ध की मुस्बा महमूद को मिस फेयरवेल और स्टूडेंट आॅफ द इयर का खिताब खुशनुमां को चुना।

Read More »

कुशवाहा समाज का होलीमिलन 19 को

portal head web news2सासनी, हाथरस, जन सामना ब्यूरो। श्री कुशवाहा समाज सेवा समिति के बैनरतले आज 19 मार्च दिन इतवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कुशवाहा समाज द्वारा होलीमिलन कर शांति शौहार्द का संदेश दिया जाएगा।
शनिवार को यह जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष गांव जरैया निवासी ज्ञानेन्द्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि होली का त्यौहार शांति शौहार्द का त्यौहार है। सभी बुराईयों को भूलकर आपसी मतभेद दूर कर हमें प्यार और एकजुटता से रहने का संदेश देता है।

Read More »

सरकार किसानों को मार्केट से जोड़ने व ठोस मार्केंटिंग ढांचा खड़ा करने का प्रयास कर रही हैः राधामोहन सिंह

2017.03.18.2 ssp radhamohan singhनई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा है कि सरकार किसानों को मार्केट से जोड़ने और उनके लिए एक ठोस मार्केंटिंग ढांचा खड़ा करने का प्रयास कर रही है ताकि देश के किसान खेती के साथ फसलों से जुड़े व्यापार में हिस्सेदारी करें और नए भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने यह बात आज नई दिल्ली में कमोडिटीज मार्केट की गतिशीलता बदलना विषय पर सीपीएआई द्वारा आयोजित सम्मेलन में ये बात कही।
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानो की आय दोगुनी करने के लिए उत्पादन बढाने, उत्पादन लागत कम करने तथा आय के अन्य सहायक स्त्रोतो को अपनाने के साथ किसानो की उपज की सही मार्केटिंग का इंतजाम करना भी बेहद जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि इसमें जिंसों के डेरीवेटिव्स व्यापार, मूल्य खोज एवं मूल्य जोखिम प्रबंधन में सहायक हो सकता है और अर्थव्यवस्था के सभी वर्ग के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। यह कृषि जिंसों की मांग और पूर्ति के असुंतलन को दूर करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

Read More »