Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीएसए आॅफिस पर बीटीसी छात्रों का हंगामा, प्रदर्शन

बीएसए आॅफिस पर बीटीसी छात्रों का हंगामा, प्रदर्शन

2017.03.18.8 ssp pradarshanहाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज बीएसए कार्यालय पर काउंसलिंग के दौरान हाथरस जिला के बीटीसी छात्रों का जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। छात्रों ने अधिकारी पर जिले के बीटीसी छात्रों की नियुक्ति न कर अन्य जिलों के छात्रों की नियुक्ति सत्ता पक्ष के चलते करने का आरोप लगाया। छात्रों ने जमकर अधिकारी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और हंगामा काटा। गुस्से में छात्रों को देख अधिकारियों ने पुलिस फोर्स बुला लिया। पुलिस से भी छात्रों की तीखी नोक-झोंक हुई। काफी मनाने पर भी छात्रों का गुस्सा नहीं उतरा और विरोध प्रर्दशन करते रहे।
बता दें कि आज बीएसए आॅफिस पर बीटीसी के छात्रों की नियुक्तियों को लेकर काउंसलिंग चल रही थी। सुबह से ही छात्र-छात्राओं का तांता लगा हुआ था और अपनी-अपनी किस्मत खुलने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन जब जिले के छात्रों को इस बात का पता चला कि अधिकारियों ने जिले के बीटीसी छात्रों की एक भी नियुक्ति नहीं की है और सभी नियुक्तियां अन्य जिलों के छात्रों की कर दी गई हैं तो उनके सब्र का बांध टूट गया। जिले के सभी छात्र-छात्राएं एक मत हो गए और कार्यालय पर विरोध-प्रर्शन करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। छात्राओं का गुस्सा देख अधिकारी सहम गए और तत्काल ही थाना हाथरस गेट पुलिस को सूचना दे दी। छात्रों के मामले को संज्ञान में आते ही पुलिस फोर्स अलर्ट हो गया और छात्रों को समझाने की कोशिश की गई। इस दौरान पुलिस से भी छात्रों की तीखी नोक-झोंक हुई। काफी समझाने के बाद भी छात्र हंगामा करने और बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ नारे लगाने में लगे हुए थे।