Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

अंत्येष्टि स्थल की दुर्दशा सुधारने की मांग

राजा का ताल के ग्रामीणों से लगाई गुहार
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नेशनल हाईवे से सटे राजा का ताल के लोग अत्येष्टि स्थल की दशा सुधारने के इरादे से जिलाधिकारी से मिले। गांव के सार्वजनिक अंत्येष्टि स्थल की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा।
औद्योगिक दृष्टि से महत्वपूर्ण एवं आबादी क्षेत्र राजा का ताल के लोग क्षेत्र में स्थित सार्वजनिक अंत्येष्टि स्थल की दुर्दशा को लेकर खासे परेशान हैं। मिश्रित आबादी क्षेत्र वाले इस गांव में स्थित अंत्येष्टि स्थल में जगह’-जगह गढढे होने और जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को अपने परिजनों का कर्मकांड सम्पन्न कराने में खासी परेशानी होती है।

Read More »

संपर्क मार्ग दुर्दशा को लेकर डीएम से मिले ग्रामीण

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। तहसील शिकोहाबाद अंर्तगत गांव मुहम्मदपुर नवादा के ग्रामीण ने जिला मुख्यालय पहुंचे जिलाधिकारी से गांव के संपर्क मार्ग की मरम्मत कराने की गुहार लगाई।
क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष, अवधेश, वीरेद्र सिंह शीलेद्र सिह परमार, माधवेद्र सिंह, अनिल और धर्मवीर सिंह आदि शुक्रवार को अन्य ग्रामीणों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे। जिलाधिकारी से मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने गांव की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग पर गहरे खड्ड हो जाने के कारण ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को काफी दिक्कतें होती हैं।

Read More »

सपा ब्लाक प्रमुख का हुआ तख्तापलट, अविश्वास प्रस्ताव पास

2017.08.11. 03 ssp tundlaसपा एमएलसी के प्रयासों के बाद भी नहीं बची ब्लाक प्रमुख की कुर्सी
114 में से 80 बीडीसी ने किया मतदान, सपा ने किया बहिष्कार
टूंडला, जन सामना संवाददाता। नारखी के बाद शुक्रवार को भाजपा ने टूंडला में भी सपा ब्लाक प्रमुख का तख्तापलट कर दिया। 114 बीडीसी सदस्यों में से 80 ने सपा के विरोध में वोटिंग की। वहीं सपा ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। एमएलसी के लाख प्रयासों के बाद भी सपा का किला ढह गया।
शुक्रवार सुबह एसडीएम डाॅ. सुरेश कुमार की अध्यक्षता में खंड विकास कार्यालय के सभागार में चुनाव प्रक्रिया को लेकर बैठक हुई। चुनाव संबंधी चर्चा होने के बाद चुनाव कराने की तैयारी की गई। सुबह करीब 11 बजे पूर्व चेयरमैन पति ठेकेदार भंवर सिंह के साथ 80 बीडीसी सदस्य खंड विकास कार्यालय पहुंचे। जहां चुनाव को लेकर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। सपा ब्लाक प्रमुख बीना यादव के समर्थन में कोई भी बीडीसी मतदान करने के निए नहीं पहुंचा। एसडीएम के निर्देश पर दोपहर एक बजे वोटिंग शुरू करा दी गई। जिसमें 80 बीडीसी सदस्यों ने सपा के विरोध में मतदान किया। सपा की ओर से मतदान का बहिष्कार किए जाने पर वोटों की गिनती शुरू करा दी गई। अपरान्ह तीन बजे वोटों की गिनती पूरी कर ली गई। एसडीएम ने बताया कि ब्लाक में कुल 115 बीडीसी सदस्य थे। इनमें एक बीडीसी की पूर्व में मौत हो चुकी है। 114 में से 80 बीडीसी सदस्यों ने विरोध में वोट डाले जबकि सपा की ओर से कोई वोट डालने नहीं पहुंचा।

Read More »

पंडित दीन दयाल उपाध्याय अन्त्योदय प्रदर्शनी सम्पन्न

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विकास खंड परिसर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय अन्त्योदय प्रदर्शनी के समापन किया गया। समापन के अवसर पर विकास खंड मदनपुर के अंतर्गत बच्चों ने विभिन्न विद्यालयों से आकर प्रतिभाग किया।
विकास खंड मदनपुर में पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय प्रदर्शनी में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता के माडल एवं विज्ञान के माडल प्रस्तुत किये गए। प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों में नगला कोठी, मडपुरा, सूरजपुर डुगमई स्थित प्राथमिक एवं जूनियर स्कूलों के बच्चे सम्मिलित रहे। माडलों में ट्रैफिक सिग्नल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, एअरबस, गणितीय किट, विज्ञान किट एवं जीव विज्ञान के श्वसन, पाचन एवं उत्सर्जन तंत्रों के माडल प्रदर्शित किये गए। प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय खोड़इ की छात्रा कु. संध्या को प्रथम स्थान एवं शिवम कुशवाह को द्वितीये स्थान मिला। उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला कोठी की छात्र कु. ललिता राठौर को तृतीय पुरस्कार मिला।

Read More »

आंगनबाडी कार्यकत्री पर खादय सामग्री बेचने का आरोप

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नौनिहालों को वितरित की जाने वाली खादय सामग्री को बाजार में बेचने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है।
ब्लाक एका क्षेत्रांर्गत गांव गौहाना निवासी रघुवीर सिंह की माने तो गांव में आंगनबाडी केद्र की संचालिका वीना शासन द्वारा बच्चों को वितरित किए जाने के लिए खादय सामग्री प्रदान की जाती है। लेकिन आंगनबाडी कार्यकत्री वीना द्वारा बाजार में बेच दी जाती हैं गांव के ही रघुवीर सिंह पुत्र पदम सिंह ने इस संबंध में जिलाधिकारी नेहा शर्मा को शिकायती दिया है।

Read More »

कानपुरः नमामि गंगे जागृति यात्रा 23 को

2017.08.11. 01ssp uphgअब गंगा की सफाई हेतु जागरूकता अभियान चलायेंगे होमगार्ड
कानपुर, जन सामना संवाददाता। गंगा को साफ सुथरा बनाने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकारों द्वारा कई प्रयास किए गए, कई योजनाएं संचालित की गईं, सरकारें बदलतीं गई लेकिन कोई भी योजना सफलता का झण्डा गाड़ने में कामयाब नहीं हो सकी। चाहे नेता हों या अधिकारी, सभी का प्रयास फोटो खिचाऊ कार्यक्रम तक ही सीमित रहा। अखबारों व चैनलों की सुर्खियां बनीं लेकिन नतीजा निकला ‘ढाक के तीन पात।’ वहीं तमाम समाजसेवी संस्थाएं भी गंगा को साफ सुथरा रखने का आवाहन करते हुए समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करतीं रहती हैं फिर भी गंगा को साफ सुथरा रखना किसी चुनौती से कम साबित नहीं हो रहा है।
गंगा सफाई के नाम पर योजना से जुड़े लोगों ने अपना खजाना भर लिया लेकिन गंगा का स्वच्छता मिशन अधूरा रहा है। अब यूपी की योगी सरकार ने गंगा स्वच्छता हेतु उप्र होमगार्ड के जवानों से गंगा को स्वच्छ बनाने में अपनी भागेदारी निभाने का निर्देश जारी किया है। इसी उद्देश्य से आगामी 23 अगस्त को नमामि गंगे जागृति यात्रा का आयोजन किया गया है यह जानकारी देते हुए मण्डलीय कमाण्डेंट सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि बिठूर में प्रातः 10 बजे व सरसैया घाट पर शायं 3 बजे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें होमगार्ड के जवान अपनी सहभागिता से गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए संकल्प लेंगे और इसके प्रति आम लोगों को भी जागरूक करने का काम करेंगे। इस कार्यक्रम में शहर के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

Read More »

नही थम रही चुटिया कटना चारों ओर दहशत

2017.08.11 06 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली क्षेत्र रामपुर गाँव की फूलमती पत्नी शिवशंकर 40 वर्षीय की चुटिया कटने से गाँव में दहशत का माहौल पनपा है। जैसे ही चुटिया कटने की खबर गाँव में फैली शिवशंकर के घर पर भीड़ का जमावड़ा लग गया। शिवशंकर ने बताया कि उनकी पत्नी फूलमती रात को सो रही थी अचानक अजीब आवाज सुनकर वह अंदर दौड़ कर गए तो देखा कि चुटिया कटी हुई और वह बेहोस हो गयी थी। चीख पुकार सुनकर कर मोहल्ले के लोग दौड़ पड़े आकर देखा तो चुटिया कटी पड़ी थी। रात भर घर वाले जागते रहे। दिन में जिसको सूचना मिली वही देखने चला आया। इस खबर से औरतों व बेटियों में काफी दहशत भर गई है वह डरी सहमी महसूस हो रही है। प्रशासन की बात करें तो महज एक अफवाह है। प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नही।

Read More »

निर्धन मेधावी छात्र आवासीय सुविधा हेतु करें आवेदन

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्धन मेधावी छात्रों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से परास्नातक छात्रों हेतु संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास (बालक) विश्वविद्यालय परिसर, इलाहाबाद की 70 प्रतिशत सीटों पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा 30 प्रतिशत सीटों पर अन्य पिछडें वर्ग एवं सामान्य वर्ग के छात्रों के प्रवेश के लिये आवेदन पत्र जिलाधिकारी के अनुमोदन के क्रम में आमन्त्रित किया जा रहा है।प्रवेश हेतु इच्छुक परास्नातक के वे छात्र जो इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद में नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रविष्ट हैं, वे छात्रावास कार्यालय से 12 अगस्त, 2017 से 24 अगस्त, 2017 तक आवेदन पत्र प्राप्त कर (अपनी शुल्क रसीद/अंक पत्र दिखाकर) एवं सभी संलग्नकों के साथ आवेदन पत्र पूर्ण कर एवं विश्वविद्यालय के सम्बन्धि डीन/विभागध्यक्ष से प्रमाणित कराकर आवेदन पत्र 30 अगस्त, 2017 तक जमा कर सकते हैं।

Read More »

प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत रह गये पात्र लाभार्थी अधिकारियों से करें सम्पर्क

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पॉल एन0 ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत जनपद इलाहाबाद में सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना-2011 के आधार पर तैयार की गयी प्रियारिटी सूची के सापेक्ष आवासों का आवंटन किये जाने के निर्देश भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिये गये हैं। 

Read More »

सूचना विभाग की पहल पर अन्त्योदय मेले में लगी चाय पर चौपाल

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। सूचना विभाग इलाहाबाद के पहल पर इस अन्त्योदय मेले के दौरान कोरांव ब्लाक में चाय पर चौपाल नाम से एक अभूतपूर्व कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें मेले के दूसरे दिन कोरांव ब्लाक की प्रत्येक ग्राम सभा के ग्राम प्रधानों के द्वारा चाय पर चौपाल आयोजित की गई। इस चौपाल में ग्राम प्रधान और ग्राम वासियों के बीच सरकारी योजनाओं के सफल संचालन पर विचार विमर्श किया गया तथा गांव को आदर्श गांव बनाने की योजनायें बनाई गई। समापन अवसर पर आये ग्रामीणों ने इस चौपाल कार्यक्रम की बड़ी सराहना की तथा सूचना विभाग की इस पहल को बहुत सफल कदम बताया।

Read More »