Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

जिलाधिकारी ने केन्द्रीय विद्यालय के नवनिर्मित टीन शेड का किया लोकार्पण

छात्राओं ने विद्यालय में प्रस्तुत किया भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने नबीपुर में स्थित केन्द्रीय विद्यालय माती के नवनिर्मित भव्य टीन शेड का लोकार्पण किया, इस टीन शेड का निर्माण कन्साई नैरोलक पेंट्स लिमिटेड, जैनपुर कानपुर देहात ने किया था, इस मौके पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना काल ने हर विद्यार्थी को स्कूल की महत्ता का ज्ञान करा दिया, विद्यालय की जो उपयोगिता है, उसका स्थान अन्य कोई वैकल्पिक साधन नही ले सकता है, मैं यहा आकर अत्यन्त प्रसन्न हूॅ, आज के कान्वेन्ट स्कूलों की जो उपभोगितावादी प्रवृत्ति है उससे अलग हटकर इस केन्द्रीय विद्यालय का महौल है, इसकी महत्ता का ज्ञान मुझे तब हुआ जब मुझे पता चला कि इसमें हर व्यक्ति अपने बच्चें के दाखिले को लेकर लालायित रहता है, इस विद्यालय के महौल में जीवान्तता है, यहां के बच्चें केवल पढ़ाई में अव्वल नही है अपितु यहां बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, उन्होंने कार्यक्रम के संचालक रंजीत कुशवाहा को बेहतरीन संचालन के लिए बधाई दी, तो वहीं बालिकाओं द्वारा किये गये क्लासिकल, लोक और देवीनृत्य की उन्होंने विशेष रूप से प्रसन्न की, साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम के बेहतरीन व्यवस्था के लिए पूरे मैनेजमेन्ट को बधाई दी।

Read More »

जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण

कानपुर देहात। ज़िला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा से संबंधित मासिक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के रख रखाव, अग्नि से सुरक्षा, परिसर की सुरक्षा सहित सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उनहोंने कहा कि परिसर में अभी और पौधे लगाये जाये तथा जो पौधे लगाये गये है उनका सही प्रकार से देख रेख किया जाये, जिससे कि यहां पर आने वाले समय में लोगो को छाया मिल सके। इस अवसर पर अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Read More »

 बाढ़ क्षेत्रों का रिपोर्ट न उपलब्ध कराने पर अधिकारियों को जिलाधिकारी ने लगाई फटकार

कानपुर देहात| जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बाढ़ राहत के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की गयी। बैठक में इस वर्ष जनपद में आयी बाढ़ को देखते हुए किस विभाग ने क्या कार्य किया इस पर चर्चा की गई। इस पर कृषि विभाग द्वारा बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जनपद में बाढ़ से प्रभावित चार तहसीलों से 1954 कृषकों का चिन्हांकन कर कंपनी को रिपोर्ट भेज दी गयी है। जिसमें डेरापुर के एक गांव, सिकन्दरा के 5 गांव, मैथा के 6 गांव, भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के 14 में से 13 गांवों का सर्वे किया गया। जिलाधिकारी ने भोगनीपुर के 1 गांव का सर्वे न होने पर जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया आज छूटे हुए गांव का सर्वे कराकर रिपोर्ट भेजे। वहीं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, जल निमग, स्वस्थ्य विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, नल कूप, विद्युत, आपूर्ति विभाग आदि विभागों द्वारा सही प्रकार से बाढ़ क्षेत्र गांवों में सर्वे कर सही रिपोर्ट न प्रस्तुत करने पर कड़ी फटकार लगाते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आज सायं तक सही रिपार्ट प्रस्तुत करें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक, विशेष टीकाकरण अभियान की समीक्षा 

कानपुर देहात| जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण के अन्तर्गत जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी को डा0 जतारया ने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत कोविड संवेदीकरण, ज्वर पीड़ित व्यक्तियों, कोविड तथा क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हीकरण तथा सूचीवद्ध किये जाने हेतु विशेष अभियान दिनांक 7 सितम्बर से 16 सितम्बर तक संचालित किया जायेगा। इसमें पल्स पोलियों अभियान की तर्ज पर विगत वर्ष प्रदेश में संचालित अभियान के समान ही इस वर्ष भी यह अभियान कार्य योजना बनाकर जनपद के समस्त आवासों का गृह भ्रमण सुनिश्चित किया जायेगा। इस अभियान में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री डोर-टू-डोर घरों का भ्रमण कर चिन्हांकन करेंगी।

Read More »

भाजपाइयों ने सम्मान समारोह में उड़ाई कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां

कानपुर दक्षिण। कानपुर दक्षिण की महिला जिला अध्यक्ष वीना आर्या द्वारा एक गेस्ट हाउस में पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार कश्यप का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिस दौरान गेस्ट हाउस में सैकड़ों की तदाद में भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हुये थे। जिनके द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। जहॉ पर किसी ने भी मास्क न ही सेनेटाईजर का इस्तेमाल किया था। और उचित दूरी के तो क्या कहने नरेन्द्र कश्यप और वीना आर्या को देखा जा सकता है।

Read More »

श्याम सिंह पंवार को प्रेस कांउसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) का सदस्य पुनः नामित किया गया

नई दिल्ली, जन सामना। आज शुक्रवार को राजधानी के लोदी रोड स्थित भारतीय प्रेस परिषद के सभागार में अध्यक्ष मानीय न्यायमूर्ति श्री सी के प्रसाद ने जन सामना के स्वामी श्याम सिंह पंवार को प्रेस कांउसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) का सदस्य पुनः नामित होने की प्रक्रिया पूर्ण की। बताते चलें कि भारतीय प्रेस परिषद् (पीसीआई) के पुनर्गठन की प्रक्रिया जारी है। जिसमें कानपुर महानगर से छोटे अखबार की श्रेणी से जन सामना के स्वामी श्याम सिंह पंवार को नामित किया गया हैं।

Read More »

सपा लोंहिया वाहिनी की बैठक में बूथ को मजबूत करने पर दिया जोर

फिरोजाबाद। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सपा लोहिया वाहिनी की समीक्षा बैठक पार्टी कार्यालय दबरई पर आयोजित हुई। बैठक का आयोजन राममनोहर लोहिया की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव राकेश दीक्षित ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मजबूती के साथ बूथ को मजबूत करने का आवाहान किया। वहीं भाजपा सरकार एवं प्रशासन की बदहाल व्यवस्था के कारण जनपद में डेंगू बुखार द्वारा बच्चों की हुई मृत्यु पर दो मिनट का मौन धारण कर इस दुखद और कठिन क्षण में सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। इससे पूर्व लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र गुर्जर द्वारा पदाधिकारी सहित मुख्य अतिथियों का फूलमाला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

Read More »

डीएम ने मेडिकल टीम एवं प्रशासनिक अघिकारियों के साथ की बैठक

जनपद में डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार की रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कार्य में लापरवाही व शिथिलता बरते जाने पर चिकित्साधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किये जाने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। जनपद में डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार की रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उददेश्य से जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लखनऊ से आयी पांच सदस्यीय टीम एवं सभी एसडीएम, वीडीओ, खण्ड शिक्षाधिकारी, एमओआईसी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत, सीडीपीओ सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान नगरीय क्षेत्र के साथ-साथ जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार की रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए गम्भीरता से मंथन किया गया साथ ही कार्ययोजना बनाकर तत्काल लागू करने के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार जैसी आपदा के समय मेें अपने कार्य में लापरवाही व शिथिलता बरते जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैलई डा. गिरीश श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सौरभ प्रकाश व पब्लिक हैल्थ एक्सपर्ट डा. रूचि यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए।

Read More »

चाणक्य फाउंडेशन ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय को सौंपा

मेडिकल कॉलेज में फैले भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग
फिरोजाबाद। चाणक्य फाउंडेसन के साथ कई सामाजिक संगठनों ने स्वशाषी मेडिकल कॉलेज में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ दस बिंदुओं पर आधारित एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपा है। जिसमें मेडीकल कॉलेज में फैले भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग की है।चाणक्य फाउंडेशन के प्रदेश सचिव अखिलेश शर्मा ने कहा कि स्वशाषी मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाओं का अम्बार लगा हुआ। मेडीकल कॉलेज प्रंबंध तंत्र द्वारा दोनों प्रमुख दरवाजे बंद करके गरीब मरीजो को भटकाया जाता है। पार्किंग के नाम ठेकेदार द्वारा मरीजो के तीमारदारों के साथ लूट और मारपीट करते है। मेडीकल कॉलेज में डेंगू के मरीजों को जम्बो पैके चढ़ाने की व्यवस्था नहीं है। साफ-सफाई व्यवस्था भी काफी खराब है। इमरजेंसी में स्टाफ की कमी को पूरा कराया जाएं। आदि मांगों लेकर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपा है। जिसमें पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग की है। अगर इन व्यवस्थाओं को ठीक नही किया गया तो कई समाज सेवी संगठन मिलकर आंदोलन करेंगे।

Read More »

डीएम ने नगर आयुक्त संग घनी आबादी क्षेत्रों में चलाया व्यापक जन जागरूकता अभियान

कूलर, पॉटस व पुराने बर्तनों मे जमा पानी को करवाया खाली, जरूरतमंदों को दी मच्छरदानी व ऑडोमास
फिरोजाबाद। जनपद में डेंगू मलेरिया वायरल बुखार व उससे पीडित लोगों को त्वरित राहत पहुंचाने एवं जल्द नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से गुरूवार को जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह, नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, राजस्व व वालिंटीयर्स की टीम के साथ हिमाऊपुर, भीम नगर, देब नगर, करबला की पुलिया, झलकारी नगर, बजरंग नगर, आनंद नगर आदि प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया। उन्होने घर-घर जाकर कूलर, पॉटस व पुराने बर्तन आदि में जमा पानी को खडे़ होकर खाली कराया और उसमें एण्टीलार्वा का छिडकाव कराया। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने घनी आबादी क्षेत्र में लोंगों को जागरूक करते हुए कहा कि वह अपने घरों में कूलर, पॉटस व पुराने बर्तनों में जमा पानी को तत्काल खाली करें।

Read More »