Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

मुख्यमंत्री ने पत्रकार की पत्नी को दी दस लाख की आर्थिक मदद

सुमेरपुर,हमीरपुर। पत्रकार हरिशंकर गुप्ता लोकभारती अखबार के प्रतिनिधि { रिपोर्टर} थे। जो आज हम सभी लोगों के बीच में नहीं हैं। कोरोना.19 की चपेट में आने से उनका विगत 21 अप्रैल 2021 में निधन हो गया था। आज उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी पत्नी रजनी गुप्ता को परिवार के पालन.पोषण हेतु दस लाख की चेक प्रदान कर आर्थिक मदद दी। ताकि हमारे पत्रकार भाई के परिवार की सहायता हो सके। इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए हमारे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गणेश सिंह विद्यार्थी ने इस मुद्दे को शासन.प्रशासन के बीच उठाया था। शासन.प्रशासन ने पीड़ित परिवार की आवाज सुनी। जिसके चलते हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिवंगत पत्रकार साथी के परिवार के सभी सदस्यों को आर्थिक मदद दी गई।

Read More »

डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बंधुओ व व्यापार बंधुओ की समीक्षा बैठक

हमीरपुर। जिलाधिकारी डा0 ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में उद्योग बंधुओं व व्यापार बंधुओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योग बंधु व व्यापार बंधुओं की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारित किया जाए। व्यापार बंधुओं द्वारा राठ तथा मौदहा में मुख्य बाजार में अतिक्रमण एवं जाम की समस्या बताए जाने पर जिलाधिकारी ने अतिक्रमण हटाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों एवं श्रम विभाग को निर्देशित कर सप्ताहिक बंदी के कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। मौदहा बाजार में पेयजल एवं शौचालय तथा साफ सफाई की समस्या पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रम विभाग द्वारा पंजीयन हेतु राठ एवं हमीरपुर में पंजीयन कैंप लगाया जाए।

Read More »

खून की कमी से जूझ रही महिला के लिये संजीवनी बने संतराम

हमीरपुर। समाजसेवी अशोक कुमार निषाद गुरू ने बताया कि आज कमजोरी होने पर नरायनपुर निवासी पीडित महिला सीता देवी पत्नी अशोक सिंह को जिला अस्पताल मे कराया गया था भर्ती। जहां खून की कमी होने पर डाक्टरों ने खून की मांग की। जिस पर बुंदेलखंड रक्तदान समिति के सहयोग से 30 जुलाई को 1 यूनिट ब्लड दिलाया गया था तथा आज पुनः 1 यूनिट की डिमांड होने पर समिति ने की मदद व डोनर से संपर्क किया संपर्क होते ही सिडरा निवासी संतराम ने जिला अस्पताल पहुंच कर पीडित महिला के लिये 1 यूनिट बी पांजिटिव ब्लड डोनेट किया व बचाई जान। वीर रक्तदाता का समिति दिल से आभार व्यक्त करती है। इस मौके पर उपस्थित सहयोगी प्रीति अशोक निषादए अंकुर पाण्डेय, दीक्षा, मनीष मौजूद रहे।

Read More »

विटामिन ए की खुराक से बढ़ेगी बच्चों की इम्युनिटी

जिला महिला अस्पताल में बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ
नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को दी जाएगी विटामिन ए की खुराक
हमीरपुर। जिला महिला अस्पताल में शनिवार को बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ हुआ। एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। ताकि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और वह इस उम्र में होने वाली बीमारियों से बच सकें। सभी अस्पतालों में प्रत्येक टीकाकरण दिवस पर बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने फीता काटकर किया। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से अपील की कि वह कोरोना काल को देखते हुए बच्चों के प्रति संवेदनशीलता से काम करें। जो भी अभियान बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के शुरू किए जाते हैं। उन्हें निष्ठा के साथ निभाएं ताकि बच्चों को भी कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने बच्चों को विटामिन ए की खुराक भी पिलाई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एके रावत ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह साल में दो बार चलाया जाता है।

Read More »

वाटरप्रूफ डिजाइनर लिफाफे में भाई तक पहुंचेगी राखी,डाक विभाग ने की व्यवस्था

लखनऊ। देश भर में भाई.बहन के प्यार का सबसे बड़ा पर्व रक्षाबंधन इस वर्ष 22 अगस्त को मनाया जायेगा। डाक विभाग ने भी रक्षाबंधन के लिये खास तैयारियां की है। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ जी.पी.ओ में राखी भेजने के लिये रंगीन व वॉटरप्रूफ लिफाफे जारी किये गये। चीफ पोस्टमास्टर के.एस.बाजपेयी ने बताया कि यह लिफाफे लखनऊ जी.पी.ओ में बिक्री के लिये उपलब्ध है एवं राखी प्रेषित करने हेतु साधारण डाक का एक व रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट हेतु दो स्पेशल काउण्टर जी.पी.ओ में खोले गये हैं। ये डिजायनर राखी लिफाफे वॉटरप्रूफ तथा मजबूत हैं। इस प्रकार के लिफाफे से बारिश के मौसम में भी दूरस्थ स्थानों से भेजी गईं, राखियां सुरक्षित रहेंगी। इन लिफाफों को आकर्षक बनाने के लिये रंगीन व डिजायनर बनाया गया है। लिफाफे का आकार 11 सेमी 22 सेमी है व इसकी कीमत मात्र 10 रुपय है। जो डाक शुल्क के अतिरिक्त है।

Read More »

भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री का हुआ स्वागत

कानपुर। सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री अशोक कुमार शुक्ला का आगमन हुआ। इनका कानपुर सेंट्रल पर भव्य स्वागत किया गया। जिसमें उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री आई पी एस चौहान ने अपने पदाधिकारीयों के साथ मंत्री का स्वागत किया। मंत्री कानपुर से हावड़ा प्रवास पर है। इन्हें भारतीय रेलवे मजदूर संघ का प्रभार दिया गया है। बुधवार को केंद्रीय पदाधिकारीयों की टीम रेल मंत्री अश्वनी वैस्नव से मिलकर रेलवे कर्मचारीयों के विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्ता हुई थी। जिसमें फ्रिज डी ए का एरियर भुगतान, नाईट ड्यूटी एलाउंस की सिलिंग समाप्त करना। इंजिनियरिंग डिपार्टमेंट में आर्टिजन को रिक्स एलाउंस, एल डी सी ई ओपेन टू ऑल, टीटी को रनिंग स्टाफ का दर्जा, सहायक लोको पायलट को भी रिक्स एलाउंस आदि विभिन्न समस्याओं पर चर्चा भी हुई। उपरोक्त जानकारी मंत्री महोदय के द्वारा दी गई।  इस स्वागत कार्यक्रम में राजाराम मीणा, ओम प्रकाश मिश्रा, एस एल मीणा, हरिशंकर पोरवाल, मनोज यादव, संकेत सुमन त्रिपाठी, सुनिता देवी आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी संघ के आई टी इंचार्ज कुन्दन कुमार सिंह ने दी।

Read More »

गंगा एक्सप्रेस.वे के भूमि अधिग्रहण के भुगतान के विलंब से किसान परेशान

ऊंचाहार,रायबरेली। प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा.एक्सप्रेस वे में जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण हर कदम पर दिक्कतें ही दिक्कतें है ।भूमि अधिग्रहण के बैनामे के डेढ़ माह बाद भी किसानों को भुगतान नहीं मिला है । ताजा मामला क्षेत्र के गांव इटौरा बुजुर्ग का है ।गांव के देशराज सिंह की तीन गाटा संख्या 6259, 6508 और 6509 का अधिग्रहण गंगा एक्सप्रेस.वे के लिए किया गया है।

Read More »

दफ्तर से निकलकर डीएम ने सुना पीड़ित दंपत्ति का दर्द, दिया जांच का आश्वासन

‘पीड़ित दंपत्ति ने डीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह का किया असफल प्रयास,भाजपा नेता पर लगाया उत्पीड़न का आरोप’

रायबरेली। सत्ता के मद में चूर कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ता और उनके दबाव में आकर काम करने वाले प्रशासनिक अधिकारी से आम जनता न्याय की उम्मीद नहीं कर सकती है। तभी तो पीड़ित ने अपने गांव से निकलकर अपनी पत्नी के साथ डीएम कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने का असफल प्रयास किया। बतातें चलें कि शुक्रवार को डीएम कार्यालय के बाहर उस समय हड़कंप मच गया। जब एक दंपत्ति अपने दो बच्चों के साथ पहुंचा और उन्होंने आत्मदाह करने का प्रयास किया ।मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के जमरावा का है। जहां के रहने वाले जीत बहादुर सिंह ने आरोप लगाया है, कि गांव के दबंग उसके जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं और उसके लगाए हुए पेड़ उन लोगों ने कटवा दिए हैं। पीड़ित ने यह भी कहा है कि उसने इस मामले में अपने शिकायत पत्र को महाराजगंज एसडीएम के पास कई बार पहुंचाया।

Read More »

पहले संबंध फिर शादी का वादा और अब टूटते वादे को लेकर कोतवाली के चक्कर लगा रही पीड़िता

ऊंचाहार,रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा से जुड़े एक गांव की रहने वाली युवती का पड़ोस के गांव के उसके मौसेरे भाई से प्रेम हो गया ।दोनों के बीच मिलना जुलना जारी था। अचानक एक दिन दोनों को प्रेम क्रीडा के दौरान परिजनों ने पकड़ लिया। युवती के परिजनों ने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी, तो युवक के परिजनों ने दोनों की शादी कराने का वादा कर लिया। दोनों पक्षों के रिश्तों में विवाह का रिवाज है। इसलिए दोनों पक्ष आसानी से सहमत हो गए। इसके बाद मंगनी आदि की रस्में भी पूरी हुई, किन्तु इस बीच लड़के ने शादी करने से इंकार कर दिया। दोनों के संबंधों को करीब डेढ़ साल का समय बीत चुका था ।शादी से इंकार करने पर संबंधों में खटास आ गई और पीड़िता ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने की तहरीर लेकर कोतवाली पहुंच गई। पीड़िता का आरोप है कि वह करीब पंद्रह दिन से कोतवाली के चक्कर काट रही है। किन्तु उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है।

Read More »

एंटी रोमियो स्क्वाड ने चलाया चेकिंग अभियान,मनचलों पर नकेल की तैयारी

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्लोक कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों की एन्टीरोमियों टीमों द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत बस अड्डा,सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों, कस्बों, रेस्टोरेंट, मॉल, शोरुम, प्रमुख बाजारों, मन्दिर, शिवालयों आदि के आस.पास गश्त करते हुए चेकिंग की जा रही है । इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़कों/शोहदों की चेकिंग की गयी। साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव,कस्बे एवं सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं/बालिकाओं से उनकी सुरक्षा के सम्बंध में भी वार्ता की गयी एवं कोविड.19 संक्रमण के दृष्टिगत आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने/मास्क लगाने हेतु हिदायत दी गयी ।बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर भी प्रदान किये गये।इस दौरान अनावश्यक रुप से घूम रहे युवकों से शपथ पत्र भरवाकर उन्हे उनके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द किया गया।

Read More »