Sunday, November 17, 2024
Breaking News

पीड़ित व्यक्तियों की मदद करने में आम नागरिकों को अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करानी चाहियेः मुख्य सचिव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि पीड़ित व्यक्तियों की मदद करने में आम नागरिकों को अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करानी चाहिये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु आम नागरिकों की सहभागिता अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम मात्र शासकीय कार्यक्रम न होकर आम नागरिकों से जुड़े कार्यक्रम होने चाहिये, ताकि अधिक से अधिक लोग जुड़कर अपना सहयोग कार्यक्रमों को सफल बनाने में प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्तियों का बिना स्वार्थ के यथाशीघ्र आवश्यक उपचार निष्काम सेवा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी के वालिंटियर द्वारा अपने सामाजिक कार्यक्रमों से अधिक से अधिक लोगों की आवश्यकतानुसार मदद करने में अपनी पहचान अलग बनायी है।
मुख्य सचिव आज विश्व रेडक्राॅस दिवस के अवसर पर इण्डियन रेडक्राॅस सोसाइटी उ0प्र0 राज्य शाखा लखनऊ द्वारा आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रेडक्रास एक मानवीय संस्था है, जिसके जनक सर जीन हेनरी ड्यूनान्ट हैं, जिनका जन्म 08 मई को हुआ था और इस तिथि को पूरा विश्व रेडक्रास दिवस के रूप में मनाता है।
डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि रेडक्रास द्वारा आपदा के समय मुश्किल हालातों में जब बाढ़, भूकम्प या अन्य किसी हालात में एक बड़ी आबादी प्रभावित होती है, तो उस वक्त रेडक्रास के स्वयं सेवी मदद के लिये पहुंचते हैं और पीड़ितों को राहत सामग्री, प्राथमिक चिकित्सा और उनकी हर संभव मदद करके उन्हें राहत देते हैं। इसके अलावा रेडक्रास द्वारा समय-समय पर विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे कि छात्र-छात्राओं को समाज के प्रति एक नया दृष्टिकोण प्राप्त होता है। रेडक्रास के उक्त कार्यों में शामिल होकर मुझे जो अनुभूति होती है, उसे शब्दों के द्वारा जाहिर नहीं किया जा सकता।
इस अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं से भेंट कर उनके द्वारा किये जा रहे रक्तदान कार्य की सराहना की। विश्व रेडक्रास दिवस के आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों एवं वालिंटियरों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित भी किया गया।

Read More »

पाॅलीथिन निर्माताओं पर हो एक्शन, दुकानदारों पर नहीं

हाथरस। पाॅलीथिन प्रतिबंध पर उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल ने समर्थन करते हुये पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा को ज्ञापन सौंपकर कितने माइग्रेन की पाॅलीथिल प्रतिबंधित है और कितनी नहीं है की जागरूकता लाने को प्रचार प्रसार करने की मांग की है। व्यापार मंडल द्वारा पालिकाध्यक्ष को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश सरकार द्वारा पाॅलीथिन प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया गया है। उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल इसका पूर्ण समर्थन करता है। यह शहर की स्वच्छता एवं प्रदूषण से मुक्ति की दिशा में उठाया गया सराहनीय कदम है। इसी क्रम में पिछले दिनों शहर में पाॅलीथिन हटाओ अभियान चलाया गया था जो केवल छोटे व्यापारियों व फुटकर दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही तक सीमित रह गया था।
व्यापार मंडल ने पालिकाध्यक्ष से अनुरोध किया है कि इस अभियान की जागरूकता के सन्दर्भ में शहर के प्रमुख चैराहों पर बड़े-बड़े होर्डिग लगवाये जायें उसमें यह भी दर्शाया जाये कि कितने माइग्रेन की पाॅलीथिन प्रतिबंधित है और क्या-क्या प्रतिबंधित किया गया है। पाॅलीथिन के प्रयोग से होने वाली हानि से अवगत कराया जाये। व्यापार मंडल मांग करता है कि प्रदेश सरकार उन सभी पाॅलीथिन निर्माताओं पर जहां प्रतिबंधित पाॅलीथिन का उत्पादन होता है और जहां से इसकी सप्लाई बाजार में होती है, केवल छोटे व्यापारियों व दुकानदारों पर कार्यवाही से समस्या का समाधान नहीं होगा। उत्पादन बन्द होने से ही समाधान होगा।

Read More »

डीएम व एसपी के नेतृत्व में निकली मतदाता जागरूकता मोटरसायकिल रैली

चन्दौली। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी चन्दौली नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के द्वारा बुद्धवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरुक किया गया। यह रैली जिलाधिकारी चन्दौली तथा पुलिस अधीक्षक चन्दौली के नेतृत्व में नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा से प्रारम्भ होकर पडाव चैराहा थाना मुगलसराय पर पहुँच कर समाप्त हुई। इस मतदाता जागरुकता रैली में लगभग 6000 मोटरसाइकिल सवार स्थानीय लोग, जनपद के सम्भान्त व्यक्ति शामिल हुए तथा सभी लोगों से अपने मत का प्रयोग करने का आग्रह किया गया । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह द्वारा कहा कि लोकतंत्र के इस त्यौहार पर हमें अपना अमूल्य समय निकालकर इसमें प्रतिभाग करना चाहिये तथा राष्ट्र के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिये और यह हमारा नौतिक कर्तव्य तथा जिम्मेदारी भी है ।

Read More »

बाइक में टँगे झोले में सेलेन्सर से लगी आग, राहगीरों की मदद से दुर्घटना होने से बची

शिवली, कानपुर देहात । बाइक बनी जान की आफत जी है ऐसा ही मामला शिवली क्षेत्र में दिखने को मिला जँहा एक ओर कुछ दिनों पहले आगरा एक्सप्रेस पर डायल 100 ने बाइक सवार की जान बचाई थी जिसमे बाइक के सेलेन्सर में आग लग जाने से सारे कपड़े जल जाते है और मसीहा डायल 100 के सिपाही बन जाते है आप को बता दे कि पंकज अपनी बहन को टिकरा से लेकर नैहला कटरा रसूलाबाद जा रहे थे तभी उनके बाइक में टँगे छोले में सेलेन्सर की वजह से आग लग जाती है और पंकज कुछ समझ पाता तब तक सब कपड़े जल चुके थे । शिवली बस स्टॉप पर जैसे ही पंकज गुजरे तो राहगीरों ने आवाज लगाते हुए पंकज को रोका ओर आग की सूचना दी जल्दी राहगीरों की मदद से बाइक से छोला अलग किया गया और आग बुझाई गयी । छोले में कपड़े सहित कुछ जरूरी सामान पड़ा था वह सब पूरी तरह जल कर खाक हो गया। पंकज की बहन शोभा का रो रो कर बुरा हाल था वही राहगीरों ने शोभा को समझा बुझा कर शांत कराया ।

Read More »

सपा मुखिया ने मंच से जम कर बोला हमला

चन्दौली। सकलडीहा इंटर कालेज के मैदान में सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी संजय चैहान के समर्थन में रैली करने आएं अखिलेश यादव ने मंच से भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोला। इस दौरान उन्होंने वर्तमान केन्द्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने गरीबों व पिछड़ों के हक को छिनने का कार्य किया है, जिसके लिए जनता इनको कभी माफ नहीं करेगी।प्रोटोकॉल से लगभग 40मिनट देर से पहुंचे सपा मुखिया ने गठबंधन प्रत्याशी संजय चैहान को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि सीएम योगी बाबा कहते है संविधान नहीं होता तो हम भैंस चरा रहे होते,उन्होंने मंच से वरूण गांधी के द्वारा दिये गये बयान पर कहा कि वरुण गांधी गोबर गांधी है।
अपने भाषण के दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व चन्दौली के प्रत्याशी महेन्द्रनाथ पाण्डेय पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में सपा और बसपा का ऐतिहासिक गठबंधन होते ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का प्रदेश दौरा बंद हो गया, अब वें सिर्फ अपनी सीट बचाने की जुगत में जुटे हुए है और चंदौली में डेरा-डंडा जमा दिये है। उन्होंने कहा कि भाजपा के दमनकारी नीतियों से परेशान होकर आज जनता इनसे छुटकारा पाने का रास्ता तलाश रही है।

Read More »

बाइक स्कार्पियों की टक्कर में एक की मौत दो घायल

चन्दौली। चकिया स्थानीय क्षेत्र के कलानी गांव के पास मंगलवार रात करीब पौने दस बजे बाइक व स्कार्पियों की आमने सामने टक्कर में शहाबगंज सेमरा निवासी अवधेश तिवारी 60वर्ष की मौत हो गयी वहीं आर०एन०तिवारी 17वर्ष तथा मुकुल तिवारी 12वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गये।घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि बाइक सवार इलिया की तरफ से लौट रहे थे कि इधर से जा रही स्कार्पियों की सीधी टक्कर उनसे हो गयी।जिसमें अवधेश तिवारी को जिला संयुक्त चिकित्सालय लाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वही दोनों घायल लड़कों को गम्भीर चोट लगने के कारण डाक्टरों ने ट्रामा सेन्टर को रेफर किया।

Read More »

सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा परिणाम मेें छात्र-छात्राओं की बल्ले-बल्ले

फिरोजाबाद। सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल का परीक्षाफल सोमवार को घोषित हुआ। जिसमें सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल में छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं स्कूल प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को बधाई देने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिसमें आईवे इण्टरनेशनल स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें वंशिका उपाध्याय ने 94.67, इशिता जैन ने 94.33, प्रगति दुबे 93.9, अनस अली 93.5, सचिन वर्मा 92.5, सभ्यसाची लोधी 92.2, अभयराज सिंह 91.5, आर्जव जैन 90.7, वंश गोयल 90.5, सिद्धांत जैन 90.5, सृष्टि अग्रवाल 90.2, कीर्ति 90.83, मुस्कान यादव, रिषभ तोमर, राजू यादव ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्रबंधक मनोहर सिंह, प्रधानाचार्य नंदनी यादव ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं सेंट जोंस स्कूल के आर्यन सिंघल ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वहीं नगर के अमरदीप स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिसमें कशिश तालीवान 98.6, मुस्कान अग्रवाल 97.4, अर्पूवा भारद्वाज 97, खुशी कटारा 98.02, गुनगुन दास 95.8, श्यामा गुप्ता 94.2, खुशी जैन 90.4, अक्षरा वाजपेयी 95.2, राघव अग्रवाल 95.8, सजल बंसल 90.2, वेदांत कटारा 91, सेजल पोरवाल 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

Read More »

छात्र-छात्राएं नवीन गतिविधि शूटिंग रैंज का करेगे अभ्यास

फिरोजाबाद। सोमवार को छात्रों के संपूर्ण, संपन्न विकास के लिये एक और नवीन गतिविधि शूटिंग रैंज का शुभारंभ जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में किया गया। युवा उद्योगपति अभिषेक मित्तल चंचल ने उद्घाटन करते हुये कहा कि विद्यालय में शूटिंग रैंज का लाभ शिक्षारत बच्चे उठा सकेगे। बच्चों के लिये यह बड़े सौभाग्य की बात है कि इस विद्यालय में नवीन गतिविधि शूटिंग रैंज का उन्हें अभ्यास करने का मौका मिलेगा। प्रबंधक मनोज गोयल ने अतिथियों का पुष्प भेंटकर सम्मान किया। शूटिंग रैंज की नेशनल खिलाड़ी मानसी गौतम ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शूटिंग रैंज का अभ्यास कराया जाएगा। उद्घाटन समारोह में अतिथियों ने इस गतिविधि की सराहना करते हुये कहा कि बच्चों को इससे प्रोत्साहित किया जा सकेगा।

Read More »

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मदिन

सुहागनगर स्थित परशुराम पार्क में भगवान परशुराम की प्रतिमा किया माल्र्यापण, जगह-जगह हुए हवन यज्ञ
फिरोजाबाद। अक्षय तृतीया के अवसर पर सामाजिक संगठनों एवं विप्र बंधुओं ने भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं जिला ब्राहमण महासभा ने रामलीला मैदान स्थित परशुराम शिविर पर हवन यज्ञ किया।
जिला ब्राह्मण महासभा द्वारा रामलीला मैदान स्थित परसुराम शिविर पर मंगलवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर हवन यज्ञ एवं प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी, शोभायात्रा अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शर्मा एडवोकेट, संयोजक धीरेंद्र शर्मा, मनोज भटेले, शीलमणि शर्मा, रवींद्र लाल तिवारी, पवन उपाध्याय, अभिषेक भटेले, अंकित शर्मा, कौशल किशोर उपाध्याय के अलावा विप्र बंधु मौजूद रहे। हवन पं. शिवनरायण शास्त्री ने विधि-विधान के साथ सम्पन्न कराया गया।
वहीं सुहाग नगर स्थित परशुराम पार्क में महर्षि भगवान परशुराम सेवा समिति ने सबसे पहले भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद विधि-विधान के साथ हवन यज्ञ किया। इस दौरान 12 श्रेष्ठ एवं कुलीन ब्राहमएाजन को सम्मानित किया यगा। कार्यक्रम में रवीन्द्र लाल तिवारी, सीताराम शर्मा, महेश चन्द्र शर्मा, संजीव शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, योगेन्द्र मोहन शर्मा, कौशल किशोर उपाध्याय, संजीव शर्मा, रमाकांत उपाध्याय, दिनेश चन्द्र शर्मा, पंकज मिश्रा, राजीव दीक्षित, ललित श्रोती, राकेश शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, डा. अखिलेश शर्मा, सुनील शर्मा, शीलमणी शर्मा, सरोज शर्मा, नीता पाण्डेय, सुमन दशर्मा, श्रद्वा शर्मा आदि मौजूद रहे। डीएवी इण्टर कॉलेज में भगवान परशुराम की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। काॅलेज के प्रधानाचार्य उपेंद्रनाथ शर्मा ने परशुराम भगवान के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

Read More »

चाचा-भतीजे की मौत से शादी वाले घर में मचा कोहराम

फिरोजाबाद। जिस घर में ढोलक की थाप पर महिलाएं नाच रही थी उस घर में अब चीख.पुकार मची हुई है। सुभाष तिराह पर मंगलवार की सुबह एक ईटों से भरे ट्रैक्टर ट्रौला ने बाइक सवार चाचा- भतीजे को चपेट में ले लिया। जिसमें भतीजे की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चाचा की इलाज के दौरान मौत हो गयी। चाचा भतीजे शादी में शामिल होने के लिये बालाजी समीप स्थित एक गेस्ट हाउस में शामिल होने जा रहे थे। घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रौला चालक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रौला को कब्जे में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नगला खंगर के गाॅव इशहाकपुर निवासी रजनीश(22) पुत्र श्मशेर अपने भतीजे बाॅबी (18)पुत्र अज्ञाराम के साथ अपनी बाइक से अपने भाई राजेश की शादी में शामिल होने के लिये बालाजी मंदिर स्थित नम्बरदार गेस्ट हाउस में शामिल होने के लिये जा रहा था। लोगो ने बताया कि वह सुभाष तिराह पर पहुॅचे ही थे कि उनकी मोटर साइकिल फिसल गयी। जिससे बाॅबी ईटों से भरे ट्रैक्टर ट्रौला के नीचे दब जाने से दर्दनाक मौत हो गयी। वही रजनीश गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रौला चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पुलिस को कर दी गयी। सूचना मिलते ही सीओ अजय कुमार चैहान व थाना प्रभारी शिवकुमार शर्मा भी मय पुलिस फार्स के साथ मौके पर पहुॅच गये। पुलिस ने बाॅबी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वही गम्भीर घायल रजनीश को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहाॅ डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया। जहाॅ इलाज के दौरान रजनीश की भी मौत हो गयी। 8 मई को रजनीश के भाई राजेश की शादी बाला जी मन्दिर स्थित नम्बरदार गेस्ट हाउस में शादी थी। पुलिस ने पारिवारीजनो को सूचना दी। घटना की सूचना के बाद शादी वाले घर में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Read More »