फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर स्त्री शक्ति दिवस 19 नवंबर के उपलक्ष्य में सीएल जैन महाविद्यालय में विचार गोष्ठी एवं रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम अध्यक्ष कॉलेज प्राचार्य डॉ वैभव जैन, निर्णायक डॉ हेमलता यादव (असिस्टेंट प्रोफेसर), अनुपम शर्मा (प्रांत महिला सयोंजक भारत विकास परिषद), महिमा अग्रवाल विभाग सह सयोंजक, काजल गर्ग विभाग छात्रा प्रमुख, आकाश पाल जिला संगठन मंत्री ने माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। अनुपन शर्मा ने रानी लक्ष्मीबाई के बारे में बताते हुए युवा तरुणाई को संबोधित किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाली छात्रों के नाम रख्याति, चंचल शर्मा, मुस्कान प्रजापति, संदली शर्मा, हिमांशी शर्मा, जानवी शर्मा, सेवालिया, मन्नत सिंह, चेतन, खुशी कुलश्रेष्ठ, वैष्णवी गुप्ता, कोमल सिंह, शिवानी राठौर, शीतल, परी गुप्ता आदि ने प्रतिभा किया। निर्णायक डॉक्टर हेमलता यादव ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया। जिसमें प्रथम खुशी कुलश्रेष्ठ, द्वितीय शीतल, तृतीय हिमांशी शर्मा रही। विभाग छात्रा प्रमुख काजल गर्ग ने रानी लक्ष्मी बाई के जीवन को संक्षिप्त रूप से रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं कॉलेज प्राचार्य डॉ वैभव जैन ने सभी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री आकाश राठौ, प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक राज पलिया, जिला सह सोशल मीडिया सुजल राठौर, सपना यादव, कृष्णा गुप्ता, संजीव यादव, अर्जुन बघेल, विवेक प्रकाश, मुस्कान प्रजापति, चंचल शर्मा, हिमांशी शर्मा, खुशी कुलश्रेष्ठ, शीतल, परी गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।