Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

जिलाधिकारी ने रैन बसेरों का लिया जायजा, दिये आवश्यक निर्देश

कानपुर नगर: जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा डफरिन, उर्सला अस्पताल के रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डफरिन एवं उर्सला के अधीक्षक को निर्देश दिए गए कि दोनों रैन बसेरे में आने वाले मरीजों के तीमारदारों के लिए समस्त प्रकार की व्यवस्थाओं के साथ रैन बसेरा संचालित किया जाए। रैन बसेरे के लिए डेडिकेटेड सुपरवाइजर एवं सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी लगाई जाए । रैन बसेरे के शौचालय की नियमित साफ सफाई सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान डफरिन अस्पताल के रैन बसेरे के आस पास गंदगी होने के कारण सम्बन्धित कार्यदाई सफाई कम्पनी के पेमेंट में कटौती करने के निर्देश अधीक्षक डफरिन को दिए।
रैन बसेरे के बाहर साइन बोर्ड लगाया जाए तथा केयर टेकर का नाम व मोबाइल नम्बर के साथ किसी प्रकार की शिकायत के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी का नाम, मोबाइल नंबर भी अवश्य अंकित किया जाए। साथ ही रैन बसेरे में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए । अपर नगर आयुक्त, नगर निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल के रैन बसेरे के साथ- साथ अस्पताल में अतिरिक्त स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए।

Read More »

रूरल टूरिज्म क्लस्टर के रूप में विकसित करने हेतु चिन्हित ग्राम पंचायतों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

कानपुर नगर: जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर नगर के विभिन्न ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थान के संबंध में कानपुर शहर वासियों को परिचय देने के लिए कानपुर दर्शन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें निर्धारित पर्यटक केन्द्रो को सम्मिलित करते हुए रूटस निर्धारित किये गये है, जिससे पर्यटक कानपुर नगर के महत्वपूर्ण स्थानों को देख सके। इसी कड़ी में ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन की संभावना को आगे बढ़ाने के दृष्टिकोण से जिलाधिकारी द्वारा भीतरगांव ब्लॉक के अंतर्गत रूरल टूरिज्म क्लस्टर के रूप में विकसित किए जाने हेतु चिन्हित ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया गया।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत बारीगांव में माटी कला/कुम्हारी कला के कार्याे का निरीक्षण किया गया एवं ग्राम बिरहर स्थित बागवानी योजना के अन्तर्गत प्राकृतिक खेती पर आधारित लाइफ गार्डेन बाग का भी निरीक्षण किया गया। भीतरगांव विकास खण्ड स्थित ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थान जैसे गुप्तकालीन मंदिर, बेहटा बुजुर्ग स्थित जगन्नाथ मंदिर के साथ-साथ पर्यटकों को जनपद के ग्रामीण क्षेत्र का परिचय देने के लिए इन स्थानों को भी जोड़ते हुए एक सर्किट बनाये जाने के निर्देश दिए गए।

Read More »

आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ हुई घटना की कांग्रेसियों ने की निंदा

फिरोजाबाद: संवाददाता। उत्तर प्रदेश अपराध की आग में जल रहा है। अपराधी बेखौफ होकर प्रतिदिन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। वर्ष 2023 एनसीआरबी की रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश महिलाओं के प्रति अपराधों के मामलों में पहले स्थान पर है। इसी रिपोर्ट के अनुसार पूरे भारत में होने वाले अपराधों में 15 प्रतिशत अपराध उत्तर प्रदेश में होते हैं। यह बात कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बाईपास रोड स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो नवम्बर 2023 को आईआईटी बीएचयू की छात्रा का तीन लड़कों द्वारा जबरन गन पॉइंट पर उसकी नग्न अवस्था का वीडियो बनाकर, उसके साथ दुष्कर्म किया। तीन नवंबर को ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय द्वारा बता दिया गया था कि इस पूरी घटना में भाजपा के लोगों का हाथ है। इस पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई। पांच नवंबर को सीसीटीवी फुटेज से लड़कों की पहचान कर ली गई। आठ नवंबर को पीड़िता द्वारा भी उनकी पहचान कर ली गई। आरोपियों की पुष्टि होने के पश्चात भाजपा द्वारा उन्हें मध्य प्रदेश के चुनाव प्रचार में भेज दिया गया।

Read More »

रोजगार मेले में 86 अभ्यर्थी हुए चयनित

फिरोजाबाद: संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किरन प्रा. आईटीआई, कुतुकपुर चनौरा में किया गया। रोजागार मेले का शुभारंभ विकास कुमार, प्रतिनिधि टूंडला विधायक द्वारा किया गया। रोजगार मेले में 10 नियोक्ता कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 310 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया गया। विधायक प्रतिनिधि टूंडला ने रोजगार मेले में कम्पनियों द्वारा चयनित हुए 86 अभ्यर्थियों में से 30 प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।

Read More »

एनयूजे (आई) के प्रांतीय उपाध्यक्ष बने द्विजेन्द्र मोहन शर्मा

फिरोजाबाद: संवाददाता। एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की लखनऊ में आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने घोषणा करते हुए उत्तर प्रदेश इकाई की जिम्मेदारी लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सक्सेना को सौंपी है। साथ ही लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गोस्वामी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का संगठन मंत्री घोषित किया गया है। वहीं फिरोजाबाद के वरिष्ठ पत्रकार द्विजेन्द्र मोहन शर्मा को प्रांतीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।

Read More »

स्वीप ब्रांड एंबेसडर ने छात्राओं को मतदान के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद: संवाददाता। महात्मा गांधी बालिका महाविद्यालय में स्वीप ब्रांड एंबेसडर व कार्यक्रम अधिकारी डॉ संध्या द्विवेदी ने मतदाता जागरूकता अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनो इकाईयों एवं महाविद्यालय की छात्राओं को शपथ दिलाई। छात्राओं से मतदाता सूची में पंजीकरण कराने की प्रक्रिया को बताया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रिया सिंह, स्वयं सेविका कोमल, प्रतीक्षा, मुस्कान, आयुषी, निशा, रेनू, तनु यादव, सरोज, राजनंदिनी, तनु राठौर आदि मौजूद रही।

Read More »

घर में घुसकर मारपीट और फायरिंग के चार आरोपी जेल भेजे

शिकोहाबाद: संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम कटौरा बुजुर्ग में सात जनवरी को असामाजिक तत्वों ने शराब के नशे में अवैध तमंचो के बल पर गिर्राज सिंह पुत्र जगदीश के घर जाकर तोड फोड की और दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की। इतना ही नहीं गिर्राज सिंह को गाली-गलौच और रंगबाजी दिखाते हुये जान से मारने की धमकी दी। जिसकी पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निरीक्षकों को निर्देशित किया। जिसके क्रम में सीओ प्रवीन कुमार के नेतृव में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने टीम के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से तमंचा व कारतूस भी बरामद किये हैं।

Read More »

जान लेवा हमला के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

शिकोहाबाद: संवाददाता। बड़ी मुश्किल के बाद एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने जान लेवा हमला और मारपीट का तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एफआईआर दर्ज करने के बाद अब आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसको व उसके परिवार को मुकदमा बापस लेने का दवाब बना रहे हैं। धमकी दी है कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो उसे और उसके परिवार को जान से मार देंगे।
मामला 15 दिसंबर को हुआ था। जिसमें दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग हुई थी। पुलिस ने पहले एक पक्ष से चार लोगों के खिलाफ जान लेवा हमला सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद दूसरे पक्ष ने भी थाने में मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई, लेकिन उसका मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। इसके बाद पीड़ित एसएसपी कार्यालय पहुंचा और एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ जान लेवा हमला और अन्य धाराओं में प्रदीप, प्रवीन और गौरव यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

Read More »

लूट में वांछित तीन बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

मथुरा: संवाददाता। थाना रिफाइनरी पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक लूट के आरोपी को पुलिस की गोली लगी है। गोली लगने से घायल अभियुक्त को पुलिस ने उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पिछले साल 28 दिसंबर को थाना रिफाइनरी क्षेत्र में घटित लूट की घटना में पुलिस को आरोपितों की तलाश थी। मंगलवार को सुबह करीब साढे चार बजे आगरा मथुरा मार्ग पर भाहई कट के पास खाली प्लाट पर पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त कृष्णा पुत्र रन सिंह निवासी अरुआ खास थाना अछनेरा जिला आगरा, सम्राट उर्फ रामू पुत्र सुखवीर निवासी ग्राम भैंसा थाना रिफाइनरी जिला मथुरा तथा विवेक पुत्र भूदेव निवासी ग्राम बरारी थाना रिफाइनरी मथुरा को लूटे गये माल व तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त कृष्णा घायल हो गया। जिसको जिला चिकित्सालय मथुरा में भर्ती कराया गया है।

Read More »

खाद्य सुरक्षा विभाग ने किया ऑयल मिल का निरीक्षण

मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मिलावटखोरी को रोकने के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत सहायक आयुक्त डॉ. गौरी शंकर के निर्देशन में शेरगढ़ कोसीकला क्षेत्र में स्थित वृंदावन एग्रो कोल्ड ड्रिंक प्लांट पर छापा मार करवाई की गई प्लांट का सघन निरीक्षण करने के उपरांत कोल्ड ड्रिंक बनाने में प्रयुक्त होने वाली चीनी तथा सोडा वाटर एवं स्प्राइट ब्रांड के कोल्ड ड्रिंक का एक एक नमूना जांच हेतु संग्रहित किया। उसके बाद टीम एनएच दो कोसीकला स्थित शिव ऑयल मिल पहुंची जहां ऑयल मिल का निरीक्षण करने के उपरांत सरसों तेल के तीन नमूना जांच हेतु संग्रहित किए गए साथ ही फर्म संचालक को परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए।

Read More »