Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

स्वस्थ रहने के लिए कराया गया योगाभ्यास

चन्दौली। योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, बल्कि इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है। स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है। तन-मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार निर्धारित दिनों में पुलिस लाइन में सम्बन्धित अधिकारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए योगाभ्यास कराया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को अ0 पु0 अ0 ऑप0 व प्रतिसार निरीक्षक के निर्देशन में पुलिस लाइन, कार्यालय में नियुक्त पुलिस कर्मियों को योगाभ्यास कराया गया।

Read More »

बृज क्षेत्र को विकसित करने हेतु 21.21 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। मथुरा-वृदांवन विकास प्राधिकरण के सभाकक्ष में मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में नगरीय अवस्थापना विकास निधि की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मथुरा वृंदावन को स्वच्छ, सुंदर एवं विकसित शहर बनाने के लिए लभगग 21.21 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्य अनुमोदित किए गये। इसमें ब्यूटीफिकेशन, आकर्षक लाइटिंग, जगह-जगह हरियाली, फांउटेन लगाने के साथ-साथ कई मॉडल रोड़, लाइट एंड साउंड शो, फूड हब के अलावा शहर की समस्त ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहरों से रूबरू कराने के लिए शानदार म्यूजियम इत्यादि के प्रस्ताव अनुमोदित किए गये।
रंगबिरंगी रोशनी से जगमगायेगा शहर
वृंदावन छटीकरा से ओमेक्स सिटी एवं चैतन्य विहार आवासीय योजना स्थित 100 फुटा रोड ग्रीन बेल्ट के प्रमुख मार्गों पर पेड़ों पर, मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि को जाने वाले प्रवेश मार्गों पर स्थित पेड़ों पर फ़साड एवं बोलार्ड लाइटिंग की जाएगी। गोकुल बैराज से ललिता ग्रैंड होटल तक, मथुरा में नरहौली चौराहे से छावनी एरिया तक, अलीगढ़ तिराहे से सदर चौराहे तक, लक्ष्मी नगर तिराहे से बलदेव रोड तक और वृंदावन में गुर्जर रोड से गोपालगढ़ तक एलइडी लाइट लगाने का कार्य किया जाएगा। उपयुक्त सभी कार्य लगभग 3.50 करोड़ की लागत से होंगे।
मथुरा वृंदावन मार्ग पर स्थित वन विभाग की भूमि पर एक थीम पार्क विकसित किया जाएगा।

Read More »

जिलाधिकारी ने आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की

कानपुर नगर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आई.जी.आर.एस. पोर्टल में प्राप्त संदर्भाे के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के सम्बंध में आई.जी.आर.एस. पोर्टल के विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा उपस्थित समस्त नोडल अधिकारियों को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय में निस्तारित किए जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिए गये। डिफाल्टर श्रेणी में लम्बित संदर्भाे वाले विभागों के अधिकारियों जैसे – कानपुर विकास प्राधिकरण, बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य अभियंता केस्को, तहसीलदार घाटमपुर को संदर्भ डिफास्टर श्रेणी में लम्बित होने के सम्बन्ध में चेतावनी देते हुए एक सप्ताह में गुणवतापूर्ण निस्तारण कराए जाने की बात कही।
सितम्बर माह में प्राप्त संदर्भाे के फीडबैक की समीक्षा करते हुये सर्वाधिक अंसतोषजनक फीड बैक प्राप्त करने वाले केस्को, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, श्रम विभाग, उप जिलाधिकारी घाटमपुर, खंड विकास अधिकारी बिल्हौर, अधिशासी अभियंता जलकल को संदर्भों के निस्तारण हेतु निर्धारित प्रारूप जिसमें शिकातकर्ता का नाम, गवाह, निस्तारणकर्ता अधिकारी का नाम एवं पदनाम आदि स्पष्ट अंकित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी आख्या को शिकातकर्ता से वार्ता करने के साथ-साथ स्थलीय निरीक्षण के बिना अपलोड न किये जायें तथा यथा सम्भव शिकायत का निस्तारण पक्षों की मौजूदगी में ही किया जाए।

Read More »

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने रचनायें सुनाकर बांधा समां

सिकंदराराऊ, हाथरस। हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत एवं हिंदी प्रोत्साहन समिति के 31वें वार्षिकोत्सव पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने हास्य-व्यंग्य,गीत और देशभक्ति की रचनाओं से श्रोताओं को घंटों बांधे रखा।
पंडित सुभाष चंद्र दीक्षित एवं राजेंद्र मोहन सक्सैना की संयुक्त अध्यक्षता में तथा कवि डॉ सौरभ कांत शर्मा एवं देवेंद्र दीक्षित शूल के संयुक्त संचालन में यह सफल कार्यक्रम ममता फार्म हाउस में संपन्न हुआ ।
मुख्य अतिथि समाजसेवी उदय पुंढीर दिल्ली, विशिष्ट अतिथि गौरीशंकर शर्मा कासगंज, जयपाल सिंह चौहान, देवेन्द्र राघव , डॉ शरीफ अली तथा सुप्रसिद्ध कवि, प्रोफेसर व पूर्व सांसद ओमपाल सिंह निडर द्वारा मां सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
कवयित्री श्रीमती सीमा पुंढीर की सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुए कवि सम्मेलन में एटा के कवि आर्य राजेश यादव ने पढ़ा- तीनों संत बड़े अलबेले, आगे पीछे मेला मेले, मोदी योगी रामदेव से ,
है कोई जो पंगा ले ले ।
वहीं भोपाल मध्य प्रदेश से पधारे व्यंग्य कवि अश्वनी अंबुज ने पढ़ा- बाबुल की बाहों में पली, नाज नखरों से ढली,
दहेज की बलि वेदी पर तिल तिल जली ।
संजय जैन सरधना मेरठ ने पढ़ा- मन भगवा है तन भगवा है भानु के प्रकाश का भी रंग भगवा है जी ।
ज्वालापुर उत्तराखंड के वरिष्ठ कवि पं ज्वाला प्रसाद दिव्य जी ने पढ़ा -गम दूर हों, अश्क बहाना जरूरी बहुत ।
जीना है तो मुस्कुराना जरूरी है बहुत ।

Read More »

मित्र मंडल धूमधाम से मनायेगा गणेश महोत्सव

फिरोजाबाद। सोहन मार्केट मित्र मंडल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पन्द्रहवॉ गणेश महोत्सव 19 से 28 सितम्बर तक धूमधाम से मनाया जायेगा।
कार्यक्रम सचिव शलम चतुर्वेदी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 19 सितम्बर को भगवान गणेश्श की भव्य स्थापना शोभायात्रा गणेश प्रिंटर्स दुर्गा नगर से गाजे-बाजे के साथ निकाली जायेगी। जो कि विभिन्न मार्गाे से होते हुए कोटला रोड स्थित सोहन मार्केट पहुंचकर सम्पन्न होगी। वहीं 20 सितम्बर को भगवान गणेश का जन्मोत्सव, महाभिषेक व बधाई गीत वृंदावन कलाकारों को द्वारा प्रस्तुत किये जायेगे, 22 को माता की चौकी, 23 सितम्बर को राधारानी की भजन संध्या, 24 को भव्य छप्पन भोग एवं फूल बंगला के दर्शन होंग, 25 को भजन संध्या, 26 को सुंदरकांड, 27 को 251 दीपकों से भगवान गणेश की महाआरती का आयोजन किया जायेगा। वहीं 28 सितम्बर को भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा निकाली जायेगी।

Read More »

भाजपाइयों ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

फिरोजाबाद। केंद्र व प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाडडा कार्यक्रम के अंतर्गत एक रक्तदान शिविर का आयोजन गुप्ता नर्सिग होम पर किया गया। रक्तदान शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं युवा मोर्चा की टीम ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
सोमवार को भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन गुप्ता नर्सिंग होम में किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ महानगर के जिलाध्यक्ष राकेश शंखवार ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में प्रवासी के रूप में पधारे युवा मोर्चा के ब्रजक्षेत्र उपाध्यक्ष नागेंद्र चाहर व सैकड़ा युवा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। महानगर अध्यक्ष राकेश शंकर कहा कि आज महानगर युवा मोर्चा द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

Read More »

ठाकुर महासभा के जिलाध्यक्ष मनोनीत किये गये राज धाकरे

फिरोजाबाद। ठाकुर महासभा की एक बैठक फिरोजाबाद क्लब में संपन्न हुआ। जिसमें राष्ट्रीय प्रभारी जितेंद्र सिकरवार ने राज धाकरे को मनोनयन पत्र प्रदान कर जिलाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरिप्रसाद गोरखपुर ने दीप प्रज्वलन कर किया। अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह तोमर ने की। विशिष्ट अतिथि में विश्व दीप सिंह, राष्ट्रदीप सिंह, लक्ष्मी सिकरवार, बलवंत सिंह धाकरे, गजेंद्र विक्रम सिंह, प्रताप सिंह तोमर, एमपी सिंह, पंकज सिंह चौहान रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष भदौरिया, नरेश गौर, नाहर सिंह, वीरेंद्र चौहान, जगबीर सिंह सिकरवार एडवोकेट, राजेश सिंह, ऋतुराज सिंह चौहान, अनुज चौहान, विक्रम जादोन, मनोज धाकरे आदि उपस्थित रहे।

Read More »

अंगदान व देहदान शिविर का किया जायेगा आयोजन

फिरोजाबाद। माथुर वैश्य युवा संगठन की एक बैठक परमेश्वर गेट स्थित जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में अंगदान एवं देहदान शिविर लगाने को लेकर चर्चा हुई।
संगठन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि संगठन द्वारा जल्द ही फिरोजाबाद में जल्द ही अंगदान और देहदान शिविर का आयोजन फिरोजाबाद क्लब में किया जायेगा। जिसमें किसी भी समाज का कोई भी व्यक्ति संकल्प पत्र भरकर परिवार की स्वीकृति के साथ इस पुण्य काम को कर सकता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल को भी आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर भी मौजूद रहेंगे। उपाध्यक्ष मोहित गुप्ता ने कहा कि संगठन द्वारा सभी दानवीरों को सम्मानित भी किया जाएगा।

Read More »

अवैध रूप से संचालित दो अस्पताल सीज

फिरोजाबाद। नगर में चल रहे अवैध रूप से गैर पंजीकृत अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी विश्वदीप अग्रवाल ने कार्यवाही करते हुए दो अस्पतालों को सीज किया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नया बाईपास रोड स्थित सुपर अस्पताल एवं जलेसर रोड श्रीजी अस्पताल को सीज करने कार्यवाही की है। उन्होंन कहा कि आगे भी अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष ऋण स्वीकृत करने के निर्देश

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता मेें सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति बैंकर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समीक्षा मंे पाया कि अधिकतर बैंक शाखायें अभी भी ऋण स्वीकृति में हिलाहवाली कर रहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने फटकार लगाते हुए सम्बन्धित बैंक शाखा प्रबंधकों को चेतावनी दी कि वह निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष जल्द ऋण स्वीकृत करें अन्यथा उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होने सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं में दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष अब तक बैंक शाखाओं द्वारा ऋण स्वीकृति प्रगति की एक-एक कर सभी योजनावार समीक्षा की। उन्होने कहा कि योजना के लाभार्थियों को बैंकों के द्वारा बार-बार चक्कर लगवाऐं जा रहें है, यह स्थिति ठीक नही है।

Read More »