Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

इदरीसियों का महासम्मेलन नई दिल्ली में

कानपुर नगरः जन सामना डेस्क। परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस के अवसर पर आगामी 18 सितम्बर को देश के सभी राज्यों में बसने वाले दर्जी इदरीसियों का महासम्मेलन हरकिशन सिंह सुरजीत भवन, 10 इन्द्रजीत गुप्ता रोड माता सुन्दरी महिला कालेज के पास नई दिल्ली में आयोजित किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुये मीडिया प्रभारी मो0 वसीम इदरीसी ने बताया कि 18 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक राष्ट्रीय अध्यक्ष नफीस अहमद इदरीसी, राष्ट्रीय महामन्त्री अहमद मुबीन, इकरार अहमद इदरीसी, कमर अहमद आदि के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

Read More »

बारिश की एक बूंद ने….

बारिश की एक बूंद ने, तपती जमीन से पूछा।
क्यों बन गई हो आतिश, क्यों बन गई हो आतिश।
आवाज़ सुनकर उसकी, ये तपती ज़मीं है बोली।
बेटी- बहू को लेकर सब, कर रहे हैं साज़िश ।
तो होगी क्यों ना आतिश, तो होगी क्यों ना आतिश।
है हर घरों में माचिस तो, होगी क्यों ना आतिश।
अंग्रेजियत के फैशन अब, हो रहे हैं देखो काबिज़।
कम हर घरों में माजिद, तो होगी क्यों ना आतिश।
दिल के चिरागों की यहां, कम हो रही है ताबिश।

Read More »

चोरी का खुलासा करने वाली टीम का व्यापारियों ने किया सम्मान

फतेहपुर: संवाददाता। किशनपुर कस्बे में पिछले रविवार की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा तीन दुकानों के ताले तोड़ करीब लाखों रुपए की चोरी की घटना अंजाम दिया गया था । जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे में चोरों को माल सहित गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया था । जिससे खुश व्यापारियों ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया है ।
बुधवार को किशनपुर थाना परिसर में व्यापारीयो ने खुलासा करने वाली टीम को सम्मानित किया । कस्बे के रहने वाले अखिलेश अग्रवाल ने सबसे पहले थाना अध्यक्ष जेपी शाही को अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया । इसके तत्पश्चात पहाड़पुर चौकी प्रभारी शशिकांत सरोज व विजयीपुर चौंकी प्रभारी अखिलेश कुमार को भी अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया । इस प्रकार खुलासा करने वाली टीम के सभी पुलिसकर्मी को सम्मानित किया गया । कस्बे के रहने वाले अग्रवाल ऑटो पार्ट्स के मालिक अखिलेश अग्रवाल ने कहा कि पिछले दिनों हुई चोरी का पुलिस में 24 घंटे नहीं बल्कि मैच 8 घंटे में ही खुलासा कर दिया है जो सराहनीय है । पुलिस के इस कार्य से व्यापारी भय मुक्त हुए हैं और व्यापारियों में खुशी की लहर है।

Read More »

निर्माण कार्याे की नींव रखी, शहर में तीन स्थानों पर होंगे विकास कार्य

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास संकल्पना को साकार करते हुए नगर निगम महापौर कामिनी राठौर द्वारा (एन-केंप) के अंतर्गत बुधवार को सदर विधायक मनीष असीजा एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार के संग निगम क्षेत्र में तीन स्थानों पर एक करोड़ 54 लाख रू. के विकास कार्यों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
मेयर कामिनी राठौर ने सदर विधायक मनीष असीजा एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष के संग सबसे पहले वार्ड संख्या 17 व 10 में 29 लाख रूपए की लागत से लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा से दखल होते हुए बंबा बाईपास रोड की दोनों कच्ची साइड पटरी पर कलर्ड इंटरलोकिंग कार्य, वृक्षारोपण एवं ट्रीगार्ड लगाने का कार्य का शुभारम्भ हवन-पूजन कर किया। इसके बाद एक करोड़ 14 लाख रूपए की लागत से नगला बरी चौराहे से बम्बा बाईपास सैलई पुलिया तक साठ फुटा रोड़ पर क्षतिग्रस्त भाग में सड़क पर हॉटमिक्स द्वारा सड़क सुधार व क्षतिग्रस्त, कच्ची दोनों साइड पटरी कलर्ड ई.ला. टाईल्स लगाने व ट्रीगार्ड के साथ वृक्षारोपण कार्य का शुभारम्भ भूमि पूजन कर किया गया।

Read More »

समाजसेवी संस्था ने बच्चों को भेंट की पाठ्य सामग्री एवं ड्रेंस

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नेत्रपाल सिंह रामबाबू स्मृति सेवा एवं सांस्कृतिक संस्थान रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में अनाथ बच्चों को निःशुल्क पाठ्य सामग्री एवं ड्रेस का वितरण हरिप्यारी कुबेर शिशु शाला इंटर कॉलेज में किया गया। पाठ्य सामग्री पाकर बच्चों को चेहरों खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के चित्र पर हास्य कवि मनोज राजताली एवं प्रवेंद्र यादव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस दौरान पांच अनाथ बच्चों को निःशुल्क ड्रेस, पुस्तक एवं अन्य पाठ सामग्री प्रदान की गई। प्रवेंद्र यादव ने कहा कि हरिप्यारी कुबेर शिशु शाला इंटर कॉलेज ककरऊ द्वारा अनाथ एवं विकलांग बच्चों को पूर्ण रूप से निःशुल्क शिक्षा देने की जो मुहिम चालू की गई है, वह काबिले तारीफ है। समाजके अन्य लोगों को इस प्रकार की मुहिम में अपना सहयोग देकर इसे आगे बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए।

Read More »

महादेव मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की मनाई गई छठी

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। पीपल वाले महादेव रामलीला मंदिर लेबर कॉलोनी पर भगवान श्री कृष्ण की छठी हर्षाेल्लास व धूमधाम से मनाई गई।
सनातन धर्म के अनुसार एक छोटे बच्चे के जन्म लेने के छह दिन बाद उसकी छठी मनाई जाती है।
जन्माष्टमी से ठीक छह दिन बाद पीपल वाले महादेव रामलीला मंदिर लेबर कॉलोनी में भगवान श्री कृष्ण के भक्तों द्वारा उनकी छठी बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। लड्डू गोपाल को पंचामृत और गंगाजल से स्नान कराकर, पीत वस्त्र पहना और श्रंगार कर बाल गोपाल को माखन, मिश्री, खीर पूरी हलवा और कढ़ी चावल का भोग लगाया। कृष्ण के बाल रूप को मां यशोदा मैया अपनी गोद में बिठाए बधाइयां बांट रही थी। मंदिर पर उपस्थित महिलाए मंगलगायन कर रही थी। मंदिर के महंत रमेश आनंद गिरि ने बताया जो व्यक्ति भगवान श्री कृष्ण की पूजा विधि विधान से करते हैं, उन्हें कान्हा की कृपा उनके पूरे साल बरसती रहती है।

Read More »

प्रसूता की मौत पर परिजनों ने काटा हंगामा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बंबा रोड स्थित प्राइवेट अंजली अस्पताल में बुधवार को एक प्रसूता की प्रसव के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने हंगामा काटा। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन भाग गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।
वर्षा (23) पत्नी छोटू निवासी कायथा नारखी को प्रसव पीढ़ा थी। परिजन उसको लेकर बंबा रोड स्थित अंजली हॉस्पीटल आए। यहां महिला को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन किया और बच्चे को सकुशल जन्म दिया। लेकिन इस दौरान महिला की हालत खराब हो गई। महिला की हालत बिगड़ते ही अस्पताल प्रशासन के हाथ-पैर फूल गये और वे एक-एक करके अस्पताल से भाग गये। इस दौरान परिजनों ने देखा तो प्रसूता की मौत हो चुकी थी। महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। परिजनों ने बताया कि वर्षा की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी और यह पहली डिलेवरी थी।

Read More »

हापुड़ की घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने जताया विरोध

फिरोजाबाद / शिकोहाबाद, संवाददाता। रेवेन्यू बार एसोसिएशन की एक बैठक एसोसियेशन के अध्यक्ष श्यामबाबू यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में बार हाल में बुलाई गई। जिसमें सभी अधिवक्ताओं ने प्रतिभाग किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बृहस्पतिवार तक सभी अधिवक्ता न्यायायिक कार्य से विरत रहेंगे। जिस पर सभी ने सहमित जताई। इसके बाद सभी अधिवक्ताओं ने एकत्रित होकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वहीं जिला मुख्यालय पर अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी।
हापुड़ की घटना को लेकर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। अधिवक्ता आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। बैठक की अध्यक्षता श्यामबाबू यादव एडवोकेट ने और संचालन महासचिव दिनेश कुमार यादव एडवोकेट ने किया। जिसमें बार अध्यक्ष ने कहा कि बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के आवाहन पर सभी अधिवक्ताओं ने सर्व सहमति से निर्णय लिया है कि बुधवार और बृहस्पतिवार को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इतना ही नहीं बुधवार को उप निबंधन कार्यालय में भी कार्य नहीं किया।

Read More »

प्राइवेट शिक्षक ने आर्थिक तंगी के चलते लगाई छलांग !

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, संवाददाता। आर्थिक तंगी के चलते एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक ने नहर में छलांग दी। जानकारी होने पर थाना पुलिस और परिजन उसकी तलाश में जुट गए हैं।
थाना उत्तर के मोहल्ला छिंगामल निवासी तरुण अग्रवाल (41) एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। मंगलवार शाम को घर से बिना कहे निकल गये। देर रात तक जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश की। सुबह पता चला कि तरुण ने नहर में छलांग लगा दी है। परिजन नहर पर पहुंचे तो उन्हें इसकी पुष्टि हो गई। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आगरा से पीएसी के गोताखोरों को बुलाया है। पीएसी गोताखोरों ने नहर में स्टीमर डाल कर लापता शिक्षक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि शिक्षक पर दो बच्चे हैं। खर्चे अधिक और आमदनी कम होने के कारण उन पर आर्थिक बोझ बढ़ गया था। जिससे वह आए दिन परेशान रहते थे।

Read More »

पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ

फतेहपुर: संवाददाता। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के धन्नापुर गांव में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसे क्षुब्ध होकर पत्नी ने घर के अंदर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरंत उसको सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के उधन्नापुर गांव निवासी शैलेंद्र और और उसकी 21 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिससे क्षुब्ध होकर पत्नी सीमा देवी ने घर के अंदर जहरीला पदार्थ खाकर अपने जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरंत परिजनों ने घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी।

Read More »