Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

महिलाओं ने हरियाली तीज पर्व धूमधाम से मनाया

कानपुर। सावन के इस पावन महीने में वूमेन एम्पावरमेंट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गैंजेस क्लब में हरियाली तीज पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कानपुर नगर महापौर प्रमिला पांडेय द्वारा की गई, तत्पश्चात संस्था की महिलाओं द्वारा मनमोहक नृत्य और सत्यभामा पर नाटक प्रस्तुत किया गया। संस्था की संस्थापक डॉ. प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य गृहणियों को आगे लाना है, उनके अंदर आत्मविश्वास जगाना है।

Read More »

स्कूलों में स्मार्ट फ़ोन के प्रयोग पर पाबन्दी की पुकार

फायदों के बावजूद स्मार्टफोन जैसी डिजिटल तकनीकों का बढ़ता दुरूपयोग बच्चों को शिक्षा से दूर ले जा रहा है। किसी नशे की तरह बच्चे इसकी लत का शिकार बनते जा रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि स्कूलों में स्मार्टफोन पर प्रतिबंध लगाने से क्लास में अनुशासन बना रहेगा और बच्चों को ऑनलाइन डिस्टर्ब होने से बचाया जा सकेगा। यूनेस्को की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल एक टूल की तरह ही किया जाए। लेकिन इसके साथ ही यह भी कहा गया कि पारंपरिक शिक्षण विधियों को पीछे न किया जाए। शोध के अनुसार, 10 में से केवल एक माता-पिता सोचते हैं कि कक्षा में फोन का उपयोग किया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त, संयुक्त राष्ट्र ने स्कूलों में स्मार्टफोन रखने के खतरों के बारे में चेतावनी दी है।

Read More »

मुंशी प्रेमचंदः आम आदमी के साहित्यकार

⇒मुंशी प्रेमचंद की 143वीं जयंती (31 जुलाई) पर विशेष
आधुनिक हिन्दी साहित्य के पितामह और उपन्यास सम्राट महान् कथाकार मुंशी प्रेमचंद ने अपने लेखन के माध्यम से न सिर्फ दासता के विरुद्ध आवाज उठाई बल्कि लेखकों के उत्पीड़न के विरुद्ध भी सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने उपन्यासों और कहानियों के अलावा नाटक, समीक्षा, लेख, संस्मरण इत्यादि कई विधाओं में साहित्य सृजन किया। प्रेमचंद ऐसे कहानीकार और साहित्यकार थे, जिन्हें आज भी सबसे ज्यादा पढ़ा जाता रहा है। उन्हें ‘आम आदमी का साहित्यकार’ भी कहा जाता है।

Read More »

चौरासी कोस परिक्रमा में कई रूट पर यातायात पूरी तरह किया प्रतिबंधित

⇒राया से बलदेव रूट पर रविवार को वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा में श्रद्धालुओं का दबाव लगातार बना हुआ है। परिक्रमा के सुचारू संचालन के लिए पुलिस प्रशासन लगातार वॉल्पिक व्यवस्था कर रहा है। हालांकि अब स्थानीय लोगों की परेशानी भी बढ़ने लगी है। रविवार को श्रद्धालुओं के भारी दबाव को देखते हुए राया बलदेव रोड पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पडा। भारी वाहनों का आवागमन पहले ही बंद था। रविवार को ऑटो, ई रिक्शा को भी पुलिस ने चलने से रोक दिया। दो पहिया वाहन चालकों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है कि वह कहां जा रहे हैं और क्यों जा रहे हैं। पुलिस स्थानीय लोगों को हिदायत दे रही है कि वह आवश्यक काम से ही वाहन लेकर निकलें।

Read More »

आईपीएस अधिकारी के पिता हुए साइबर ठगी के शिकार

⇒आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस के साथ मारपीट, गाड़ी तोड़ी
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जनपद में एसपी सिटी रहे एक आईपीएस अधिकारी के पिता साइबर ठगी के शिकार हो गए। आरोपी की लोकेशन पर गोवर्धन पुलिस मेवात क्षेत्र में उसके ठिकाने पर दबिश देने पहुंची। पुलिस टीम ने आरोपित सम्मी को हिरासत में ले लिया। आरोपित के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया था। इसके बाद पुलिस आरोपी को थाने ला रही थी कि उसके सहयोगियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। दरोगा की निजी कार क्षतिग्रस्त कर दी। हमलावर आरोपित को छुड़ाकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर सीओ राम मोहन शर्मा मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक आरोपी को छुड़ाकर सभी आरोपी भाग गए। चौकी इंचार्ज विनोद ने बताया कि अशोक मीणा साहब के पिता से ऑनलाइन ठगी कर 30 हजार रुपए ठग लिए। आरोपी की लोकेशन पर मढ़ौरा पकड़ने गए थे। वहां आरोपियों ने हमला कर दिया।

Read More »

अधिक मास में गिरिराज परिक्रमा में भक्तों सैलाब व्यवस्थाएं हुई ध्वस्त

⇒परिक्रमा की भीड़ में दम घुटने से मची अफरा तफरी
गोवर्धनः श्याम बिहारी भार्गव। अधिक मास मेला में शनिवार को गिरिराज परिक्रमा के लिए श्रद्धालु भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान प्रशासन की व्यवस्था ध्वस्त हो गईं। भीड़ इतनी थी कि थाने के सामने श्रद्धालु भक्त आपस में एक दूसरे से भिड़ गए, दम घुटने से श्रद्धालुओं में अफरा तफरी मच गई। एक किशोरी को युवकों ने उठाकर वहां भीड़ में फंसे ट्रैक्टर के बोनट पर बिठा दिया। तब कहीं किशोरी ने राहत की सांस ली। भीड़ नियंत्रण के लिए देर रात एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय गोवर्धन पहुंचे। उन्होंने जमुनावता चौराहा से ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभाली। अधिक मास में गिरिराज प्रभु के दर्शन मात्र से मनुष्य मनोवांछित फल प्राप्त करता है।

Read More »

छोटे बच्चों के खेलने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एसडीएम और विधायक ने सौंपी खेलकूद किट

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। महावन तहसील के सभागार में एसडीएम नीलम श्री वास्तव और विधायक पूरन प्रकाश द्वारा राया ब्लॉक और बलदेव बलदेव ब्लॉक की लगभग 138 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को छोटे-छोटे बच्चों के लिए खेलकूद किट सौंपी जिसमें विभिन्न तरह खिलौने शामिल थे तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया गया कि वह खिलौनों को अपने घर या स्कूल में सजाकर न रखें। छोटे छोटे बच्चों को रोजाना खिलौने को खेलने के लिए देंद्य यह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही है।

Read More »

क्षतिग्रस्त सडक के गड्ढों में किया धान रोपण

सासनी। विकास खंड क्षेत्र में सड़कों की हालत बेहद खस्ता है। बारिश में सड़कों पर गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं जिससे सड़कें ताल तलैया बन गईं है। सड़कों की जर्जर हालत को लेकर लगातार प्रदर्शन भी हो रहे हैं, मगर इसके बाद भी कोई इनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने नए अंदाज में सड़कों की जर्जर हालत को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सासनी क्षेत्र में नानऊ रोड पर उन गड्ढों में धान रोपे, जहां सड़क में गड्ढों में पानी भरा हुआ था। इस दौरान किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की।

Read More »

परिवहन वसूली होने से मार्ग में हो रहे हैं जाम

किशनपुर/फतेहपुर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगाए गए मोरम भंडारण के शुरू होते ही जिला पंचायत के नाम का वसूली गैंग सक्रिय हो गया। वसूली गैंग के सदस्य प्रत्येक वाहनों से वसूली कर रहे हैं जिससे कि मुख्य मार्ग पर ओलरलोड वाहन घंटों खड़े रहते हैं जो हादसों को दावत दे रहे हैं।
पहोरा मोड़ के समीप लगाए गए मोरम भंडारण से नियमों को जिला पंचायत की अवैध वसूली की जा रही है। जिसमें प्रत्येक वाहनों से दो सौ से लगाकर चार सौ रुपए तक वसूली जा रहे हैं।

Read More »

अपना दल (एस) से जे एन कटियार को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर लोगों ने माला पहना कर किया स्वागत

कानपुर नगर। अरविन्द कटियार के आवास राजरानी मेडिकल स्टोर बर्रा- 8 कानपुर में जे एन कटियार को अपना दल (एस) का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर स्वागत समारोह रखा गया। स्वागत करने में राधा कृष्ण पूर्व ब्लाक प्रमुख सन्दलपुर, पारस कटियार, राम आसरे, अरविंद कटियार, प्रदीप कटियार, आशीष जिला पंचायत सदस्य, विजय प्रताप, सुनील कटियार, शिव करन सचान, राजेश आजाद, संजू, अजय कटियार, संजेश कुमार, पावेंद, सौरभ सचान, राजेश उत्तम, कमल उमराव, कमलापत कटियार, रामाधार राजपूत, सुनीता कटियार, प्रीती पटेल, रवि कुमार आदि ने जे एन कटियार जी को माला पहना कर स्वागत किया। प्रदीप कटियार ने कहा कि अपना दल पर सिर्फ एक बिरादरी की मोहर न लगने पाए।

Read More »