⇒परिक्रमा की भीड़ में दम घुटने से मची अफरा तफरी
गोवर्धनः श्याम बिहारी भार्गव। अधिक मास मेला में शनिवार को गिरिराज परिक्रमा के लिए श्रद्धालु भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान प्रशासन की व्यवस्था ध्वस्त हो गईं। भीड़ इतनी थी कि थाने के सामने श्रद्धालु भक्त आपस में एक दूसरे से भिड़ गए, दम घुटने से श्रद्धालुओं में अफरा तफरी मच गई। एक किशोरी को युवकों ने उठाकर वहां भीड़ में फंसे ट्रैक्टर के बोनट पर बिठा दिया। तब कहीं किशोरी ने राहत की सांस ली। भीड़ नियंत्रण के लिए देर रात एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय गोवर्धन पहुंचे। उन्होंने जमुनावता चौराहा से ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभाली। अधिक मास में गिरिराज प्रभु के दर्शन मात्र से मनुष्य मनोवांछित फल प्राप्त करता है। इसी के परिपेक्ष शनिवार को दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान आदि प्रांतों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त गोवर्धन पहुंचे। श्रद्धालु भक्तों की भीड़ से परिक्रमा मार्ग छोटा नजर आने लगा। श्रद्धालु भक्त एक दूसरे से सट कर चल रहे थे। दानघाटी मंदिर के समीप और गोवर्धन थाने के सामने भीड़ इतनी थी कि कई श्रद्धालु भक्तों के दम घुटने से अफरा तफरी मच गई। एक किशोरी को कुछ युवकों ने ऊपर उठाकर ट्रैक्टर के बोनट पर बिठाया, तब कहीं जाकर किशोरी की जान बचाई जा सकी। देर रात एस एसपी शैलेश कुमार पांडेय गोवर्धन पहुंचे। उन्होंने मथुरा मार्ग स्थित जमुनावता चौराहे पर ट्रैफिक डायवर्ट कर व्यवस्था संभाली।