Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

पूर्व मंत्री ने नंदराम के पक्ष में बनाया जोरदार माहौल

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। सपा काॅग्रेस गठबन्धन प्रत्याशी नन्दराम सोनकर के पक्ष में माहौल बनाने व मुस्लिम समाज को एकजुट कर काॅग्रेस प्रत्याशी नन्दराम सोनकर के पक्ष में मतदान करने के लिए पूर्व मंत्री इकबाल कादरी ने बगिया मैदान में ,कस्बा स्थित मुस्लिम समाज को सम्बोधित किया उन्होने मुस्लिम समाज के लोगो को मायावती व बीजेपी से सतर्क रहने की हिदायत दी, और काॅग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की, सभा में घाटमपुर ब्लाक प्रमुख इन्द्रजीत सिंह कुशवाहा, आमिर जैदी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य यूथ ब्रिगेड, मैनुद्दीन, विजय सचान, सचिन सिंह, शीलू मो0, आफताब, मजीद, मो0 कासान, आदर्श शर्मा, निर्भय बघेाल, अनुज त्रिपाठी, बब्लू सिंह पूर्व ब्लाॅक प्रमुख सरफराज खान, धीरेन्द्र सिंह आदि लोगो ने काॅग्रेस के पक्ष मंे मतदान करने की अपील की।

Read More »

तहफ्फुज-ए-मिल्लत कौंसिल ने की सरोज को जिताने की अपील

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। कस्बे के आर0डी0शिक्षा सदन विद्यालय में तहफ्फुज ए मिल्लत कौंसिल आफ इण्डिया के बैनर तले प्रेस कांफ्रेंस कर कौंसिल के कारकुन ने बसपा प्रत्याशी सरोज कुरील को जिताने एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शासन को वापस लाने की अपील मुस्लिम समाज से की है। प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कौंसिल के अध्यक्ष मौलाना सय्यद हमीयतुल्लाह ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज, भ्रष्टाचार, व्याप्त है, जिसके खात्मे के लिये मुस्लिमों का उत्थान, कल्याण एवं भागीदारी सुनिश्चित करने वाली बसपा का खुला समर्थन करने एवं बसपा सेकुलर प्रत्याशी सरोज कुरील को भारी मतों से विजयी बनाने की महती आवश्यकता है, जिसकी अपील करने वे घाटमपुर आये हैं। सपा कांग्रेस गठबन्धन को कमजोर और अपने ही अहंकार और महात्वाकांक्षाओं के बोझ तले सिसकते हुए बताते हुए कहा कि 400 से अधिक दंगों को जनता कभी भुला नहीं सकती है। प्रेंस कांफेंस में प्रमुख रूप से मौलाना मो0 असलम कादरी, मौलाना सिराजुद्दीन , मो0 सरफराज खाॅं उर्फ पप्पू पठान, निसार खाॅं, जहीर कुरैशी उर्फ बाबा, इश्तियाक कुरैशी, मौलाना सालिम, सगीर आलम हबीबी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

प्रोवीजन स्टोर में चोरी करते 1 चोर को रंगेहाथ दबोचा

हसायन, हाथरस, जन सामना संवाददाता। हसायन कस्बा स्थित एक प्रोवीजन स्टोर की दुकान में बीती रात्रि को चोरी कर रहे एक चोर को थाना पुलिस ने रंगेहाथ दबोच लिया और इसके कब्जे से चोरी की रकम आदि भी बरामद की है। थाना प्रभारी नरेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि बीती रात्रि को कस्बा स्थित संजय प्रोवीजन स्टोर में चोरों द्वारा चोरी करने की सूचना चैकीदार बहादुर सिंह ने 100 नं. पर दी जिस पर वह तत्काल वहां पहुंच गये और दुकान को चोरों से पुलिस ने घेर लिया तथा पुलिस ने दुकानदार को फोन कर बुला लिया और दुकान खोलने को कहा और पुलिस ने दुकान की छत पर चढकर छत के रास्ते भाग रहे एक चोर को दबोच लिया जबकि इसके 2 साथी भाग निकले।

Read More »

चौ. प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित

हाथरस जन सामना संवाददाता। स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्व. चौ. प्रताप सिंह की 11 वीं पुण्यतिथि आगरा रोड स्थित श्री राधाकृष्ण कृपा भवन में ओमशंकर पचैरी की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर स्व. चौ. प्रतापसिंह के छविचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये तथा चौ. प्रताप सिंह स्मृति सम्मान से पं. केशवदेव शर्मा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर काव्यमयी श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन हरीश कुमार शर्मा एड. की अध्यक्षता में किया गया। अतिथियों का सम्मान स्व. चौ. प्रताप सिंह के सुपुत्र अमृत सिंह पौनियां ने किया। कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित ने कार्यक्रम अध्यक्षों का सम्मान किया। आशुकवि अनिल बौहरे ने संचालन करते हुये पिता के महत्व को इस प्रकार निरूपित किया-पिता से अपना हाल जो छिपाता, वो खुद ही छिप जाता है, पिता का आशीष इतिहास पुरूष बनाता है।

Read More »

समिति सहायता के लिये तत्पर

हाथरस जन सामना संवाददाता। वार्ष्णेय पेंशनर्स समिति की बैठक समिति कार्यालय पर अध्यक्ष रमेश मधुर की अध्यक्षता में हुई। महामंत्री अशोक कुमार गुप्त ने कहा कि वार्ष्णेय समाज के निर्बल, असहाय एवं आर्थिक रूप से कमजोरों के लिये समिति उनके विकास एवं सहायता के लिये हरसंभव तत्पर रहेगी। समिति को रजिस्टर्ड कराने व होली मिलन पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में इं. ओ. पी. गुप्ता, इं. गिर्राजकिशोर गुप्ता, डा. हरिओमप्रकाश वार्ष्णेय, कैलाशचन्द्र गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता, लक्ष्मीचन्द्र वार्ष्णेय, स्वतंत्र कुमार गुप्ता, विष्णु कुमार गुप्ता, मोहनचन्द्र गुप्ता, वृन्दावन बिहारीलाल आदि उपस्थित थे।

Read More »

एम.एल.डी.वी पब्लिक इण्टर कालेज में विभिन्न क्रीडा प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया

Untitled-1 copyहाथरस, जन सामना संवाददाता। स्पोर्टस मीट 2017 के अन्तर्गत एम0एल0डी0वी0 पब्लिक इण्टर काॅलेज में विभिन्न क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उक्त के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने बतलाया कि 100 मीटर जूनियर फर्राटे दौड में हर्ष कुमार सिंह सीनीयर बालक वर्ग में पुष्पेन्द्र, बालिका वर्ग सीनियर में शीतल एवं जूनियर बालिका वर्ग में जान्हवी, 200 मीटर सीनियर बालक वर्ग में राजेश, प्राइमरी 50 मीटर बालिका वर्ग में एकता, निराली, सलोनी, पायल बालक वर्ग में शिवांग, अंकित एवं 80 मीटर दौड बालिका वर्ग में सारिका ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। गोला फैंक सीनियर वर्ग में के0के0 वाष्र्णेय, लोंग जम्प जूनियर वर्ग में हर्ष कुमार, लोंग जम्प सीनियर में इरफान अली एवं हाई जम्प में इरफान ने प्रथम स्थान हासिल किया। 

Read More »

शत प्रतिशत मतदान करने की प्रेक्षक व डीएम ने की अपील

17 dio 8 copyमतदान की सभी तैयारियां पूर्ण, मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर अपने दायित्वो का करे निवर्हन: डीईओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रेक्षक सर्वश्री एनके खाखा, आरबी प्रजापति, विपिन मांझी व मधु के गर्ग, तथा निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने निर्देश दिये है कि मतदान को निष्पक्ष निर्भीक भय रहित व शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण है। मतदाता अधिक से अधिक मतदान करें। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने बताया कि मतदान को सकुशल पूर्वक सम्पन्न कराने की सभी तैयारियां पूर्ण है। 18 फरवरी को समय से पोलिंग पार्टियां रवाना हो जायेगी तथा 19 फरवरी को निर्धारित समय से मतदान भी शुरू होगा। रेण्डमाइजेशन की भी कार्यवाही पूरी हो गयी है डिस्पेच टीम व स्टोंग रूम की व्यवस्था भी सुदृढ है। निर्वाचन पूरी तरह से निष्पक्ष निर्भीक भय रहित तरीके से सम्पन्न होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कहा कि 19 फरवरी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान करना हमारा उद्देश्य ही नही, हमारा लक्ष्य भी है। निर्धारित तिथि 19 फरवरी को मतदाता मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर अपने मताधिकारी का प्रयोग कर अपने वैधानिक दायित्व का निवर्हन करे। जनपद की चारों विधानसभायें 206 अकबरपुर रनियां, 205- रसूलाबाद, 207 सिकन्दरा, 208 भोगनीपुर में 19 फरवरी को मतदान किया जाना है।

Read More »

मजबूत लोकतन्त्र के वास्ते धुआधार करें मतदान

17 dio 1 copyशत प्रतिशत मतदान कर करें सार्थक: डीईओ
जनपद कानपुर देहात का नाम गिनीज वल्र्ड बुक रिकार्ड में दर्ज होने पर जिलाधिकारी को बधाई देने वालों का लगा रहा ताता
जनपदवासियों में खुशी की लहर छायी रही
जिलाधिकारी ने जनवदवासियों को मतदान करने की शत प्रतिशत करने की अपील
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद का नाम गिनीज वल्र्ड बुक रिकार्ड में दर्ज होने से जनपदवासियों में खुशी की लहर देखने को मिली वही जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी को जनपद के कई समाजसेवियों के साथ ही मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेस क्लब के अध्यक्ष जय कुमार मिश्रा, महामंत्री हनुमान गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय दीक्षित, प्रवक्ता हरिशंकर श्रीवास्तव व अन्य पदाधिकारी रामनरेश त्रिपाठी, अनुराग शुक्ला, अनूप सचान, प्रशान्त कटियार, योगेन्द्र यादव तथा अन्य पत्रकार रणविजय शर्मा, अजय तिवारी, रोहित शुक्ला, पीयूष दीक्षित, रामलखन पाण्डेय, सफात फातमी, आकाश दीक्षित, सहित दर्जनों पत्रकारों ने पत्रकारों ने माला पहनाकर मुंह मीठा कराकर बधाई दी। वही पूरे दिन बधाईयों का ताता लगा रहा।

Read More »

कांग्रेस ने सोशल साइटों पर जवाब देने की तैयारी की

2017.02.17.2 ssp rsanjay shrivastavकानपुर, जन सामना ब्यूरो। महानगर कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर पार्टी के प्रति विरोधियों द्वारा दुष्प्रचार सोशल साइटों पर करने वालों पर नजर रखने को कहा गया है।
संजय श्रीवास्तव ने बताया कि विरोधी लोग कांग्रेस के प्रति दुष्प्रचार कर छवि को खराब कर रहे हैं। वहीं विरोधी पार्टियां अपने पक्ष में मतदाताओं को लुभाने के लिए पुराने फोटो, वीडियो, भाषणों आदि को फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि पर फैलाकर मतदाताओं को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसका जवाब देने के लिए व सोशल नेटवर्क पर सही आइना दिखाने की तैयारी कर ली गई है।
मतदाताओं को अगर कोई समस्या है तो मीडिया प्रभारी से सम्पर्क कर सही जानकारी प्राप्त कर ले।

Read More »

घर-घर जाकर बीएलओ बांट रहे पर्चियां

कानपुर जन सामना ब्यूरो। 19 फरवरी को जिले में विधानसभा की सभी दसों सीटों पर मतदान होना है। मतदाताओं में मतदाता पर्ची बांटने का काम बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा में बीएलओ आज पर्ची घर-घर जाकर बांटते रहे। यह काम शाम तक चलता रहा। इससे पहले बीएलओ द्वारा प्रत्येक विधानसभाओं में 80 प्रतिशत मतदाता पर्ची बांट दी गयी थी। बचा कार्य आज की शाम तक पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही वोटर गाइड पुस्तिका बांटी जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गए थे कि शुक्रवार को मतदाता पर्ची बांटने का कार्य पूर्ण करा लिया जाये। बतातें चले कि विधानसभा चुनाव में कुल 33,70,113 मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करना है। इतने ही मतदाताओं के लिए पर्ची भी छापी गयी है मतदाता पर्ची बांटने के लिए लगातार 3344 बूथ लेवल अधिकारियों ने पर्ची बांटने का कार्य किया।
लाइव टेलीकास्ट के लिए लगाये गये कैमरे 

मतदान के दिन बूथ में होने वाली गतिविधियों का जायजा लेने के लिए साथ ही मतदान कर्मचारियों द्वारा किस प्रकार से काम किया जा रहा है इसके लिए इस बार आयोग पूरी निगाह रख रहा है और इसी के लिए आयोग द्वारा विधानसभा चुना में कुछ चुनिंदा पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग किया गया है।

Read More »