शत प्रतिशत मतदान कर करें सार्थक: डीईओ
जनपद कानपुर देहात का नाम गिनीज वल्र्ड बुक रिकार्ड में दर्ज होने पर जिलाधिकारी को बधाई देने वालों का लगा रहा ताता
जनपदवासियों में खुशी की लहर छायी रही
जिलाधिकारी ने जनवदवासियों को मतदान करने की शत प्रतिशत करने की अपील
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद का नाम गिनीज वल्र्ड बुक रिकार्ड में दर्ज होने से जनपदवासियों में खुशी की लहर देखने को मिली वही जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी को जनपद के कई समाजसेवियों के साथ ही मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेस क्लब के अध्यक्ष जय कुमार मिश्रा, महामंत्री हनुमान गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय दीक्षित, प्रवक्ता हरिशंकर श्रीवास्तव व अन्य पदाधिकारी रामनरेश त्रिपाठी, अनुराग शुक्ला, अनूप सचान, प्रशान्त कटियार, योगेन्द्र यादव तथा अन्य पत्रकार रणविजय शर्मा, अजय तिवारी, रोहित शुक्ला, पीयूष दीक्षित, रामलखन पाण्डेय, सफात फातमी, आकाश दीक्षित, सहित दर्जनों पत्रकारों ने पत्रकारों ने माला पहनाकर मुंह मीठा कराकर बधाई दी। वही पूरे दिन बधाईयों का ताता लगा रहा।
3793 प्रतिभागियों ने प्रातः से मतदाता जागरूकता मोस्ट पीपील केरिंग बैनर रैली में भाग लेकर जनपद का नाम विश्व रिकार्ड में दर्ज कर दिया है। 3793 जनपदवासियों के सहयोग से जागरूकता वाला तीन किलो मीटर लम्बा व 4 कुन्तल से अधिक बजन का एकल मतदाता जागरूकता का रंगबिरंगा बैनर लेकर माती सिविल लाइन से अकबरपुर ओवर ब्रिज तक गया। इस अभियान को गिनीज बुक वल्र्ड रिकार्ड के जज व प्रतिनिधियों देश विदेश से संबंध रखने वाली प्रमुख मीडिया के प्रतिनिधियों की मीडिया, जनपद के सभी अधिकारी व बुद्धिजीवी वर्ग के हजारों महिला पुरूषों, छात्र छात्राओं आदि गाजे बाजे के साथ एतिहासिक रूप भी प्राप्त कर चुके है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारी में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही छात्र-छात्राओं तथा मीडिया का भी पूरा सहयोग रहा है। ज्ञातव्य है कि मतदाता जागरूकता मोस्ट प्यूपिल केरिंग विशाल कदम ताल रैली विगत दिवस जनपद में भव्य तरीके से सिविल लाइन्स माती रोड से प्रारंभ होकर अकबरपुर तक गयी थी। लोहिया पार्क के निकट एक विश्व गिनीज वल्र्ड बुक रिकार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह को विश्व गिनीज वल्र्ड बुक रिकार्ड के जज/अधिकारी स्वप्निल डागरिकर व सदस्यों ने विश्व गिनीज वल्र्ड रिकार्ड की ट्राफी नुमा विशाल व खूबसूरत प्रमाण पत्र भी दिया तथा जिलाधिकारी व जनपदवासियों को इसके लिए हार्दिक बधाई भी दी गयी। जनपद का नाम विश्व गिनीज वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज की अधिकारिक जानकारी मिलते ही उपस्थित जनों में खुशी की लहर दौड पड़ी थी।मोस्ट पीपील केरिंग विशाल कदम ताल रैली में गिनीज वल्र्ड बुक रिकार्ड में दर्जा मिलने पर मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेस क्लब के अध्यक्ष जय कुमार मिश्रा, महामंत्री हनुमान गुप्ता, प्रवक्ता हरिशंकर श्रीवास्तव व अन्य पदाधिकारी/सदस्य संजय दीक्षित, संजय पाण्डेय, राघव अग्निहोत्री, अरविन्द शुक्ला, भगवानदास गुप्ता, अनुराग शुक्ला, रामनरेश, आशुतोष शुक्ला, विजय शंकर कौशल, प्रशान्त कटियार, विजय सिंह कुशवाहा, रामनरेश व अन्य वरिष्ठ पत्रकार सुबोध मिश्रा, उपदेश पाण्डेय, मंयक, अनूप अवस्थी, रियाज अहमद, रणविजय शर्मा, अशोक मिश्रा, आशीष अवस्थी, रोहित शुक्ला, अंजनी पाण्डेय, अजय तिवारी, पीयूष दीक्षित, रविकांत द्विवेदी, आकाश दीक्षित, ज्योती देवी, प्रिया गुप्ता, लखनलाल पाण्डेय, योगेन्द्र यादव, रामशंकर वर्मा, कमला कटियार, सरर्बजीत सलूजा, यासीन अली, बृजेन्द्र गुप्ता, प्रभात अवस्थी, दीपक सिंह चैहान, दीपक कुमार, योगेन्द्र प्रताप सिंह, रमाकांत गुप्ता, मनोज सिंह, मनोज सिंह राठौर, संदीप गौतम, महेन्द्र प्रताप सिंह, विपिन कुमार संखवार, त्रिपुरेश, सुरेन्द्र शर्मा, संजय राजपूत, आदि ने भी जनपद का नाम विश्व रिकार्ड आने पर हार्दिक बधाई दी। आये पत्रकार बन्धुओं ने जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह, एसपी प्रभाकर चैधरी, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमरपाल सिंह, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार को फूलों का माला पहनाकर हार्दिक बधाई दी। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कहा कि जिस प्रकार मोस्ट पीपुल केरिंग विशाल कदम ताल रैली में जनपद वासियों ने गिनीज वल्र्ड बुक में रिकार्ड दर्ज कराकर जनपद का नाम रोशन किया इसी प्रकार सभी एकजुट होकर 19 फरवरी मतदान दिवस पर गिनीज बुक रिकार्ड की तरह, जनपद में मजबूत लोकतन्त्र के वास्ते धुआधार करें मतदान।