Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

बागपत लोकसभा चुनाव में 56.72 प्रतिशत हुआ मतदान

जन सामना संवाददाताः बागपत। बागपत लोकसभा चुनाव के लिए जिले में शुक्रवार को वोट डाले गए। सुबह के समय मतदान की चाल कुछ धीमी रही तो दोपहर में कुछ ब्रेक सा लगा। दोपहर बाद मतदान ने फिर गति पकड़ी। लोकसभा की जनपद में आने वाली तीनों विधान सभाओं को मिलाकर अंतिम समय तक 56.72 प्रतिशत मतदान हुआ। शुक्रवार सुबह 7 बजे मतदान की कार्यवाही शुरू हो गई थी और मतदान शुरू होते ही मतदान बूथों के बाहर वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे लग गई थी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले में इसके लिए 979 बूथ बनाए गए थे। प्रशासनिक अधिकारी लगातार मतदान बूथों का निरीक्षण करते रहे और पल-पल की जानकारी जुटाते रहे।

Read More »

आगरा कैंट और मथुरा जं0 पर शीतल जल सेवा की शुरुआत

मथुरा। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं जिला आयुक्त स्काउट आगरा मंडल व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा अमित आनंद के निर्देशन में जल सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। निःशुल्क जल सेवा शिविर का शुभारम्भ आगरा छावनी स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा अमित आनंद के द्वारा एवं मथुरा में स्टेशन निदेशक एस के श्रीवास्तव द्वारा यात्रियों को जल पिला कर किया गया, जिसके तहत आगरा मंडल के स्काउट एवं गाइड्स 01 माह तक जल सेवा शिविर में यात्रियों को जल पिलायेंगे। भीषण गर्मी में रेल यात्रा करने के दौरान यात्रियों को सबसे ज्यादा जरूरत ठंडे पानी की होती है। जिसमें कि सामान्य एवं अन्य कोच में यात्रियों की इस जरूरत को ध्यान देते हुए उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड, आगरा मंडल द्वारा आगरा छावनी एवं मथुरा जं स्टेशनों पर निशुल्क जल सेवा शुरू की है।

Read More »

सारी कोशिश के बावजूद केवल 49.49% ही मतदान

मथुरा। लोकसभा निर्वाचन 2024 के दूसरे चरण के मतदान में मथुरा जनपद की लोकसभा सीट पर प्रशासन की सारी कोशिश के बावजूद केवल 49.49% ही मतदान हुआ। मतदान को शान्ति पूर्ण संपन्न कराने में प्रशासन पूरी तरह सफल रहा। जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अध्ीाक्षक शैलेश कुमार पांडेय के साथ-साथ मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी एवं अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार ने जनपद के विभिन्न मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया और मतदान की व्यवस्थाओ का जायजा लिया।

Read More »

संसदीय (36) निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन की अधिसूचना जारी, आज 13 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिलाधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर, 36 रायबरेली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हर्षिता माथुर ने बताया है कि 36 रायबरेली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न करायी जायेगी। जिसके अनुसार 36 रायबरेली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 26 अप्रैल 2024 को निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। नाम निर्देशन दाखिल करने की अन्तिम तिथि 03 मई 2024, नाम निर्देशन की जांच 04 मई 2024 एवं उम्मीदवारों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 06 मई 2024 निर्धारित है। 36 रायबरेली संसदीय क्षेत्र निर्वाचन का नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष, जिला मजिस्ट्रेट रायबरेली है। नामांकन दाखिल करने का समय 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे के मध्य रिटर्निंग ऑफिसर जिला मजिस्ट्रेट रायबरेली या सिद्धार्थ चौधरी उप जिलाधिकारी ऊँचाहार/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर 183-ऊँचाहार को उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किए जा सकेंगे।

Read More »

रेलवे की नयी पहल, सुगमता की ओर बढ़ाए कदम

आगरा: श्याम बिहारी भार्गव। आगरा मंडल में मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,आगरा अमित आनंद के निर्देशन में बौद्धिक दिव्यांग संस्थान (टीयर्स) शास्त्रीपुरम सिकंदरा में कैंप लगाकर करीब 150 छात्र-छात्रों को दिव्यांग रेलवे रियायत कार्ड बनवाकर उन्हें वितरित किये गये। पहले कार्ड बनवाने के लिए कार्यालय में बार -बार आना पड़ता था। यात्री सुविधा में नया कीर्तिमान स्थापित किया है इसके साथ-साथ अमित आनंद ने प्राइमरी के बच्चों का कौशल विकास व फिजियोथैरेपी रूम की गतिविधियों को देखा एवम बच्चो द्वारा किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी को प्रभावित किया। बौद्धिक दिव्यांग संस्थान (टीयर्स) शास्त्रीपुरम, सिकंदरा की निदेशक डॉ .रीता अग्रवाल ने कहा कि दिव्यांग रेलवे रियायत कार्ड बनवाकर बच्चों को स्कूल में वितरित किये गये यह रेलवे का एक दिव्यांगो के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। किराये में 75 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी व छात्र-छात्राओं का दिव्यांग रेलवे रियायत कार्ड बनने से उनको रेल यात्रा के दौरान परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।

Read More »

जन सूचना का अधिकार अधिनियम की उड़ाई जा रहीं है धज्जियां

महराजगंज, रायबरेली। नगर पंचायत के अधिकारियों ने जन सूचना के अधिकार का मजाक बनाकर रख दिया है। क्षेत्र के रहने वाले रिंकू जायसवाल का कहना है कि सरकार ने सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) इसलिए लागू किया कि सरकारी कामकाज में पारदर्शिता रहे। लोग सूचनाएं प्राप्त कर सकें ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे और अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही तय हो। लेकिन नगर पंचायत महराजगंज के अधिशासी अधिकारी ने इसका भी मखौल बनाकर रख दिया है। रिंकू ने बताया कि विगत करीब 3 माह से हमारे द्वारा जन सूचना मांगी जा रही है, लेकिन इन मामलों मे नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने ठान रखा है कि चाहे कुछ भी हो जाए आरटीआई के तहत कोई सूचना देनी ही नहीं है। जिससे तंग आकर रिंकू जायसवाल ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को ज्ञापन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है, जिलाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी।
सोचने वाली बात यह है कि जिला अधिकारी को इस मामले की जानकारी प्राप्त हो चुकी है फिर भी, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी निडर हैं।

Read More »

विहिप ने हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली विशाल शोभायात्रा

सासनी। विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा कस्बा में धूमधाम से निकाली गई। मुख्य अतिथि विजय कुमार शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत के अध्यक्ष राजीव कुमार वार्ष्णेय ने हवन यज्ञ में आहुति देने के उपरांत शोभायात्रा का शुभारंभ किया। उद्घाटनकर्ता विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री राकेश कुमार त्यागी ने झंडी दिखाकर शोभायात्रा को प्रारंभ कराया। इस मौके पर प्रांत सह मंत्री राकेश त्यागी ने हनुमान जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि हनुमान जी की रामभक्ति व कार्यशैली युवाओं में प्ररेणा एवं जोश का संचार करती है। प्रखंड अध्यक्ष डॉ. अमित भार्गव ने बताया कि शहर में गत वर्ष की भांति ही यह शोभायात्रा बडी धूमधाम से निकाली गयी है, किंतु इस वर्ष की शोभायात्रा इसलिए महत्वपूर्ण है कि लगभग 500 वर्ष बाद राम मंदिर बनने पर प्रभु राम अयोध्या वापस आए हैं इस लिए उत्साह, हर्ष और जोश के साथ यह शोभा यात्रा निकाली गई है। प्रखंड मंत्री डॉ. विकास सिंह ने शोभायात्रा में आए हुए सभी आगुंतकों को शुभकामनाएं और धन्यवाद प्रेषित किया।

Read More »

सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के हाथरस सुरक्षित लोकसभा सीट से सांसद राजवीर दिलेर का आज हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो जाने से भाजपा परिवार में भारी शोक की लहर दौड़ गई है और सांसद राजवीर दिलेर के अलीगढ़ स्थित आवास पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया है। बताया जाता है हाथरस सुरक्षित लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान सांसद राजवीर दिलेर की अचानक तबियत बिगड़ने और सीने में दर्द की शिकायत हुई तो उन्हें अलीगढ़ के प्राइवेट अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उनका आकस्मिक निधन हो गया और भाजपा सांसद राजवीर दिलेर के निधन की खबर से अलीगढ़ व हाथरस के भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी तथा समर्थकों एवं परिवार में भारी शोक की लहर दौड़ गई है और उनके अलीगढ़ स्थित आवास पर शोक प्रकट करने वालों का तांता लग गया है।

Read More »

सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंची केजीएमयू की टीम ने दिए आवश्यक निर्देश

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊंचाहार को बायोमेडिकल बेस मैनेजमेंट सिस्टम का रोल माडल बनाया जायेगा। इसके लिए लखनऊ मेडिकल कालेज की टीम ने बुधवार को सीएचसी का निरीक्षण करके जायजा लिया है। साथ ही सीएचसी की आवश्यकताओं और कमियों को परखा गया है। किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ की वरिष्ठ प्रोफेसर डा० रेखा सचान के नेतृत्व में बुधवार को एक चिकित्सकों का दल सीएचसी पहुंचा। टीम ने सीएचसी का निरीक्षण करके यहां उपलब्ध सुविधाओं और आवश्यकताओं का जायजा लिया है। जहां-जहां जो कमियां सामने आई, उसे सूचीबद्ध किया गया। डा० सचान ने बताया कि ऊंचाहार सीएचसी को बायोमेडिकल बेस मैनेजमेंट सिस्टम में रोल माडल बनाया जायेगा।

Read More »

केसरी नंदन हनुमान जी महाराज का सजाया गया भव्य फूल बंगला

फिरोजाबाद। कृष्णा पाड़ा स्थित केसरी नंदन हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर केसरी नंदन हनुमान जी महाराज का भव्य श्रृंगार एवं फूल बंगला सजाया गया। सायं कालीन आरती के बाद प्रसाद वितरण वितरण किया गया। इस दौरान पार्षद प्रमोद राजोरिया, हरिओम वर्मा पार्षद, अमर वर्मा, ललित राजोरिया, मंदिर महंत रामदास पुजारी, राकेश राजोरिया कुक्कू, राजू शर्मा, अमित चतुर्वेदी, बबलू चतुर्वेदी, अतुल शर्मा आदि सभी धर्म प्रेमि बंधु उपस्थित रहे।

Read More »