पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऊंचाहार को बायोमेडिकल बेस मैनेजमेंट सिस्टम का रोल माडल बनाया जायेगा। इसके लिए लखनऊ मेडिकल कालेज की टीम ने बुधवार को सीएचसी का निरीक्षण करके जायजा लिया है। साथ ही सीएचसी की आवश्यकताओं और कमियों को परखा गया है। किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ की वरिष्ठ प्रोफेसर डा० रेखा सचान के नेतृत्व में बुधवार को एक चिकित्सकों का दल सीएचसी पहुंचा। टीम ने सीएचसी का निरीक्षण करके यहां उपलब्ध सुविधाओं और आवश्यकताओं का जायजा लिया है। जहां-जहां जो कमियां सामने आई, उसे सूचीबद्ध किया गया। डा० सचान ने बताया कि ऊंचाहार सीएचसी को बायोमेडिकल बेस मैनेजमेंट सिस्टम में रोल माडल बनाया जायेगा। इसके लिए विश्व स्वास्थ संगठन का एक दल भी सीएचसी का निरीक्षण करेगा। उसके बाद यहां जो भी जरूरतें हैं , उसे डब्लूएचओ द्वारा सुलभ कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि सीएचसी स्तर पर भी इसके लिए एक पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। इस टीम को प्रशिक्षण दिया जाएगा, साथ ही कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी जाएगी। सीएचसी की चिकित्सक डा० मान्य, डा० निधि, स्टाफ नर्स काजल तथा दो अन्य लोगों की यह टीम स्थानीय स्तर पर प्राथमिक जरूरतों का अध्ययन करके उसकी रिपोर्ट भेजेगी।