Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

केजरीवाल तिहाड़ जेल भेजे गए

नई दिल्लीः राजीव रंजन नाग। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान शुरू होगा। मनी लौंड्रिंग का क़ानून ही ऐसा है कि एक बार ईडी जिसे बंद करती है उसके लिए ज़मानत का मिलना मुश्किल हो जाता है। 15 अप्रैल तक जेल में रहने का मतलब है कि केजरीवाल अपनी पार्टी और इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार नहीं कर पाएंगे। पहला चरण बीत जाने तक हिरासत में ही रहेंगे। उनको जेल नंबर 2 में रखा जायेगा जहां वह अकेले रहेंगे। दरअसल, ईडी की टीम ने आज अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। यहां ईडी ने कोर्ट से उनकी रिमांड बढ़ाने का कोई अनुरोध नहीं किया। इसके बाद कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को 15 अप्रैल तक कि न्यायिक हिरासत में भेज दिया। असल में ईडी ने इससे पहले केजरीवाल को 28 मार्च को कोर्ट में पेश किया था, जहां अदालन ने उनको एक अप्रैल तक के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया था। आज जबकि उनकी रिमांड खत्म हो रही थी तो कोर्ट ने उनको ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया।

Read More »

लोकतंत्र बचाने के लिए भाजपा के खिलाफ वोट करेंः इंडिया

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्ष की ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ में शामिल नेताओं ने बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ़ हुंकार भरी और लोगों से अपील की कि वो लोकसभा चुनावों में ‘गणतंत्र और संविधान बचाने के लिए’ बीजेपी की खि़लाफ़ वोट करें। लोकसभा चुनाव से पहले हुई विपक्ष की इस पहली बड़ी रैली में विपक्षी दलों ने एकजुटता दिखाने की कोशिश की। रामलीला मैदान की रैली में आम आदमी पार्टी के समर्थक बड़ी तादाद में शामिल हुए।
वहीं रविवार शाम को मेरठ में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों ने अपना दमखम दिखाने की कोशिश की। रामलीला मैदान में हुई रैली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी नेता शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फ़ारूक़ अब्दुल्ला, शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे, वामपंथी पार्टियों की ओर से सीताराम येचुरी, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी से तेजस्वी यादव और टीएमसी से डेरेक ओ ब्रायन शामिल हुए।

Read More »

संस्कार भारती ने होली मिलन समारोह आयोजित किया

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। संस्कार भारती महानगर शाखा के तत्वाधान में होली मिलन एवं सत्र 2024-25 नवीन सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन नगर के सीबी गेस्ट हाउस में किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल व चंदन का टीका लगाकर होली की शुभकामनाऐं दी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के ब्रजप्रांत मंत्री शिवकांत पलिया, प्रांतीय संरक्षक शैलश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, प्रभारी रमेश चंद्र बंसल, जिला प्रमुख उद्देश्य तिवारी, कोषाध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता, महामंत्री प्रवीन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम का शुभारम संस्था के ध्येय गीत से हुआ। इस अवसर पर जलोपुरा फाग मंडली के कलाकारों द्वारा होली के फाग प्रस्तुत कर किया। इसके बाद सदस्यों ने पुष्पों की वर्षा कर होली खेली। ब्रजप्रांत मंत्री शिवकांत पलिया ने नवीन सत्र हेतु संस्था के वरिष्ठ सदस्य दयाशंकर गुप्ता को संस्था का अध्यक्ष घोषित किया।

Read More »

पुलिस ने अंग्रेजी शराब और बीयर से भरा ट्रक पकड़ा

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। खाने के तेल के साथ ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब और बीयर से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया। मौके से पुलिस ने 1000 पेटी अंग्रेजी शराब और 200 पेटी बीयर की बरामद हुई हैं। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि टूंडला थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लेजर फार्म हाउस उसायनी के पास से एक ट्रक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर से खाने के तेल के साथ पंजाब प्रांत की अंग्रेजी शराब और बीयर की पेटी बरामद हुई।
एसपी सिटी ने बताया कि अंग्रेजी शराब की एक हजार पेटी, जिसमें 9000 लीटर और बीयर की 200 पेटी जिसमें 2400 लीटर बरामद हुई हैं। पकड़े गए चालक ने अपना नाम गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी पुत्र करमचंद्र निवासी सुचेतगढ़ थाना अरसपुरा तहसील अरसपुरा जिला जम्मू बताया।

Read More »

कांग्रेसियों ने आयकर विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे तथा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास मशाल जलाकर प्रदर्शन किया। जिसमें आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी को केंद्र सरकार के दबाव में नोटिस देने का विरोध किया गया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में मशाल और तख्तियां लेकर आयकर विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाये।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार से सत्ता के नशे में चूर भारतीय जनता पार्टी असंवैधानिक तरीके से चुनाव के दौरान प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के खाते सीज कर रही है तथा आयकर विभाग पर दबाव डालकर कांग्रेस पार्टी द्वारा क्राउड फंडिंग से जुटाए रकम के लिए 823 करोड रुपए का नोटिस भेजा है। इस लिहाज से आकलन करें, तो बीते सात वर्षों में भाजपा पर 4600 करोड़ रुपए से अधिक जुर्माना होना चाहिए।

Read More »

मां की डांट से छुब्ध छात्रा नहर में कूदी, मौत

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। मौसी के घर रह कर बीकॉम की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने मां की डांट से नाराज होकर नहर में कूद कर आत्म हत्या कर ली। युवती का नहर में शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मूल रूप से मैनपुरी के थाना क्षेत्र औंछा के गांव नगला कंचन निवासी छात्रा मौसमी (20) शिकोहाबाद के मोहल्ला स्वामी नगर में अपनी मौसी पिंकी पत्नी मुकेश के साथ रह कर पढ़ाई कर रही थी। वह बीकाम एफएस विश्वविद्यालय से कर रही थी। विगत एक माह से उसकी मां भी छोटी बहिन और बेटी के साथ आकर रहने लगी थी। किसी बात को लेकर शनिवार को मौसमी को मां ने डांट दिया था। जिसके बाद छात्रा क्षुब्ध हो गई और दोपहर दो बजे घर से पढ़ने जाने की कह कर निकली, लेकिन काफी देर तक घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने उसकी तलाश की। जब नहीं मिली तो थाने में सूचना दी।

Read More »

सरस्वती इंटर कॉलेज में परीक्षाफल वितरित

शिकोहाबाद: जन सामना संवाददाता। प्रहलाद राय टिकमानी सरस्वती इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरुस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। शुक्रवार सुबह कालेज परिसर में समारोह पूर्वक वार्षिक परीक्षाफल वितरित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया गया। जिसमें बाहर से आए हुए अतिथियों में विद्यालय के प्रबंधक सतीश चंद्र यादव एवं कोषाध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा व खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किया। परीक्षा फल में कक्षा षष्ठ में सुमित कुमार ने प्रथम स्थान अनुराग ने द्वितीय और देव प्रताप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सप्तम में उपेंद्र कुमार, मनीष यादव व आरव यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Read More »

रक्तदान शिविर में 134 बने महादानी

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। जनकल्याण सेवा समिति द्वारा रविवार को अग्रवाल पंचायती धर्मशाला पर रक्तदान उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के स्वस्थ महादानियों द्वारा स्वेच्छा से मानव हित में रक्तदान किया। शिविर में कुल 134 महादानियों द्वारा रक्तदान किया गया।
शिविर का शुभारंभ संस्था के संरक्षक डॉ. संजीव माथुर,अश्वनी ठाकुर,संजीव लाला, अतिश राठौर,सुरेश अग्रवाल, मोहन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से भारत माँ के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। डॉ. संजीव माथुर ने कहा कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। बल्कि शरीर में स्फूर्ति आती है। सभी स्वस्थ लोगो को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। संस्था के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि नगर महादानियों का नगर है। यहाँ के नागरिक सभी की मदद करने में आगे रहते हैँ। नगर के लोगो के सहयोग और प्यार से ही संस्था 134 यूनिट रक्तदान करा सकी।

Read More »

कंस मेला में फार्मासिस्ट ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

मक्खनपुर, फिरोजाबादः संवाददाता। कसबा में आयोजित कंस मेला में फार्मासिस्ट द्वारा एक निःशुल्क चिकित्सा सिविर आयोजित किया गया। शिविर वार्ड नंबर 5 के सभासद प्रतिनिधि डॉ. पारुल मोहन फार्मासिस्ट द्वारा लगाया गया। उद्घाटन संयुक्त रूप से अधिशासी अधिकारी अमर बहादुर सिंह और चेयरमैन प्रतिनिधि दिलीप लोधी द्वारा किया गया। जिसमें हमारे सभी सम्मानित सभासद उपस्थित रहे। वार्ड नंबर 6 के सभासद रतन सिंह बघेल का विशेष योगदान रहा।

Read More »

युवक को पेट्रोल डालकर जलाने की घटना में चार गिरफ्तार

मथुरा: जन सामना संवाददाता। गुरूवार की दोपहर को हाईवे स्थित एटीवी फैक्ट्री के सामने दिल दहलाने वाली घटना हुई थी। दिन दहाड़े एक युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया था। घटना में युवक के पिता भी घायल हुए थे। मृतक युवक के पिता की तहरीर पर थाना हाइवे में नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसके बाद शाम के समय कुछ अफवाहों के बाद लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया था। पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया था। इसके बाद गांव में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीडित के घर ग्रामीण जुटे और पंचायत में पुलिस से मांग की गई कि आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। रविवार को थाना हाईवे पुलिस ने हत्या के अभियोग में वांछित चल रहे चार अभियुक्तों ( दो अभियुक्ता सहित) को गिरफ्तार किया गया है।

Read More »