Wednesday, December 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवक को पेट्रोल डालकर जलाने की घटना में चार गिरफ्तार

युवक को पेट्रोल डालकर जलाने की घटना में चार गिरफ्तार

मथुरा: जन सामना संवाददाता। गुरूवार की दोपहर को हाईवे स्थित एटीवी फैक्ट्री के सामने दिल दहलाने वाली घटना हुई थी। दिन दहाड़े एक युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया था। घटना में युवक के पिता भी घायल हुए थे। मृतक युवक के पिता की तहरीर पर थाना हाइवे में नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसके बाद शाम के समय कुछ अफवाहों के बाद लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया था। पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया था। इसके बाद गांव में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीडित के घर ग्रामीण जुटे और पंचायत में पुलिस से मांग की गई कि आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। रविवार को थाना हाईवे पुलिस ने हत्या के अभियोग में वांछित चल रहे चार अभियुक्तों ( दो अभियुक्ता सहित) को गिरफ्तार किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे उमेशचन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि नटवर सिह पुत्र बच्चू सिह निवासी जुनसिटी थाना हाईवे मथुरा, अटल उर्फ अतुल पुत्र श्याम सिह निवासी भुडरसू थाना रिफाइनरी तथा दो अभियुक्ताओं को रिफाइनरी चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।