Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम सीलिंग व तैयार करने की प्रक्रिया शुरू

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा सामान्य निर्वाचन जनपद में अवस्थित चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की ईवीएम सीलिंग व मतदान के लिए तैयार करने का कार्य जनपद मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में आज से प्रारंभ हो गया है। ईवीएम सीलिंग की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट भवन में विधानसभाबार आवंटित प्रथम प्रथम कक्षों में संपादित हो रही है। तथा सीलिंग के उपरांत ईवीएम/स्टांगरूम में रखी जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र 205 रसूलाबाद (अ0जा0)ईवीएम रखने हेतु निर्धारित कक्ष संख्या 201 ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी कार्यलय (प्रथम तल पर), 206-अकबरपुर रनियां कक्ष संख्या 102 न्यायालय कक्ष डीएम, 207 सिकन्दरा कक्ष संख्या 103 न्यायालय कक्ष अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, 208 भोगनीपुर कक्ष संख्या 106 न्यायालय कक्ष अपर जिलाधिकारी प्रशासन में ईवीएम रखने हेतु निर्धारित कक्ष/स्टांग रूम नियत है। ईवीएम मशीनों के माध्यम से सेटिंग का कार्य शुरू है। ईवीएम मशीन में प्रमुखता से वीप की आवाज जांची जा रही है। आवाज न आने पर मशीन को बदलकर या ठीक कराने का कार्य भी तत्काल मौके पर किया जा रहा है। इस मौके पर सभी विधानसभाबार आरओ/एसडीएम जयनाथ यादव, राजीव पाण्डेय, एसके त्रिपाठी, सियाराम मौर्य, एडीएम एफआर अमर पाल सिंह व एडीएम प्रशासन निगरानी करते हुए मिले। इससे पूर्व सभी आरओ द्वारा कर्मचारियों को ईवीएम तैयारी का प्रशिक्षण भी भली भांति दिया गया।

Read More »

द्वितीय चरण के पीठासीन व मतदान अधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण

प्रेक्षक ने भी प्रशिक्षण स्थल पहुंच मतदान कार्मिकों को दिये उचित दिशा निर्देश
मतदान कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से बढ़चढ़कर किया मतदान
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सामान्य निर्वाचन उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों को द्वितीय प्रशिक्षण दूसरे दिन भी कार्मिकों ने मास्टर ट्रेनरो  के माध्यम से भली भांति प्रशिक्षण लिया। मतदान प्रक्रिया ईवीएम मशीन लेने तथा उसके संचालन व जमा करने की पूरी प्रक्रिया को भली भांति समझा मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता भी प्रशिक्षण के दूसरे दिन कार्मिकों को बताया कि स्टेशनरी व ईवीएम मशीन आदि निर्वाचन संबंधी सामग्री को भली भांति चेक करें। ईवीएम मशीन की बैटरी को भी विधिवत चेक कर ले। ईवीएम में कोई परेशानी होती है तो उसको उच्च अधिकारी को तत्काल बता दे। उन्होंने मास्टर ट्रेनरो को निर्देश दिये कि निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक जानकारी मतदान कार्मिकों को अवश्य दें। उन्होंने कहा मतदान कार्मिक पूरे मनयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारियो को निर्वाचन आयोग के निर्देशो से अवगत कराने हुए कहा कि मतदान प्रारम्भ होने के समय से एक घण्टा पूर्व अपने अपने मतदान केन्द्रो पर ईवीएम से माक पोल कराया जाये, तथा सभी प्रत्याशियो को पूर्व में ही सूचना दी जाये। तथा उनसे अनुरोध किया जाये कि माक पोल के समय उनके पोलिंग एजेण्ट इस दौरान उपस्थित रहे। कम से कम दो पोलिंग एजेण्टो की उपस्थिति में यह प्रक्रिया करायी जानी आवश्यक है। उन्होने कहा कि माक पोल के दौरान बैलेट यूनिट मतदान कम्पार्टमेंट में तथा कन्ट्रोल यूनिट पीठासीन अधिकारी की मेज पर स्थापित की जाये। माक पोल के दौरान कम से कम दो मतदान अधिकारी तथा सभी पोलिंग एजेण्ट के समक्ष वोटिग कम्पार्टमेंट में मौजूद रहेंगे। माक पोल के दौरान ‘नोटा‘ सहित प्रत्येक प्रत्याशी के बटन को रैन्डम ढ़ग से कम से कम तीन बार दबाना होगा। प्रत्येक माक पोल में डाले जाये भले ही उम्मीदवारो की संख्या कम हो। उम्मीदवारो का बटन पोलिंग एजेण्टो द्वारा दबाया जायेगा। उम्मीदवार के एजेण्ट की उपस्थिति न होने की दशा में उसकी भरपाई मतदान अधिकारी करेंगे।

Read More »

क्रांतिकारी संगठन ने आयोजित किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

swapकानपुर, स्वप्निल तिवारी। आज कानपुर के क्रांतिकारी संगठन ने कोका कोला चौराहे पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे संगठन के लोगों के अलावा आम जनता ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। 

Read More »

राहुल की जनसभा में नहीं जुट सकी भीड़

2017.02.08.10 ssp hathrasखाली पड़ी रहीं कुर्सियां, साउण्ड सिस्टम भी रहा बेकार
नही दिखा पाये राहुल गांधी अपना रंग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कागे्रंस सपा गठबंधन के प्रत्याषी राजेष राज जीवन के समर्थन में आज हाथरस आये काग्रेंस के वरिश्ठ नेता राहुल गांधी ने बागला कालेज के प्रांगण में जनता को सम्बोधित किया। लेकिन जनसभा में सपा काग्रेंस के कुछ पदाधिकारियो को छोडकर अन्य नेता गायव थे। वही जनसभा में भीड को जुटाने के लिए लगायी गयी कुर्सिया भी खाली पडी रही। जनता ने भी कोई रूचि राहुल गांधी के प्रति नही दिखायी। फलस्वरूप राहुल गांधी की सभा बेकार ही चली गयी। जनसभा में यदपि राहुल गांधी का पुश्प हार से स्वागत किया गया। लेकिन भीड को गायव देखकर राहुल गांधी कुछ समय वोल कर ही चले गये।
हाथरस विधानसभा सीट से कांग्रेस-सपा गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में आज बागला कालेज के मैदान में जनसभा को सम्बोधित करने आये कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र की भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर प्रहार किये लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी व नेतागण राहुल की जनसभा के लिये भीड नहीं जुटा सके और जनसभा में लगे साउण्ड सिस्टम भी अपना जबाब दे गये और लोग उनके भाषण को ठीक से सुन भी नहीं पाये तथा पूरी जनसभा बागला कालेज के विशाल मैदान में एक छोटी सी सभा के रूप में बदलकर रह गई। अव्यवस्थायें भी हावी रहीं।

Read More »

डीएम ने चुनाव को शांति पूर्ण से सम्पन्न कराने को दिये निर्देश

2017.02.08.9 ssp hathrasहाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विधानसभा निर्वाचन में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिये विधानसभा हाथरस, सादाबाद और सिकन्दराराऊ क्षेत्र में तैनात सभी जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट को कडे निर्देश दिये और कहा कि सभी अधिकारी एवं मतदान कार्मिक एकजुट और बेहतर तालमेल बनाये रखकर शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराकर जिले में मिसाल कायम करें। डीएम ने कहा कि जिले के सभी पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कडे बन्दोबस्त सहित फुलप्रूफ व्यवस्थाएं की गई हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने तीन विधानसभा क्षेत्रों हेतु तैनात जौनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट के साथ अहम बैठक करके जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु पूरी ईमानदारी से जिम्मेदारी निभाने के लिये अधिकारियों को कडी हिदायत दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि निर्वाचन के दौरान वह कतई कोई ऐसा कार्य या आचरण न करें जिससे उनकी निष्पक्षता या सत्यनिष्ठा पर उंगली उठ सके।

Read More »

मतदान प्रतिशत बढाने के लिये उलेमा इकराम ने की बैठक

2017.02.08.8 ssp ghatampurघाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। कस्बे के मुहल्ला कृष्णा नगर स्थित यूनुस कुरैशी कोचिंग बिल्डिंग में बुधवार दोपहर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कुलहिन्द जमीयतुल अवाम द्वारा तीसरी मतदाता जागरूकता कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शहर काजी कानपुर मौलाना आलम रजा खाॅं नूरी व नेतृत्व इमामे ईदगाह मौलाना सरताज रजा द्वारा किया गया। जिसमें घाटमपुर की तमाम मस्जिदों के इमामों, मदरसों के जिम्मेदारों, व गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की। शहर काजी ने कहा कि 19 फरवरी को मतदान आपके शहर में होना है। आप इस खास अवसर पर मुल्क की लोकतान्त्रिक परम्परा को बनाये रख स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन की गरिमा पूर्ण करते हुए अपना मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट मतदान का क्षेत्रीय प्रतिशत बढाकर आपके क्षेत्र की शोभा बढा सकता है। उन्होंने इस मौके पर कसम दिलाई कि 19 फरवरी को हमज न जन तक घर घर तक जाकर 100 फीसदी मतदान कराने का प्रयास करेंगे।

Read More »

खेतों से महिला का अधजला शव बरामद

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। चारा लेने गई लापता महिला का शव ग्रामीणों ने दूसरे दिन गेहूॅं के खेत से बरामद किया, पारिवारिक जनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को परीक्षण के लिये कानपुर भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम देवमनपुर निवासी प्रमोद उर्फ कल्लू कोरी की पत्नी सविता उर्फ चिन्की(38) मंगलवार दोपहर चारा लेने खेतों की ओर गई थी। देर शाम तक वापस न लौटने पर परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी, सुबह ग्रामीणों को महिला का शव सोहनलाल सचान के गेहूॅं के खेत में पड़ा मिला। बगल के दीपचन्द्र के खेत में महिला को जलाने के निशान मिले हैं। परिवार के लोगों का अनुमान है कि महिला के साथ बुरा काम करने के बाद पहिचान छुपाने के लिये महिला को मारने के बाद जलाने का प्रयास किया गया है।

Read More »

मलबे से गली में निकलना मुश्किल

सासनी, हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा में मोहल्ला जैनपुरी में स्थित पद्मप्रभु दिगंबर जैन मंदिर का पुननिर्माण कार्य जारी होने के कारण मंदिर का मलबा गली में ही डालने से लोगों को गली से निकले में काफी परेशानी हो रही है। बाजार के लोगों के कहने पर भी कमेटी के लोगों ने मलबे को गली से नहीं हटवाया है। बाजार के कुछ लोग गली में पड़े मलबे को हटाने के लिए उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की जुगत लगा रहे हैं।
बता दें कि करीब एक पखबाड़े से जैन मंदिर परिसर का पुनरूनिर्माण कार्य जारी है। जिसकी टूट-फूट का मलबा मंदिर के बाहर गली में डाल दिया गया है। इससे गली से निकलने वाले लोगों का मार्ग अवरूद्ध हो गया है। साथ ही नजदीकी मकानों में धूल उड़कर पहुंच रही है। जिससे अस्थमा जैसी बीमारी से ग्रसित लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसे लोगों के परिजन अपने मरीजों की दवाएं लाकर अधिक खर्च वहन कर रहे हैं। मलबे को हटवाने के लिए नगर पंचायत ने भी कोई कदम नहीं उठाए हैं।

Read More »

मतदाता जागरूकता जागरूकता एक्सप्रेस 9 फरवरी को जनपद में

10 फरवरी को सभी विधानसभाओं में एक्सप्रेस बस घूमेंगी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के अवसर पर स्वीप योजना के तहत मतदाता एक्सप्रेस जागरूकता की कई बसे आयोग द्वारा पूरे प्रदेश में जागरूकता कार्यक्रम हेतु चल रही है जो 26 फरवरी तक चलेगी। कानपुर देहात में मतदाता जागरूकता बस 100 फरवरी को चारों विधानसभाओं में भ्रमण कर जागरूकता मतदाता जागरूकता करेंगी। बस नियत तिथि से एक दिन पूर्व 9 फरवरी को सांय आकर शकर के प्रमुख क्षेत्रों में भ्रमण करेंगी। मतदाता एक्सप्रेस भ्रमण के साथ ही गीत सांस्कृति कार्यक्रम, नाटक आदि कार्यक्रम आदि भी होगे। एक्सप्रेस बस का अधिकारी स्वागत करेंगे। वही बस के प्रस्थान भी वरिष्ठ अधिकारी झंडी दिखाकर करेंगे।

Read More »

चोरी की बाइक सहित दबोचा, भेजा जेल

2017.02.08.7 ssp hathrasहाथरस/सासनी, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान सासनी बस स्टेंड से एक युवक को चोरी की बाइक सहित दबोचकर जेल भेजा है।
एसआई संजय सिंह, प्रवीन कुमार व कांस्टेबिल पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के दौरान सासनी बस स्टेंड पर चैकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें बाइक पर एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। जो रोकने का इशारा करने पर भागने लगा। भाग रहे युवक को एसआई ने दबोच लिया और उससे बाइक के कागजात मांगे। जो वह नहीं दिखा सका, फिर एसआई युवक को कोतवाली ले आए। जहां पूछताछ में युवक ने बाइक को चोरी का होना स्वीकार किया एसआई ने युवक के खिलाफ बाइक चोरी का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है।

Read More »