Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदान प्रतिशत बढाने के लिये उलेमा इकराम ने की बैठक

मतदान प्रतिशत बढाने के लिये उलेमा इकराम ने की बैठक

2017.02.08.8 ssp ghatampurघाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। कस्बे के मुहल्ला कृष्णा नगर स्थित यूनुस कुरैशी कोचिंग बिल्डिंग में बुधवार दोपहर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कुलहिन्द जमीयतुल अवाम द्वारा तीसरी मतदाता जागरूकता कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शहर काजी कानपुर मौलाना आलम रजा खाॅं नूरी व नेतृत्व इमामे ईदगाह मौलाना सरताज रजा द्वारा किया गया। जिसमें घाटमपुर की तमाम मस्जिदों के इमामों, मदरसों के जिम्मेदारों, व गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की। शहर काजी ने कहा कि 19 फरवरी को मतदान आपके शहर में होना है। आप इस खास अवसर पर मुल्क की लोकतान्त्रिक परम्परा को बनाये रख स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन की गरिमा पूर्ण करते हुए अपना मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट मतदान का क्षेत्रीय प्रतिशत बढाकर आपके क्षेत्र की शोभा बढा सकता है। उन्होंने इस मौके पर कसम दिलाई कि 19 फरवरी को हमज न जन तक घर घर तक जाकर 100 फीसदी मतदान कराने का प्रयास करेंगे। इस मोके पर मौलाना अब्दुल मुत्तलिब कादरी, मो0 सगीर, महबूब आलम खान, मौलाना सलीम नूरी, मौलाना अतीक अहमद, मौलाना फारूख रजा, मौलाना अहमद, मौलाना यूनुस रजा, हाफिज फहीम, हाफिज मो0 तारिक, मो0 शमीम, मो0 शिराज, मो0 बशीर के अलावा तमाम उल्मा इमाम एवं अंजुमन जुनैदिया के लोग मौजूद रहे।