Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

शौचालय का भ्रष्टाचार मिटाने में जुटा ग्राम प्रधान

2017.04.07. 1 ssp SHAUCHALAYचन्दन जायसवाल/आमिर सोलंकी
कानपुर देहात। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वच्छ शौचालय’ योजना में भ्रष्टाचार की अमरवेल ने खूब रंग दिखाया है और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानों की जेब भरने का एक अच्छा माध्यम ‘स्वच्छ शौचालय योजना’ बनती दिख रही है। इस योजना के तहत बनाये गए शौचालयों में मानकों के साथ पूरी निर्भीकता के साथ खूब खिलवाड़ किया गया है और इसमें ग्राम विकास अधिकारी ने भी पूरी सहभागिता करते हुए ऐसे शौचालयों को तैयार करवा कर उपयोग के लिए छोड़ दिए जो भविष्य में देश की जनता को उसी स्थान पर लाकर छोड़ देंगे जिससे बचाने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी जी जी-जान से जुटे हैं। कहने का मतलब यह है कि जो शौचालय ग्रामीण क्षेत्र की जनता उपयोग कर रही है उनके दोनों टैंकों में मल प्रवाहित हो रहा है। कुछ वर्षों बाद जब दोनों टैंक एक साथ भर जायेंगे तो ऐसे में या तो शौचालयों का उपयोग बन्द करना पड़ेगा या टैंकों में एकत्र हुए मैले को बिना जैविक खाद के बने ही फेंकने की मजबूरी होगी। जबकि स्वच्छ शौचालय में दो टैंक इस लिए बनाये गए हैं कि पहले एक टैंक का उपयोग हो जब वह भर जाये तो दूसरा टैंक खोल दिया जाये और जब पहले वाले टैंक में एकत्र हुआ मल जैविक खाद का रूप ले ले तो उसे खेतिहर भूमि को उपजाऊ बनाने के काम में लाया जाये। लेकिन जागरूकता की कमी व ग्राम प्रधान की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को शौचालय उपयोग की सही जानकारी नहीं दी गई है।

Read More »

चिकित्सा क्षेत्र में सेवाभाव कैसे…?

portal head web news2डाक्टरों को धरती का भगवान माना जाता है और उनका क्षेत्र यानीकि चिकित्सा क्षेत्र सेवा का क्षेत्र कहा जाता है। लेकिन यह कहने में जरा भी संकोच नहीं कि चिकित्सा का क्षेत्र अब सेवा का नहीं बल्कि व्यापार का क्षेत्र बन चुका है, बने भी क्योंकि ना…? सवाल मेरे मन में उठा कि जब लाखों रूपये खर्च कर डाक्टरी की पढ़ाई की है तो डाक्टर बनने वालों का शायद यही पहला उद्देश्य रहेगा कि पहले लागत को क्यों ना वसूला जाये…? इसके बाद समाजसेवा कर ली जायेगी।
वहीं हमारे देश के ज्यादातर अभिभावकों की चाह भी यही होती है कि मेरे बेटे या बेटी अच्छी शिक्षा पाये और अच्छा धन कमाये, इसीलिए वो अपनी सन्तानों को शिक्षित करने के लिए भारी भरकम रकम खर्च करते हैं। और जब भारी भरकम रकम खर्च कर डिग्री ली जायेगी तो फिर उसके बाद सेवा भाव करने की बात महज एक बेमानी ही कही जायेगी। जो लोग डाक्टर बन जाते हैं चाहे वो सरकारी अस्पताल में स्थान पायें या निजी अस्पताल खोलें उनका पहला उद्ेश्य यही रहता कि जो खर्च किया गया है उसे कमाया जाये। इसलिए उनमें चिकित्सा क्षेत्र में सेवा भाव नहीं बल्कि व्यापार पहले दिखता है।

Read More »

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सीबीएसई बोर्ड से संचालित प्राइवेट स्कूलों द्वारा प्रति वर्ष फीस वृद्धि के नाम पर मनमानी व अभिभावकों का उत्पीडन किये जाने के खिलाफ आज अभिभावकों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की।
अभिभावकों ने ज्ञापन में कहा है कि प्राइवेट स्कूलों में बिल्ंडग फीस, ट्यूशन फीस, मासिक फीस के अलावा एक मुश्त एडमीशन फीस आदि के नाम पर मोटी रकम वसूल की जा रही है साथ ही अभिभावकों को इनके द्वारा नियुक्त दुकानदारों से ही कापी-किताबें खरीदने को बाध्य करते हैं तथा प्रति वर्ष पुस्तकों में मामूली फेरबदल कर नई किताबें खरीदने को मजबूर करते हैं जिससे अभिभावकों पर भारी बोझ पड रहा है।

Read More »

समीर

क्यूँ समीर तू रुका हुआ है छोड़ सभी बांधा मग में।
मुझको भी गतिवान बना तू तीव्र चलूँ उजले पथ में।
क्यूँ समीर …………..
मंद मंद शीतलता से तू शीतल राहे कर देता।
निज स्वभाव को इस जीवन में थोड़ा सा ही भर देता।
क्यूँ समीर…………….
सरसर की मृदु ध्वनियों से तू सांसो की साँस बढ़ा देता।
सदृश तेरे मैं भी हो जाऊ अंतर का सुख दे देता।
क्यूँ सम…………….
तरु पल्लव में गति भरता तू जीव जंतु में भरता प्राण।
मंद मंद सुख सबको दे तू तन मन हर्षित कर देता।
क्यों समीर……………..

Read More »

कालीबाड़ी मंदिर में कन्यापूजन के बाद किया कन्या भोज

2017.04.06. 3 ssp kanya pujanइटावा, जन सामना ब्यूरो। शहर के प्रसिद्ध प्राचीन कालीबाड़ी मंदिर में विशाल कन्यापूजन व कन्याभोज का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में कन्या व लांगुर ने प्रसाद ग्रहण किया।
दोपहर 12 बजे से शुरू हुए कन्या पूजन व कन्या भोज का शुभारंभ महंत स्वामी शिवानंद जी महाराज, ओम रतन कश्यप, मनोज कुमार, राघवेंद्र पोरवाल, देवेंद्र कुमार शर्मा, गिरीश बाबू अग्रवाल, श्याम, सुघर सिंह, आदि ने कन्या पूजन कर कन्याओं को भोजन कराया।

Read More »

पार्टी की स्थापना दिवस पर भाजपाईयों ने चलाया स्वच्छता अभियान

2017.04.06. 2 ssp BJP STHAPNA DIVASसेन्ट्रल स्टेशन पर चलाया सफाई अभियान, हटाया कूड़ा, साफ की गंदगी
सैकड़ों भाजपाईयों ने अलग अलग स्थानों पर की साफ-सफाई
पंकज कुमार सिंह
कानपुर। शहर भर में भाजपाईयों ने सफाई अभियान चला कर स्वच्छता का संदेश दिया। भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं ने पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर सेन्ट्रल स्टेशन से स्वच्छता अभियान की शुरूआत की।
गुरूवार को कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन को चमाचम करने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता और नेताओं ने अपना खूब पसीना बहाया। सुबह से दोपहर तक सूरज की तपिश को दरकिनार कर सेन्ट्रल स्टेशन परिसर को साफ कर डाला। पार्टी के शीर्श नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर आजभारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण की जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता के नेतृत्व में कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Read More »

शराब के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा

2017.04.06. 2 ssp SHARAB BANDIएस. के. चित्तौड़ी: फिरोजाबाद। यूपी में नई सरकार बनने के बाद शुरू हुआ शराब के ठेकों का विरोध शनै-शनै उग्र रूप लेता जा रहा है। बुधवार को जनपद के कई थाना क्षेत्रों में शराब के ठेकों पर महिलाओं ने धावा बोल कर शराब की कई दुकानों पर जमकर तोडफोड की। यही नहीं कई दुकानों से नगदी लूटे जाने की समाचार भी मिले हैं। घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने भी ताबड़तोड कार्रवाई कर दर्जनों महिलाओं और पुरूषों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों को संगीन धाराओं में जेल भेजने की बात कही गई।
जनपद में महिलाओं के कई समुहों ने थाना दक्षिण, थाना लाइनपार, थाना रामगढ, थाना सिरसागंज और शिकोहाबाद में संचालित सरकारी शराब के ठेकों पर जमकर तोडफोड की। आक्रोशित महिलाओं ने देशी और विदेशी मदिरा की दुकानों के अतिरिक्त बीयर के ठेकों पर धावा बोला। हाथों में लाठी डंडे और ईट-पत्थरों से लैस महिलाओं के समूह ने सबसे पहले लाइनपार स्थित देशी शराब के ठेके को निशाना बनाते हुए ठेका पर रखी हजारों रूपए कीमत की शराब सडक पर फेंक दी। यही नहीं महिलाओं के समूह ने पुलिस चैकी रेलवे रोड के समीप स्थित एक विदेशी मदिरा की दुकान में रखी गई लाखों रूपए की शराब नष्ट कर दी। इस दुकान पर महिलाओं ने जमकर तोड़फोड़ की। यही नहीं महिलाओं ने लाइनपार स्थित दुकान को तहस नहस करने के बाद उसमें आग लगा दी। वहीं शराब की दुकान के ठेकेदारों की माने तो महिलाओं ने तोड़-फोड़ के दौरान दूकान में में रखी लाखों रूपए की नगदी भी लूट ली।

Read More »

न करें मेकअप में गल्तियां

2017.04.06. 1 ssp beauti tipsहर रोज मेकप करना अच्छी बात है लेकिन इसे करने के बाद किसी हाॅरर शो के किरदार जैसा दिखना सही नहीं। इसलिए जब आप मेकप करें तो पहले खुद से वादा कर लें कि आप इससे जुड़े रूल्स फाॅलो करेंगी और मेकप से जुड़ी गलतियां नहीं करेंगी। अगर आपने खुद से ये वादा कर लिया हो तो जन सामना की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी शालिनी योगेन्द्र गुप्ता की बताई इन मेकअप गलतियों को कभी न करें।
स्किन टोन से अलग हो फाउंडेशन का शेड – जब भी आप फाउंडेशन लगाएं तो ध्यान रखें कि फाउंडेशन का टोन आपके फेस के टोन से मिलता हो न कि आपके स्किन टोन से, नहीं तो ऐसा लगेगा जैसे कि आपने कोई मास्क पहना है। इसे खरीदते समय इसे अपने हाथों पर लगा कर ट्राय न करें। आपके हाथ और चेहरे का कलर अलग होता है। इसे हमेशा अपने जा लाइन पर ट्राय करें।
फेस के साथ- साथ गले और कान पर भी लगाए फाउंडेशन- अगर आप फाउंडेशन सिर्फ फेस पर लगाएंगी तो आप बैटमेन के जोकर के अलावा और कुछ नहीं लगेंगी। इसलिए इसे जब भी लगाए तो ध्यान रखें कि इसे आप हल्का सा गले और कानों पर भी लगाए ताकि ये हर जगह से बराबर लगे।

Read More »

सैफई में एसडीएम ने किया भंडारे का आयोजन

2017.04.06. 4 ssp kanya pujan saifaiइटावा, जन सामना ब्यूरो। सैफई के उपजिलाधिकारी ए के सिंह ने दुर्गा देवी मंदिर गींजा पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
सैफई क्षेत्र के दुर्गा देवी मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था झण्डा, जवारे, कीर्तन, हवन पूजन का सिलसिला सुबह से रात्रि तक चलता रहा। सैफई के उपजिलाधिकारी ए के सिंह, तहसीलदार सैफई राजकुमार सिंह यादव ने सुबह हबन पूजन किया व दोपहर में विशाल भंडार का आयोजन किया जिसमें दूर दूर से आये भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। उपजिलाधिकारी ने खुद बराबर प्रसाद वितरित किया।

Read More »

दो मार्ग दुर्घटनाओं में एक मौत, तीन घायल

घाटमपुर, जन सामना संवाददाता। दो मार्ग दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई तथा तीन लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुद्धवार सुबह मूसानगर रोड स्थित बेंदा पुल के पास दो बाइकें आमने सामने भिड़़ गईं, दुघर्टना में मूसानगर स्थित मुक्तादेवी के दर्शन करके लौट रहे ग्राम कुम्हऊपुर निवासी अभयसिंह उसकी पत्नी मीरा बहन आरती घायल हो गईं, जिन्हें उपचार के लिये घाटमपुर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अभय को उर्सला कानपुर भेजा गया है। दूसरी घटना शाम नौरंगा मण्डी समिति के पास घटी जहानाबाद की ओर से घाटमपुर आ रही मैजिक जीप ने विपरीत दिशा में आ रही बाइक में टक्कर मार दी।

Read More »