Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

पांच दिवसीय रेंजर्स शिविर का हुआ समापन

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला पीजी कॉलेज में पांच दिवसीय रेंजर्स प्रवेश शिविर का समापन सत्र का आयोजन किया गया। समापन सत्र का आरंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य ए.के. कॉलेज के दिनेश कुमार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समापन कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रथम एक्टिविटी के अंतर्गत सबसे पहले स्काउट गाइड फ्लैग सेरेमनी की गई। तत्पश्चात रेंजर्स ने समूहों में विभिन्न प्रकार के टेंट बनाकर उनकी फूलों, तोरण तथा आकर्षक रंगोली बनाकर साज सज्जा की। द्वितीय एक्टिविटी के अंतर्गत भिन्न-भिन्न प्रकार के व्यंजन जैसे इडली सांभर, पकौड़ी, मटर पनीर, पुलाव, खीर, दाल रोटी, बथुवे का रायता, सूजी का हलवा, कचौड़ी, छोले, चटनी, फ्रूट रायता, सलाद इत्यादि बनाकर अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया।

Read More »

कार्तिक पूर्णिमा पर जिले के गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने के लिए रायबरेली जिले के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। तीर का पुरवा, गोकना घाट व गोला घाट, गेंगासो, डलमऊ समेत कई इलाकों में गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने स्नान कर मां गंगा की पूजा अर्चना की। जिला अधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देश पर प्रशासन के अधिकारियों व नगर पंचायत के कर्मचारियों ने घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था की।

Read More »

ऊंचाहार की जनता अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैः अतुल सिंह

ऊंचाहार, रायबरेली। कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के गंगेहरा, मरियानी, खालिदपुर कला, तिवारीपुर आदि गांव में चौपाल एवं जनसंपर्क किया एवं कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया। श्री सिंह ने कहा कि जननायक राहुल गांधी जी देश की एकता एवं अखण्डता को बनाए रखने के लिए लड़ाई लड़ रहे है। आजाद भारत को संवारने एवं विकास करने का काम गांधी-नेहरू परिवार ने किया है। मौजूदा मोदी सरकार सिर्फ कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदलने का काम कर रही है। इनका विकास से कोई लेना-देना नहीं है। जननायक राहुल गांधी ऐसे नेता हैं जिन्होंने भारत में इतनी बड़ी पदयात्रा की है।

Read More »

रक्तदान शिविर का आयोजन 17 नवम्बर को

कानपुरः जन सामना डेस्क। सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था ‘संकल्प सेवा समिति’ के सहयोग से ‘क्षत्रिय जागरण समिति’ के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन आगामी 17 नवम्बर 2024 दिन रविवार को प्रातः 9 बजे से दोपर 1 बजे तक बर्रा-8 स्थित (चन्द्रभान सिंह परिहार के आवास (सोना पैलेस के बगल में) में आयोजित किया जायेगा, यह जानकारी देते हुए बबलू सेंगर ने बताया कि रक्तदान करने वाले लोग मो0 न0 9415481128, 9336481234, 9335331514 व 9415172407 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Read More »

आपातकालीन स्थिति को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिले में 5 जनवरी तक लागू की गई धारा-163ः एडीएम ई

रायबरेली। जनपद में 15 नवम्बर को गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा, 16 नवम्बर को वीरांगना ऊदा देवी शहीद दिवस, 23 नवम्बर को चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस, 24 नवम्बर को श्री गुरु तेज बहादुर शहीद दिवस, 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे, निकट भविष्य में पी०सी०एस० (प्रा०) परीक्षा होना प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त संचारी रोगों के प्रभावी रूप से रोकथाम के सम्बन्ध में शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देश का क्रियान्वयन किया जाना है। उक्त परिस्थितियों के दृष्टिगत वर्तमान में समयाभाव के कारण पक्षों को सुनने के उपरान्त आदेश पारित किया जाना सम्भव नहीं है।
अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163 के अधीन प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए एकपक्षीय रूप से 14 नवम्बर 2024 से 05 जनवरी 2025 तक संपूर्ण जनपद में निषेधाज्ञा जारी किया है।

Read More »

सीएम डैशबोर्ड की बैठक में जिलाधिकारी ने महिलाओं को सशक्त बनाने पर दिया जोर

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सीएम डैशबोर्ड के संबंध में बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के साथ जिले के समस्त अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में जिलाधिकारी ने डीसीएनआरएलएम के कार्यों की समीक्षा की।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं के समूह बनाए जाए, ताकि महिलाएं सशक्त बन सकें और सरकार द्वारा चल रही इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि 200 बेड के संचालित अस्पताल में कुछ उपकरण खराब है, उनको शीघ्र ही सही कराये जिससे जनता को किसी प्रकार का कोई कष्ट न हो। डेयरी विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में ज्यादा से ज्यादा दुग्ध समितियां बनाई जाए। जिससे इसका उपयोग पशुपालक कर सकें। डीएम ने बैठक के अनुपस्थित रहने और कार्यो में शिथिलता बरतने वाले दुग्ध कोऑपरेटिव अधिकारी का वेतन रोकने का आदेश दिए। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि कैंप लगाकर ज्यादा से ज्यादा समितियों का निर्माण कराया जाए।

Read More »

स्काउट गाइड ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

हाथरस। विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत स्काउट गाइड द्वारा सासनी में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। गुरूवार को रैली का शुभारंभ उपजिलाधिकारी प्रज्ञा यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। डीओसी स्काउट धीरेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में तृतीय सोपान प्रगतिशील प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे डॉ. पुष्पेंद्र सिंह के सासनी स्काउट दल, डॉ. सतना के बिजली घर गाइड कंपनी, संजय कुमार जैन एवं दीपक कुमार शर्मा के केएल जैन स्काउट दल, श्वेता सिह के कन्या इंटर कॉलेज गाइड दल एवं लवकुश इंटर कॉलेज तथा विद्यापीठ कॉलेज स्काउट गाइड ने संयुक्त रूप से स्काउट गाइड बैंड एवं स्लोगन पट्टीकाओं के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली।

Read More »

कांग्रेसियों ने मनाई प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की जयंती

फिरोजाबाद। गुरूवार को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की 135 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेसियों उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
गुरूवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने घर संसार स्थित कार्यालय पर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की 135 वीं जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने कहा पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चे चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे, क्योंकि वह बच्चों से अपार प्रेम करते थे और वह कहते थे कि बच्चे भगवान का रूप होता है। बच्चे देश का भविष्य हैं उनकी नींव मजबूत होगी तो देश मजबूत होगा। पीसीसी सदस्य शशि शर्मा तथा पीसीसी सदस्य छेत्रपाल सिंह यादव ने बताया आधुनिक भारत के निर्माण के लिए पंडित जी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

Read More »

व्यापार मंडल ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर अपर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उ.प्र. उद्योग व्यापार महामंडल का एक प्रतिनिधि मंडल नगर निगम पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में अपर नगर आयुक्त अब्बास हसन को एक ज्ञापन सौंपा है।
महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने अपर नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि कोटला चुंगी चौराहा पर पुल के नीचे लगने वाले मंगल बाजार से स्थानीय व्यापारियों को समक्ष रोजी रोटी के लिए संकट पैदा हो गया है। पीडी जैन इंटर कॉलेज मार्केट, नगला करन सिंह मार्केट, रामलीला चौराहा मार्केट, दमामल नगर मार्केट के छोटा मझोला व्यापारी जो कि नगर की बड़े व्यापारियों से रोजाना छोटी-छोटी बच्चों की कपड़े लाकर बेचता है। मंगलबाजार लगने से उनक कारोबार पर असर पर रहा है। मंगल बाजार लगने से भीड़-भाड़ और जाम के कारण दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंचते है। साथ ही लोगों को घंटो के हिसाब में जाम में खड़ा रहना पड़ता है।

Read More »

ज्ञान भारती बालिका इंटर कॉलेज में सृजन 2024 प्रतियोगिता का आयोजन

कानपुर। रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर द्वारा ज्ञान भारती बालिका इंटर कॉलेज के साथ मिलकर कला, विज्ञान एवं अन्य विषयों की प्रदर्शनी सृजन 2024 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोहसिन खान, एसीपी साइबर क्राइम कानपुर नगर, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय कमेटी के सदस्यों, रोटरी क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन संगीता गुप्ता, सचिव रो. शिखा गुप्ता, विद्यालय की प्रधानाचार्य नीतू शर्मा, और निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा किया गया।
इस प्रदर्शनी में विद्यालय की लगभग 400 छात्राओं ने कला के क्षेत्र में विभिन्न सुंदर और कलात्मक मॉडल प्रस्तुत किए। इसके साथ ही विज्ञान, कंप्यूटर, अंग्रेजी, कॉमर्स, गृह विज्ञान, संस्कृत, अर्थशास्त्र, और सामाजिक विज्ञान से संबंधित आकर्षक कार्यकारी मॉडल भी प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी में जनपद के लगभग 200 विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षिका/शिक्षिकाएं, तथा छात्र-छात्राएं ने भाग लिया और मॉडल का अवलोकन किया।

Read More »