रायबरेली। जनपद में 15 नवम्बर को गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा, 16 नवम्बर को वीरांगना ऊदा देवी शहीद दिवस, 23 नवम्बर को चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस, 24 नवम्बर को श्री गुरु तेज बहादुर शहीद दिवस, 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे, निकट भविष्य में पी०सी०एस० (प्रा०) परीक्षा होना प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त संचारी रोगों के प्रभावी रूप से रोकथाम के सम्बन्ध में शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देश का क्रियान्वयन किया जाना है। उक्त परिस्थितियों के दृष्टिगत वर्तमान में समयाभाव के कारण पक्षों को सुनने के उपरान्त आदेश पारित किया जाना सम्भव नहीं है।
अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163 के अधीन प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए एकपक्षीय रूप से 14 नवम्बर 2024 से 05 जनवरी 2025 तक संपूर्ण जनपद में निषेधाज्ञा जारी किया है।
ज्ञात हो कि 1 जुलाई 2023 को भारतीय दंड संहिता की धारा 144 में संशोधन कर उसके बदले भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163 लागू किया गया। इसके जरिए प्रशासन को आपातकालीन स्थिति से निपटने और उसे नियंत्रित करने के लिए एक विशेष अधिकार प्राप्त है।
Home » मुख्य समाचार » आपातकालीन स्थिति को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिले में 5 जनवरी तक लागू की गई धारा-163ः एडीएम ई