Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई जुमा अलविदा की नमाज

एक दूसरे को गले मिल कर दी ईद की मुबारकबाद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शुक्रवार दोपहर शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पुलिस की चाक चैबंद व्यवस्थाओं के बीच अल विदा जुमा की नमाज अदा की गई। इस अवसर पर शहर की विभिन्न मस्जिदों में मुस्लिम भाइयों ने नमाज पढ़ी और नगर के साथ ही देश में अमन ओ शांति के लिए दुआ की। अल्लाह की इवादत में हजारों सिर झुके। नमाज के बाद सभी मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी।

Read More »

सरल संस्कृत संभाषण प्रशिक्षण का शुभारंभ

सासनी, जन सामना संवाददाता। आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित गांव बरसै के निकट कन्या गुरूकुल महाविद्यालय में (जयतु संस्कृतम्। जयतु भारतम्) उत्तर प्रदेश भाषा विभाग के नियंत्राधीन उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा संचालित सरल संस्कृत संभाषण प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत 10 दिवसीय निःशुल्क संस्कृत संभाषण प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में मौजूद द्वारिकानाथ द्वारा मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में सभी उम्र के प्रशिक्षार्थियों के प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्यातिथि ने कहा कि संस्कृत हमारी सभ्यता और संस्कृति को दर्शाने वाली भाषा है। यह भाषा देवताओं को भी अति प्रिय हैं किसी भी श्लोक का उच्चारण सही प्रकार किया जाए तो देवी देवता शीध्र प्रसन्न होकर मनोकामनाओं को पूरा करते है। पूर्वकाल में भी संस्कृत भाषा का ही प्रयोग किया जाता था। संस्कृत से ही सभी भाषाओं का जन्म हुआ है। इस दौरान द्विवेदी प्रसाद त्रिपाठी, मुख्याधिष्ठात्री डा. पवित्रा शर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमती सविता, रेनू, अन्नू, साक्षी, भावना, कल्पना, उमेशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Read More »

पुलिस की निगहबानी में हुई अलविदा जुमा की नमाज

सासनी, जन सामना संवाददाता। रमजान के पाक महीने में शनिवार को होने वाली ईद-उ-फितर को लेकर मुस्लिमों में काफी उत्साह है। ईद की तैयारियां भी जोरों पर हैं, बाजरों में कपडों के साथ अन्य सामान की भी खरीदारी की जा रही है। इसी उत्साह के चलते महीने के आखिरी जुमे को नमाज अता और सजदा कर अलविदा किया गया। सैकडों मुस्लिमों ने मस्जिदों में नमाज अता कर मुल्क और कौम की सलामती की दुआ मांगी । शुक्रवार को जामा मस्जिद में मौलाना हाफिज मुबारिक ने नमाज अता कराई। नूरी मस्जिद में मौलाना उमर ने नमाज अता कराकर मुल्क और कौम की सलामती की दुआ की।

Read More »

भाजपा शासन में जनता परेशान है-करूणेश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सासनी में ब्लाक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन ब्लाक अध्यक्ष विजेन्द्रकान्त पाठक की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित ने कहा कि आज देश की जनता भाजपा सरकार के शासन में त्राहि-त्राहि कर रही है। एक भी कार्य जनता के हित में नहीं किया है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पं. ब्रह्मदेव शर्मा ने कहा कि आज देश का किसान आत्म हत्या कर रहा है और सीमा पर जवान शहीद हो रहे हैं। फिर भी मोदीजी विदेश यात्रा कर रहे हैं। कार्यकर्ता सममेलन के प्रभारी कोषाध्यक्ष संजीव आंधीवाल ने कहा कि भाजपा के शासन में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहा है।

Read More »

गृहमंत्री के बयान से कांग्रेसी आक्रोशितः निन्दा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। देश की सीमाओं पर आयेदिन हमारे सैनिक शहादत दे रहे हैं। वहीं देश के प्रधानमंत्री अपने फिटनेस चैलेंज में व्यस्त हैं। वहीं एक ओर निन्दनीय ब्यान देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर दौरे के दौरान देकर देश के युवाओं को अपमानित किया है।
गृहमंत्री का ये कहना कि कश्मीर के युवा देश का गर्व है ये बहुत ही शर्मनाक ब्यान है। जो कल तक आतंकी और पत्थरबाज थे आज वो देश का गर्व हो गये। सत्ता के नशे में चूर भाजपाई नेता इस हद तक अपना स्तर गिराकर देश के युवाओं का अपमान करेंगे ये युवा बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह को देश के करोडों युवाओं से सार्वजनिक मांफी मांगते हुए अपने शब्द वापस लेने चाहिये।

Read More »

ट्रेन से महिला लापता परिजन परेशान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अपने मायके से पुत्र के साथ ससुराल जा रही एक महिला के ट्रेन में से लापता हो जाने से परिजनों में भारी खलबली मच गई है जबकि उसका बच्चा रेलवे स्टेशन पर मिला है। पीडित परिजनों ने पुलिस कप्तान से कार्यवाही कर महिला को बरामद करने की गुहार लगायी है।
पुलिस कार्यालय पर आज पुलिस कप्तान से मिलने अपने तमाम ग्रामीणों व परिजन पिता छोटेलाल निवासी गांव मारहरा सहपऊ ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री बबली की शादी अर्जुन उर्फ टीटू पुत्र मूलचन्द्र निवासी गांव खेरिया थाना हाथरस जंक्शन से की थी तथा उनकी पुत्री गत 9 जून को अपने पुत्र के साथ उनके गांव से अपनी ससुराल ट्रेन द्वारा गई थी लेकिन वह वहां पर नहीं पहुंची और रास्ते में कहीं से लापता हो गई है। ग्रामीणों का कहना था कि उसका पुत्र हा. ज. रेलवे स्टेशन पर मिला है। पीडित परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस कप्तान से शीघ्र कार्यवाही कराकर महिला को बरामद करने की गुहार लगायी है।

Read More »

मार्बल व्यापारी सेवा समिति ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर मार्बल व्यापारी सेवा समिति के तत्वाधान में किदवई नगर स्थित साउथेक्स माल के पास पाकिस्तान हमले में शहीद हुए जवानों के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस दौरान सभा मे मौजूद लोगों ने नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रखर शुक्ला ने बताया कि अब वक्त आ गया है कि दुश्मनो को उनकी औकात याद दिलाने का आखिर कब तक हमारे जवानों की जानें जाती रहेंगी वहीं भाजपा नेता अंकित अग्रवाल ने कहा कि सरकार के द्वारा उचित कार्यवाई के आदेश जारी किए जा चुके है पाकिस्तानी सीमा पर सीजफायर उल्लंघन का संकल्प आज पूरा हो रहा है अब समय आ गया है उनको मुंहतोड़ जवाब देने का। साथ ही संस्था के अध्यक्ष पवन गौड़ ने बताया कि कश्मीर में मुस्लिम मुस्लिम को मार रहा है जनता पत्रकार सुरक्षित नहीं है अब सरकार को अब चुप नही रहना चाहिए ठोस कार्यवाई करने की अब जरूरत है। आज सभी लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। इस अवसर पर अंकित अग्रवाल, प्रखर शुक्ला, पवन गौड़, विनायक,बच्चा, आशु,शिवांश गुप्ता,दीपक समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

Read More »

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से केस्को तकनीकी निदेशक ने ज्ञापन न लेते हुए अभद्रता की

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता अघोषित बिजली कटौती को लेकर ज्ञापन देने केस्को मुख्यालय पहुंचे जहां केस्को तकनीकी निदेशक राधे श्याम यादव ने ज्ञापन न लेते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से तू तड़ाक की वहीं इसकी कवरेज कर रहे पत्रकारों से भी अभद्रता की। जिसके बाद कांग्रेसी धरने पर बैठ गए और निदेशक के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे।
क्या है मामला आपको बता दें कि शहर में अघोषित बिजली कटौती को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी एमडी को ज्ञापन सौंपने केस्को मुख्यालय पहुंचे थे

Read More »

भारतीय रिजर्व बैंक परिसर में स्वैछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। शुक्रवार को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी कानपुर के तत्वधान में भारतीय रिजर्व बैंक परिसर में स्वैछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां आरबीआई बैंककर्मियों ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया और लोगों को भी रक्तदान करने के लिए जागरूक किया। जानकारी देते हुए लखन शुक्ला ने बताया कि माल रोड स्थित भारतीय रिजर्व बैंक परिसर में चल रहे रक्तदान शिविर में बैंक के लोगों ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया रक्तदान कर रहे बैंक कर्मियों ने बताया कि रक्तदान करना एक सराहनीय कदम है इससे एक तो दूसरे की जान बचाई जा सकती है दूसरा रक्तदान करने से व्यक्ति स्वस्थ भी रहता है। इस महादान में बैंक के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों ने ब्लड डोनेट किया साथ ही लोगो को भी रक्तदान करने के लिए जागरूक किया। मुख्य रूप से उपस्थित आरके सफ्फड़, लखन शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

तमस जन कल्याण सेवा समिति ने शीतल जल वितरित किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। तमस जन कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में बसंत पेट्रोल पंप स्थित बर्रा-8 पर राहगीरों के बीच इस भीषण गर्मी पर राहत हेतु शीतल जल वितरित किया गया। सचिव चांदनी शेख ने बताया कि यह सामाजिक कार्य पूर्णता आम जन मानस को समर्पित है। इस वर्ष पड़ रही भीषण गर्मी पर्यावरण असंतुलन का ही नतीजा है। जहां एक तरफ सूर्यदेव आसमान से आग बरसा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आम जनता का गर्मी के कारण जीना दुश्वार है ऐसे में अगर प्यासे व्यक्ति को ठंडा-ठंडा शरबत मिल जाए तो व्यक्ति के दिल से दुआ निकलती है। शरबत वितरण में क्षेत्रीय नागरिकों ने राहगीरों ने व्यापारी भाइयों ने ठंडा शरबत बड़े प्रेम से पिया। संस्था की जलीसा बेगम ने बताया कि समाज हित में कार्य करने वाली सभी स्वयं सेवी संस्थाओं को समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का प्रयत्न निरन्तर करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित चांदनी शेख, मो सलीम, ओम प्रकाश दिवेदी, गजेंद्र, आनंद, राजीव दुबे, जलीसा बेगम, मो आसिफ, मो अल्केश, आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »