सासनी, जन सामना संवाददाता। आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित गांव बरसै के निकट कन्या गुरूकुल महाविद्यालय में (जयतु संस्कृतम्। जयतु भारतम्) उत्तर प्रदेश भाषा विभाग के नियंत्राधीन उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा संचालित सरल संस्कृत संभाषण प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत 10 दिवसीय निःशुल्क संस्कृत संभाषण प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में मौजूद द्वारिकानाथ द्वारा मां सरस्वती के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में सभी उम्र के प्रशिक्षार्थियों के प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्यातिथि ने कहा कि संस्कृत हमारी सभ्यता और संस्कृति को दर्शाने वाली भाषा है। यह भाषा देवताओं को भी अति प्रिय हैं किसी भी श्लोक का उच्चारण सही प्रकार किया जाए तो देवी देवता शीध्र प्रसन्न होकर मनोकामनाओं को पूरा करते है। पूर्वकाल में भी संस्कृत भाषा का ही प्रयोग किया जाता था। संस्कृत से ही सभी भाषाओं का जन्म हुआ है। इस दौरान द्विवेदी प्रसाद त्रिपाठी, मुख्याधिष्ठात्री डा. पवित्रा शर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमती सविता, रेनू, अन्नू, साक्षी, भावना, कल्पना, उमेशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।