Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 186)

Jan Saamna Office

स्वामित्व योजना को लेखपाल ने बनाया कमाई का जरिया

अंजू वर्मा परगनाधिकारी ने जनता की शिकायत पर तहसीलदार को दिए जांच के निर्देश
संजय कुशवाहा तहसीलदार ने कहा स्वामित्व योजना जनता के हित में लंबे अर्से से आवादी की भूमि पर रहने वालों को मिलेगा स्वामित्व प्रमाण पत्र साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के विकास के प्रयासों को गति मिलेगी
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। देश के प्रधानमंत्री द्वारा पंचायत राज दिवस के मौके पर ग्रामोदय भारत उदय कार्यक्रम के तहत स्वामित्व योजना शुरू किए जाने की घोषणा किये जाने पर भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय व उत्तर प्रदेश पंचायती राज व राजस्व विभाग द्वारा गांव गांव आबादी क्षेत्रो व उसमे स्थित परिसम्पत्तियों के सीमांकन के लिए सर्वे का कार्य जोरो के साथ शुरू कर दिए गए है। आगे चलकर आबादी की भूमि पर रहने वालों को स्वामित्व प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे ऐसी भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की पवित्र मंशा है। लेकिन सरकार की इस पवित्र मंशा के विपरीत देहा लेखपाल द्वारा आबादी की भूमि पर मकान आदि बनाये लोगो को हड़काकर मुकदमे दर्ज कराने की धमकियों आदि के द्वारा डरा धमकाकर अपनी कमाई का जरिया बनाने की मंशा पर गोपालपुर जुगु सेन नाय मोहम्मद नगर मजरा टिपटिया के आधा दर्जन गरीब जनता ने आरोप लगाकर रसूलाबाद की परगनाधिकारी के सामने पेश होकर यह सब शिकायत की तो उनका माथा ठनका उन्होंने आनन-फानन जनता की शिकायत पर तहसीलदार को जांच कराकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। तहसीलदार संजय कुशवाहा ने बताया कि देहा लेखपाल को जनता को परेशान न करने की चेतावनी देकर हिदायत दी गयी कि वह अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करे अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Read More »

वकील ने खुद को मारी गोली

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेम नगर में रहने वाले 63 वर्षीय दिनेश कुमार ने घर में रखी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस मामले के बारे में पुलिस को जानकारी हुई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने वकील के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त अधिवक्ता ने अपने आप को गोली मारी उस वक्त घर पर कोई भी मौजूद नहीं था और अधिवक्ता जमीन पर पड़ा हुआ था वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक रामयश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि मामले को संज्ञान में ले लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है कि क्या वजह रही जिसकी वजह से अधिवक्ता ने खुद को गोली मारी।

Read More »

आग लगने से बाजार में अफरा तफरी

कौशाम्बी, विकास सिंह। पिपरी के तिल्हापुर मोड़ बाजार में मंगलवार दोपहर लीकेज सिलेंडर से दुकान में आग लग गई। गनीमत यह रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। आग लगने से दुकान में रखा डीप फ्रीजर और टीवी समेत लगभग तीन लाख रुपये कीमत का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से बाजार में अफरा तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पिपरी पुलिस और अग्निशमन दल ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
पेरई गांव निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र बसंतलाल ने तिल्हापुर मोड़ बाजार में चाय-पान की दुकान खोल रखी है। दुकान मालिक ने बताया कि मंगलवार दोपहर वह चाय बना रहा था।

Read More »

मवेशियों को गौशाला में रखने की योजना पर योगी सरकार पूरी तरह विफल

कौशाम्बी, विकास सिंह। ग्राम पंचायत पूरब शरीरा थाना पश्चिम शरीरा में बनी गौशाला के हाल बद से बदतर जहाँ उत्तर प्रदेश की सरकार मवेशियों को अच्छा चारा और अच्छा उपचार का वादा करती आ रही है। उस पर सरकार पूरी तरह विफल नजर आ रही है। गौशाला में सरकार ने बताया कि 2012 की जनगणना के अनुसार राज्य में 205ण्66 लाख मवेशी हैंए जिनमें से अनुमानित 10ण्12 लाख आवारा पशु हैं सरकार का कहना है कि वर्तमान में राज्य में 523 पंजीकृत गौशालाएं या गोआश्रय हैं और कुछ बनाए भी जा रहे हैंए इस योजना के तहत सरकार पूरी तरह विफल है।

Read More »

दबंग के खौफ से बेटियां हुई घर में कैद, पुलिस कहती तुम्हीं को भेज देंगे जेल

>एक साल से कर रहा दबंग परेशान, रोज करता है अश्लील हरकतें देता है गंदी गालियां
>बेटियां बोली हम कर लेंगे आत्महत्या, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। शासन की मंशा बले ही बेटियों को सुरक्षित माहौल देनी की हो लेकिन गुण्डों के आगे कानपुर पुलिस की एक नहीं चलती उल्टा पीड़ितों पर ही पुलिस रौफ गांठ कर अत्याचार सहन करने को मजबूर कर रही है।
मामला कल्यानपुर थाना क्षेत्र के पनकी रोड चौकी का है। जहां कल्यानपुर खुर्द के एक किराए के मकान में रहने वाले रामचन्द्र पाण्डेय की पत्नी सुमन पाण्डे अपनी दो बेटियों के साथ डर के साए में घर में कैद होने को मजबूर है। आरोप है कि उनके पड़ोस में रहने वाला लालू सिंह पुत्र बसंत सिंह उन्हें एक साल से परेशान कर रहा है। उसकी अश्लील हरकतों ने जीना दुश्वार कर दिया है। उन्होंने पुलिस में कई बार शिकायत की पर कोई सुनवाई न हुई।

Read More »

डीएम ने अपने स्टाफ के साथ पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर शोक सभा में दी श्रद्धांजलि

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न से पुरस्कृत प्रणव मुखर्जी के निधन पर कलेक्ट्रेट स्टाफ के साथ 2 मिनट मौन रखकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर के गुप्ता, जिला सूचना विभाग अधिकारी हितेन्द्र शंकर पाण्डेय, जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार आदि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे वही शोक सभा के उपरांत अधिकारियों, कर्मचारियों से जिलाधिकारी ने पुनः अपील की 2 गज की दूरी माक्स है जरूरी का अच्छे से पालन करें और कराएं।

Read More »

डीएम के अथक प्रयासों से प्रेरणा एप की फीडिंग में आई तेजी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के अथक प्रयासों से प्रेरणा एप में फीडिंग में 63 प्रतिशत हो गया है। जिलाधिकारी ने बीएसए सुनील दत्त को निर्देशित किया कि दो दिन के अन्दर शत प्रतिशत करायें। उन्होंने कहा कि अपने विभाग की पूरी जानकारी रखे तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी तथा जो जिम्मेदारी दी जाती है उसे हर हाल में पूर्ण करे।

Read More »

डीडीओ ने लाभार्थियों का डाटा डिजिटलीकरण अपूर्ण होने पर जताई नाराजगी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र व  मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह कानपुर देहात के निर्देश के क्रम में आज जिला विकास अधिकारी प्रद्युम कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शासन की महत्वाकाॅक्षी योजना आं0बा0 केन्द्रों के लाभार्थियों का डाटा डिजिटलीकरण अपूर्ण होने पर जिला विकास अधिकारी द्वारा गहरा रोष व्यक्त किया गया। साथ ही कामन सर्विस सेन्टर के जिला समन्यवयक तथा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी को आगामी 03 दिवस में सम्पूर्ण डाटा फीड कराने के निर्देश प्रदान किये गये, जिसकी पर्यवेक्षण जिला कार्यक्रम अधिकारी, कानपुर देहात के द्वारा किया जायेगा। विभाग की लाभार्थी परक योजनाओं को डेश बोर्ड पर तत्काल फीड कराने के निर्देश समस्त समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी प्रदान किये गये। समीक्षा बैठक में समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी को निर्देश प्रदान किये गये वित्तीय वर्ष-2018-19 एवं 2019-20 निर्मित हो रहे आं0बा0 केन्द्र भवन निर्माण को सतत निरीक्षण कर निर्माण की अद्यावधिक सूचना जिला कार्यक्रम अधिकारी को उपलब्ध करायें। समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव सहित समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी एवं मुख्य सेविका तथा यूनीसेफ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Read More »

डीएम ने अवैध खनन करने पर लगाया जुर्माना

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के निर्देशन में उप जिलाधिकारी रसूलाबाद कानपुर देहात द्वारा दिनांक 19 अगस्त 2020 को मिट्टी का अवैध खनन करने पर जेसीबी वाहन संख्या यूपी 79टी 6695 को पकड कर थाना रसूलाबाद की सुपुर्दगी में दे दिया गया। इस मामले में खान निरीक्षक के बी सिंह द्वारा जिलाधिकारी को प्रेषित की गई जुर्माना हेतु पत्रावली में उक्त जेसीबी वाहन को रिलीज कराने के मामले में 25000 रूपये का जुर्माना लगाया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जेसीबी के माध्यम से खनन करने वालों पर पैनी नजर रखी जाये तथा खान निरीक्षक व समस्त उपजिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वह भ्रमण कर संबंधित मामले में कठोर से कठोर कार्यवाही करें।

Read More »

मध्यस्थता केन्द्र में कराया गया सुलह समझौता

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के भवन में संचालित मध्यस्थता केन्द्र जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष यशवन्त कुमार मिश्र द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशन में चलाया जा रहा है।
मध्यस्थता केन्द्र में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात साक्षी गर्ग द्वारा नियुक्त निम्न मध्यस्थों में मध्यस्थ जशवंत सिंह द्वारा दिनाँक 01.09.2020 को मध्यस्थता केन्द्र में वादी सुधा देवी व प्रतिवादी सुशील यादव का सुलह समझौता कराया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य के साथ उनको साथ में रहने की बधाई भी दी गयी।

Read More »