कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रम्हदेव राम तिवारी के निर्दशों के अनुसार जनपद में लॉकडाउन की स्थिति में आवश्यक खाद्य सामग्री, सब्जी एवं दूध की उपलब्धता कराए जाने हेतु व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में फल एवं सब्जी बिक्री को करने के लिए निम्नलिखित कार्यवाही की गई है।
फल एवं सब्जी की डिलीवरी की व्यवस्था
1-A- मोबाइल/बैन/ई-रिक्शा/ट्रैक्टर (मोटर चालित) -637
B- ठेला/हत्था गाड़ी 1777 कुल- 2414
2- A- कुल दूध उपार्जन 108503 लीटर।
B- कुल तरल दुग्ध विक्रय 261114 लीटर।
C-डोर टू डोर दुग्ध वितरण करने वालों की संख्या-3679
Jan Saamna Office
श्रमिकों को रोजगार के अवसर सम्बन्धित विभागों द्वारा तत्काल शुरू कराया जायेः मुख्य सचिव
कार्मिकों एवं श्रमिकों के निर्माण स्थल पर यथासंभव रहने एवं खानपान की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये: मुख्य सचिव
हाॅट स्पाॅट तथा कन्टेनमेंट क्षेत्र में किसी निर्माण कार्य को शुरू कराने की कदापि अनुमति न दी जाये: राजेन्द्र कुमार तिवारी
निर्माण इकाई में प्रशिक्षित कार्मिकों एवं मजदूरों की आवश्यकता होने पर सम्बन्धित जिलाधिकारी से अनुरोध कर प्रवासियों का कौशल मैपिंग का डाटा प्राप्त कर उन्हें योग्यतानुसार निर्माण कार्य में लगाया जाये: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव ने निर्माण कार्यों से सम्बन्धित विभागों की बैठक कर दिये निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा है कि विभिन्न राज्यों से उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों आ रहे हैं। प्रदेश के श्रमिकों तथा प्रवासी श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु निर्माण कार्यों से सम्बन्धित विभागों द्वारा निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराया जाये। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभागों द्वारा निर्माण कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा भी की जाये तथा उसका विवरण भी उपलब्ध कराया जाये।
जनपद लाॅकडाउन के चलते धारा 144 लागू, 03 जून तक रहेगी प्रभावी: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत कोरोना वायरस के दृष्टिगत जनपद लाॅकडाउन 3 जून 2020 तक व परिषदीय परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य को शुचितापूर्ण ढंग से सम्पादित कराये जाने के चलते जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लोक व्यवस्था/शांति व्यवस्था एवं जन सुरक्षा बनाये रखना अति आवश्यक है जिसके चलते जनपद में धारा 144 दिनांक 03 जून 2020 तक प्रभावी रहेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में किसी भी व्यक्ति/ संस्था, संगठन द्वारा कार्यक्रम/माध्यम से सम्पदायिक सदभाव व समाजिक सामंजस्य को बिगाडने का प्रयास नही किया जायेगा। ड्यूटी पर तैनात शाकीय कर्मचारियों, अधिकारियों और अन्य कर्मियों जो शासकीय अस्त्र, शस्त्र धारण करने हेतु अधिकृत है को छोडकर कोई भी व्यक्ति आग्नेय अस्त्र, विस्फोटक, पदार्थ, लाठी, बल्लभ, भाला अथवा तेज धार वाले हथियार लेकर सार्वजनिक रूप से न तो विचरण करेगा और न ही किसी प्रकार से ऐसे अस्त्र शस्त्रों का प्रदर्शन करेगा।
ट्रेन से आये 1205 श्रमिक 18 घण्टे से ज्यादा खाना पानी तक नहीं मिला, भूख से बेहाल
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज गुजरात से मजदूरों को लेकर ट्रेन इटावा पहुंची जिसके बाद आरपीएफ व जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने पूरी ट्रेन को अपने घेरे में ले लिया है। एक एक करके ट्रेन से सभी 1205 मजदूरों को उतारा गया है। रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ विभाग ने अपने काउंटर लगाए है इन काउंटरों पर स्वास्थ विभाग की टीमें गुजरात से आये मजदूरों का परीक्षण कर उनकी जांच के नमूने ले रहीं है।
इटावा रेलवे स्टेशन पर सभी मजदूरों को एक मीटर के शोसल डिस्टेन्स के गोले पर खड़ा किया है सभी की जांच जारी है। गुजरात से भारी संख्या में आये मजदूरों के उनके परिवार की महिलाएं व बच्चे भी हैं। रेलवे स्टेशन के बाहर वाले परिसर इटावा व फर्रुखाबाद के तहसील वाइज काउंटर लगाये गए हैं, जिन पर इन मजदूरों के नाम व पता नोट करने का काम किया जा रहा है।
मीनू के तहत ही बनाया जाये खाना, खाना बनाने व पैक करने वालों का हो प्रापर स्वास्थ्य जांच: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कोरोना वायरस महामारी के चलते डेरापुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत संचालित कम्युनिटी किचन का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि मीनू के तहत ही भोजन बनाया जाये। खाना बनाने व पैक करने वाले मास्क व ग्लब्स का अवश्यक ही उपयोग करे।
जिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचन के निरीक्षण के दौरान एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि खाना बनाने में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। सब्जियों को लाने के बाद अच्छे से धोकर खाना बनाया जाये । खाना बनाने व पैक करने के दौरान मास्क व ग्लब्स अवश्य लगाये तथा हाथों को सैनेटाइज करते रहे। जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देशित किया कि खाना की पैकिंग सब्जी व पूडी कुछ ज्यादा मात्रा में की जाये जिससे कि खाना खाने वाले का पेट अच्छे से भर जाये व भूखा न रहे। निरीक्षण के दौरान खाना मीनू के हिसाब से आज कद्दू की सब्जी व पूडी बनायी गयी थी। उन्होंने कहा कि खाना मीनू के तहत ही बनाया जाये। खाना बनाने व पैक करने वालों का बीच बीच में स्वास्थ्य परीक्षण भी कराते रहे तथा किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न की जाये। इस मौके पर एसडीएम डेरापुर ऋषिकांत राजवंशी, तहसीलदार, ईओ आदि उपस्थित रहे।
डीएम-एसपी ने क्वारंटाइन सेन्टर का किया निरीक्षण
बाहर से आने वाले लोग प्रशासन को दे सूचना: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने डेरापुर तहसील के अन्तर्गत गुढ़ा देवी श्याम बिहारी महाविद्यालय में कोरोना वायरस महामारी के चलते बनाये गये क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि जो प्रवासी मजदूर रेड जोन से आ रहे है उन्हें अलग रखने की व्यवस्था करे तथा एक दूसरे से आपस में न मिलने दे तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्यक कराया जाये तथा सभी मास्क भी लगाये रहे। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन में रखे गये लोगों की प्रापर तरीके से जांच भी करायी जाये तथा जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उनको छोडा जाये तथा क्वारंटाइन सेन्टर को सैनेटाइज करते रहे। उन्होंने कहा कि जो लोग बिना बताये ही गांव में पहुंच रहे है तथा उन पर निगरानी रखी जाये तथा गांव के लोगों को सचेत कर दिया जाये कि बाहर से आने वाले लोगों की सूचना प्रशासन को दे तथा जो लोग बाहर से आ रहे है वह भी अपनी सूचना प्रशासन को दे जिससे कि इस महामारी से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि जो लोग क्वारंटाइन सेन्टर में रह रहे है उनको खाना भी समय से उपलब्ध कराये तथा किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न की जाये। इस मौके पर एसडीएम डेरापुर ऋषिकांत राजवंशी, तहसीलदार, ईओ आदि उपस्थित रहे।
डीएम-एसपी ने नेरा कृपालपुर गांव की सील कि गई सीमा का किया निरीक्षण
बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को अलग रखने की हो व्यवस्था, लापरवाही नहीं की जायेगी क्षम्य: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड मलासा के अन्तर्गत ग्राम नेरा कृपालपुर में विगत दिवस निकले एक कोरोना वायरस पाॅजिटिव केस के अन्तर्गत गांव की सील किये गये सीमा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित एसडीएम, बीडीओ, एमओआईसी, क्षेत्राधिकारी आदि से क्षेत्र का के बारे में जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देशित किया कि गांव के जितने भी लोग पाॅजिटिव केस के सम्पर्क में आये हुए है। उनकी प्रापर जांच करायी जाये तथा उन्हें अलग क्वारंटाइन में रखा जाये। उन्होंने कहा कि गांव में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा गांव को सैनेटाइज करते रहे तथा जो सब्जी आदि बाहर से गांव में वाहन द्वारा भेजी जाती है।
मुख्यमंत्री ने कानपुर की कमान IAS अनिल गर्ग और IPS दीपक रतन को सौंपी
मुख्यमंत्री योगी को सीधे करेंगे रिपोर्ट
दोनों अधिकारियो के निर्देशन में जिलाधिकारी और डीआईजी करेंगे काम
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस से प्रभावित वाले जिलों की कमान सीनियर आईएएस और और आईपीएस को सौपी है। सीएम ने कानपुर, मेरठ और आगरा में विशेष जांच टीमें तैनात करने के निर्देश दिए हैं। इन तीनों जिलों में संक्रमण बढ़ने पर उन्होंने वहां लॉकडाउन में विशेष सख्ती बरतने को कहा है। इन जिलों में विशेष टीम के रूप में वरिष्ठ आईएएस, पुलिस व चिकित्सा अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये टीमें वहीं कैंप करें और रोज उन्हें रिपोर्ट भेजें।
गृह मंत्रालय और रेलवे ने राज्यों के प्रमुख अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की
गृह मंत्रालय और रेलवे ने ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनों के परिचालन की समीक्षा के लिए राज्यों के प्रमुख अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की
इस दौरान विभिन्न स्थानों पर फंसे श्रमिकों को तेजी से अपने-अपने घर पहुंचाने पर गहन चर्चा की गई
कई लाख प्रवासी श्रमिकों को अपने गंतव्य की ओर ले जाने वाली 450 से भी अधिक ट्रेनें चलाई गईं
घर जाने के इच्छुक प्रत्येक प्रवासी को अपने गंतव्य की ओर ले जाने के लिए प्रतिदिन 100 से भी अधिक ट्रेनें चलाई जाएंगी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) और रेल मंत्रालय ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही पर आज सुबह एक वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की। राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रमुख (नोडल) अधिकारियों ने इसमें भाग लिया।
इसकी सराहना की गई कि कल की 101 ट्रेनों सहित 450 से भी अधिक ट्रेनें कई लाख प्रवासी श्रमिकों को लेकर बाकायदा प्रस्थान कर चुकी हैं।
गृह मंत्रालय ने विनिर्माण उद्योगों को दोबारा शुरू करने के बारे में दिशा-निर्देश जारी किए
दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र अधिकारी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने आपदा प्रबंधन कानून, 2005 के अंतर्गत लॉकडाउन अवधि के बाद विनिर्माण उद्योगों को दोबारा शुरू करने के बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
कोविड-19 की शुरूआत में 25 मार्च से देश भर में लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया गया था। चूंकि लॉकडाउन में धीरे-धीरे कुछ क्षेत्रों में ढील दी जा रही है, इसलिए एनडीएमए की आदेश संख्या 1-29/2020-पीपी दिनांक 1 मई 2020 और एमएचए क्रम संख्या 40-3/2020-डीएम-आई(ए) दिनांक 1 मई 2020 के अनुसार कुछ आर्थिक गतिविधियों की अनुमति दी जा रही है।