Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 433)

Jan Saamna Office

“छूटता आंचल”

रोजाना की तरह सत्या अपनी ही धुन में थी तभी उसे ऐसा लगा जैसे बाहर काम करने वाली बाई जो उम्र में काफी बड़ी थी उसने आवाज़ लगाई ,”बिटिया, मा तुम्हे बुला रहीं हैं थोड़ा सुन लो “सत्या कोचिंग के लिए तैयार हो रही थी इसलिए जल्दी से जाकर मा के सिरहाने पर पूछा, “बोलो मा, कोई बात है, उन्होंने धीमी आवाज़ में कहा “स्वेटर पहन लो काफी ठंड है” सत्या ने हांथ की तरफ इशारा करते हुए दिखाया कि हांथ में लिया है पहन लूंगी, सत्या शायद अनभिज्ञ थी आने वाले संकट से जो उसकी जिंदगी से ऐसे आंचल को छीन लेने वाला था जिसकी तलाश में शायद सारा जीवन वो भटकेगी लेकिन उस आंचल की छांव का शतांश भी कहीं नहीं मिलेगा। मा की तबीयत पिछले कई महीनों से खराब चल रही थी और सत्या की बोर्ड परीक्षाएं भी गिनती के दिनों पर ही थी। सत्या को मा के चेहरे पर उस दिन एक अजीब सा दर्द दिख रहा था ऐसा लग रहा था कि बहुत कुछ कहना चाहती हो वो उससे और एक हताशा भी दिख रही थी कि किस तरह ये लापरवाह लड़की उसके बिना सब कुछ संभालेगी, 

Read More »

अतिक्रमण कारियों पर जुर्माना व गुमटियां जप्त

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी।  चेतावनी के बावजूद भी  बाज नहीं आ रहे अतिक्रमणकारियों पर शुक्रवार दोपहर नगर पालिका दस्ते ने कस्बे के मुख्य मार्गों पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया। प्राप्त विवरण के अनुसार शासन द्वारा अतिक्रमण के सफाए को चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उमेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में नगर पालिका कर्मी सुधीर सचान करण सिंह कौशल किशोर अनिल गुप्ता अशोक अवस्थी एवं सफाई दस्ते द्वारा कस्बे के दीना मार्केट हमीरपुर रोड कानपुर रोड एवं मूसानगर रोड में अभियान चलाकर नाले पर जमा अतिक्रमणकारियों को हटाया गया। समझाने के बावजूद अतिक्रमण न हटाने पर अधिशासी अधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर पालिका कर्मियों ने तीन गुमटीओ को लादकर पालिका में जमा करवा दिया। वही ठिलिया लगाकर अतिक्रमण कर रहे ठिलिया वालों पर दो-दो ₹200 जुर्माना कर रसीदें काटी गई है। अतिक्रमण अभियान चलने से फुटपाथी दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। वही अधिशासी अधिकारी का कहना है। अब एंक्रोचमेंट करते पाए गए तत्वों का सामान जप्त करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Read More »

प्रधानमंत्री 9 नवम्बर को करतारपुर गलियारे की चैकपोस्ट का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल 9 नवम्बर, 2019 को गुरदासपुर स्थित डेरा बाबा नानक में करतारपुर गलियारे की चैकपोस्ट का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री सुल्तानपुर लोधी में बेर साहेब गुरुद्वारा में अरदास करेंगे और इसके बाद डेरा बाबा नानक में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
करतारपुर गलियारे की चैक पोस्ट के शुरू हो जाने से पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहेब जाने के लिए भारतीय श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि डेरा बाबा नानक के निकट अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित जीरो-प्वॉइंट पर करतारपुर साहेब गलियारा तैयार करने के लिए भारत ने 24 अक्टूबर, 2019 को पाकिस्तान के साथ समझौता किया था। स्मरण रहे कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश भर में और पूरी दुनिया में श्री गुरु नानक देव जी के ऐतिहासिक 550वें प्रकाश पर्व को भव्य रूप में मनाने के लिए 22 नवम्बर, 2018 को प्रस्ताव पारित किया था। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डेरा बाबा नानक से अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक करतारपुर साहेब गलियारे के निर्माण और विकास को मंजूरी दी थी, ताकि पूरे वर्ष गुरुद्वारा दरबार साहेब करतारपुर जाने के लिए भारतीय श्रद्धालुओं को सुविधा प्राप्त हो सके।
श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं-

Read More »

वित्‍त मंत्रालय ने मूडीज इन्‍वेस्‍टर्स सर्विस के दृष्टिकोण में परिवर्तन पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार ने पाया कि मूडीज इन्‍वेस्‍टर्स सर्विस ने आज बीएएटू पर विदेशी मुद्रा और स्‍थानीय मुद्रा दीर्घकालीन जारीकर्ता रेटिंग को अपरिवर्तित रखते हुए भारत सरकार की नकारात्‍मक से स्थिर रेटिंग पर अपना दृष्टिकोण बदल दिया है।
भारत हालांकि दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती हुई प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍थाओं में से एक है। भारत की आपेक्षिक स्थिति स्थिर बनी हुई है। अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने अपनी नवीनतम वर्ल्‍ड इक्‍नॉमिक आउटलुक में उल्‍लेख किया है कि भारत की अर्थव्‍यवस्‍था 2019 में 6.1 प्रतिशत की दर से बढ़नी निश्चित है जो 2020 में बढ़कर 7 प्रतिशत हो जाएगी। जैसा कि भारत की संभावित विकास दर स्थिर बनी हुई है अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और अन्‍य बहुपक्षीय संगठनों का भारत पर लगातार सकारात्‍मक दृष्टिकोण जारी रहा है।
भारत ने अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत बनाने के लिए वित्‍तीय क्षेत्र और अन्‍य सुधारों की एक श्रृंखला शुरू की है। भारत सरकार ने वैश्विक मंदी के जवाब में सक्रिय रूप से नीतिगत निर्णय भी लिए हैं। इन उपायों से भारत के बारे में सकारात्‍मक दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा और देश में पूंजी प्रवाह आकर्षित होगा तथा निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा। मुद्रास्‍फीति नियंत्रण में रहने और बॉन्‍ड लाभ कम होने से अर्थव्‍यवस्‍था के बुनियादी ढांचे मजबूत बने रहेंगे। भारत निकट और मध्‍यावधि में विकास की मजबूत संभावनाओं को लगातार प्रस्‍तुत कर रहा है।

Read More »

प्रशिक्षित छात्रों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। नेशनल एसoसीo-एसoटीo हब योजना के अंतर्गत एमoएसoएमoईo, सीo एफo टीo आईo, आगरा व एनo एसo आईo सीo द्वारा प्रशिक्षित छात्रों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन आज फजलगंज स्थित एमo एसo एमo ईo विकास संस्थान में सीo एफo टीo आईo आगरा तथा एनo एसo आईo सीo द्वारा संचालित 06 मासिक नेशनल एस.सी.-एस.टी. हब योजना के अंतर्गत “फुटवियर डिज़ाइन एंड प्रोडक्शन” कोर्स का समापन किया गया। इस मौके पर एनo एसo आईo सीo, आगरा के इंचार्ज पुष्पेंद्र सूर्यवंशी, सीo एफo टीo आईo के मैनेजर अभिजीत शुक्ला तथा कानपुर से कोऑर्डिनेटर शिशिर अवस्थी की उपस्थित में समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्र -छात्राओं द्वारा विभिन्न डिज़ाइनों के 10 -10 जोड़ी जूते जो कि उनके द्वारा निर्मित थे, उसकी प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे एमo एसo एमo ईo के अधिकारियों द्वारा देखा गया और उनको उनके कौशल के अनुसार एनo एसoआईoसीo के पुष्पेंद्र सूर्यवंशी के द्वारा ग्रेड दिया गया।

Read More »

शीलिंग हाउस स्कूल जूनियर विंग में दो दिवसीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। शीलिंग हाउस स्कूल जूनियर विंग में दो दिवसीय अंत विद्यालय वादन व नृत्य प्रतियोगिता ‘काँकर द माइक’ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आईजी पुलिस द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। कानपुर के कई प्रतिष्ठित आई0सी0एस0ई और सी0बी0एस0ई स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। भाग लेने वाली स्कूल सेठ आनंदराम, जयपुरिया, सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशनल सेंटर, स्वरूप एजुकेशन सेंटर किदवई नगर, हेडेड स्कूल सिविल लाइंस आदि थे। विद्यालय के चेयरमैन परवेज़ रुस्तम एवं कोषाध्यक्ष एम0एल0 शुक्ला, स्कूल प्रिंसिपल वनिता मल्होत्रा व अलका माली ने प्रधानाचार्य ने जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रतियोगिता के महत्त्व का प्रकाश डाला विभिन्न स्कूलों के अनेक प्रतिभागियों ने एकल व समूह गायन व वादन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने अपने देश भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यों की सुंदर झलक दिखाकर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

Read More »

आपदा प्रबंधन की दिशा में सामंजस्य बिठाने के लिए एससीओ सर्वोच्च मंच है -अमित शाह

सदस्य राष्ट्रों के संयुक्‍त अभ्‍यास तथा मंत्री स्‍तर की बैठक से आपसी सहयोग के नए द्वार खुलेंगे – केंद्रीय गृह मंत्री
सयुंक्त अभ्यास से आपदा प्रतिरोधी क्षमता बढ़ेगी व प्रभावी कार्यान्वयन करने में अधिक सफलता मिलेगी : अमित शाह
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन बल द्वारा आयोजित आपात स्थितियों के निवारण एवं निराकरण से संबंधित शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य राष्ट्रों के विभाग प्रमुखों की 10 वीं बैठक में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नागरिकों तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ओर से सभी सदस्‍यों का स्वागत करते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन की दिशा में सामंजस्य बिठाने के लिए एससीओ सर्वोच्च मंच है और आज होने वाली मंत्री स्‍तर की इस महत्‍वपूर्ण बैठक में एससीओ (SCO) देशों के बीच बेहतर सहयोग तथा सामंजस्‍य स्‍थापित होगा। उनका कहना था कि आपदा प्रबंधन सहयोग के लिए भारत सदैव तत्पर है।

Read More »

प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक ने लर्निंग आउटकम परीक्षाओं का किया संघन निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं में विषयवार लर्निंग आउटकम की उपलब्धि स्तर पर शुक्रवार को पूर्वाहन 10ः30 से अपराह्न 12ः30 तक परीक्षा आयोजित करायी गयी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला समन्वयक सत्यनारायण कटियार ने विकास खण्ड मलासा के प्राथमिक विद्यालय मावर, मोहम्मदपुर, मलासा प्रथम, मलासा द्वितीय, डीघ, मुरलीपुर, छतेनी, हासेमऊ तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मावर, मलासा, मोहम्मदपुर, छतेनी एवं विकास खण्ड अमरौधा के वार्ड नम्बर 7 पुखरायां, हरदुआऐमा तथा प्राथमिक विद्यालय हरदुआऐमा विद्यालयों में आयोजित परीक्षाओं का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा से सम्बन्धित सभी व्यवस्थायें चाक चौबन्द पायी सभी कक्ष निरीक्षक एवं पर्यवेक्षकों को ड्यूटी पर उपस्थित पाया। विद्यालयों में शांति पूर्ण ढंग से परीक्षायें सम्पादित करायी गयी।

Read More »

निर्वाचन में लगे वाहनों की धनराशि हेतु वाहन मालिक जमा करें आश्यक दस्तावेज

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा सामान्य निर्वाचन – 2019 में जनपद कानपुर देहात में निर्वाचन कार्य हेतु प्रयुक्त किये गये समस्त वाहनों के स्वामियों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिन वाहन स्वामियों ने अभी तक किराये भाडे के भुगतान हेतु लागबुक तथा बैंक खाता की पासबुक की फोटो कापी जमा नहीं की है, वह वाहन स्वामी वाहन की लागबुक तथा बैंक खाता की पासबुक की फोटो कापी भारी वाहनों के लिए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, कानपुर देहात के कार्यालय में दिनांक 11 नवम्बर 2019 तक अनिवार्य रूप से जमा कराये। जिससे वाहनों के किराये भाडे की धनराशि बैंक खातों के माध्यम से भुगतान किया जा सके।

Read More »

उद्यमी जो ऋण का ब्याज नहीं दे पा रहे वे ब्याज माफ करा सिर्फ मूलधन करे जमा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड से कशोशियम बैंक क्रेडिट योजना के तहत ऋण लेने वाले उद्यमियों के लिए राहत भरी खबर है। ऐसे उद्यमी जो लम्बे समय से ऋण का ब्याज नही दे पा रहे ब्याज माफ करवाकर सिर्फ मूलधन जमा कर सकते है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि ब्याज माफी के लिए एकमुश्त समाधान योजना 15 जनवरी 2020 तक चलेगी। इसमें वे उद्यमी प्रार्थना पत्र दे सकते है जो ब्याज एवं जुर्माने की रकम समय पर जमा नही कर पा रहे है। एनएच-02 हाईवे पर स्थित खादी ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। जिला स्तर पर आयोजित लोक अदालत में उद्यमियों की ओर से व्यक्तिगत परेशानियों का उल्लेख करते हुए ब्याज और जुर्माना माफ करने का निर्णय लिया गया है।

Read More »