समस्त सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर डेंगू बीमारी के इलाज हेतु दवायें एवं अन्य समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जाये: राजेन्द्र कुमार तिवारी
नगर निकाय एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष कर डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में नियमित एवं सघन रूप से फाॅगिंग/एण्टीलार्वासाइडल स्प्रे का छिड़काव करायें: मुख्य सचिव
डेंगू रोग के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु तैनात कर्मचारियों एवं इकाईयां की नियमित माॅनीटरिंग गठित संयुक्त टीमों द्वारा करायी जाये: राजेन्द्र कुमार तिवारी
डेंगू रोग से बचाव एवं नियंत्रण हेतु आम नागरिकों को जागरूक तथा आवश्यक इलाज कराये जाने के लिये हेल्थ कैम्पों का कराया जाये आयोजन: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम एवं बचाव तथा नियंत्रण हेतु तत्काल प्रभावी कदम उठाने तथा व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि समस्त सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कराया जाये कि वहां डेंगू वार्ड तथा इलाज हेतु दवायें एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थायें समुचित तथा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि नगर निकाय तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष कर डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में नियमित एवं सघन रूप से फाॅगिंग/एण्टीलार्वासाइडल स्प्रे का छिड़काव करायें। उन्होंने कहा कि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/उप मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नगर निकायों के अधिकारियों की संयुक्त टीमें गठित कर डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में यह सुनिश्चित कराया जाये कि डेंगू रोग से रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु घर-घर जाकर कार्य करने वाले कर्मचारी एवं इकाईयां समुचित कार्य कर रही हैं अथवा नहीं।
Jan Saamna Office
ग्राम विकास अधिकारी के बेटे ने की आत्महत्या
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात बेचेलाल के 50 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार ने मानसिक तनाव से चलते हुए आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है कि अरुण कुमार 3 साल से घर में अकेला रह रहा था। उसकी पत्नी 3 साल पहले घर छोड़कर चली गई, जिससे वह अकेला था और जिसके बाद से मानसिक तनाव के चलते अरुण कुमार ने अपने घर के बाहर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का एक पुत्र था जैसे ही परिवार के लोगों को इस घटना के बारे में जानकारी मिली वैसे ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Read More »जनसुनवाई पोर्टल पर नहीं हो रहा शिकायतों का निस्तारण, हो रहा खेल पर खेल
मुख्यमंत्री पोर्टल पर हो रहा समस्याओं का अदला बदली को खेल
बाराबंकी, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार का जनसुनवाई पोर्टल मजाक बन कर रह गया है, क्योंकि पोर्टल पर तो मामलों का निस्तारण दिखाकर अधिकारी शासन से अपनी पीठ थपथपा लेते हैं, लेकिन पीड़ित की समस्या जस की तस बनी रहती है। चाहे जमीन के पट्टे, रास्ते पर अवैध कब्जे या फिर तालाबों पर अबैध कब्जे का मामला हो अथवा आवासों के आवंटन फर्जीवाड़े की शिकायत हो, सभी का हाल एक जैसा है।
आपको बता दें कि बाराबंकी के गांव बनार पुरवा, पोस्ट काजी बेहटा, तहसील फतेहपुर के बाबूराम यादव ने गांव के ही तालाब गाटा संख्या-183/0.629 पर रामसिंह, शिवकुमार, सियाराम और देशराज आदि द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर उस पर पक्के मकान बनवाने को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी। शिकायत संदर्भ संख्या 40017619036042 है, शिकायत दर्ज हुई, एक सप्ताह का समय भी गया, लेकिन अंत मे उनके द्वारा की गई शिकायत का निस्तारण नही हुआ। लेकिन एक नया खेल जरूर देखने को मिला। बाबूराम यादव ने जो शिकायत की थी उसकी जगह महिला द्वारा की गई शिकायत का पत्र संदर्भ संख्या 40017619036472 है, मुख्यमंत्री पोर्टल पर जरूर अपलोड कर दिया गया है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में किसी विभाग का प्रार्थना पत्र लंबित न रहे-जिलाधिकारी
मुगलसराय तहसील में लगा जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस
मुगलसराय/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल द्वारा जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर मुगलसराय तहसील के सभागार में फरियादियों से रूबरू होकर उनके समस्याओं को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुये निर्देश दिया कि, एक सप्ताह के भीतर मौके पर जाकर जाॅचोपरान्त निष्पक्ष गुणवत्तापरक निस्तारित करें। निदेर्शित करते हुये कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में किसी विभाग का प्रार्थना पत्र लम्बित न रहे। समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिया।
युवक का गला घोट कर हत्या, शव को झाड़ियों में फेंका
कौशाम्बी, डी. एस. ठाकुर। चरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैयद सरावा के कूड़ापुर गांव में महरोज पुत्र वकील खां की गला घोट कर हत्या कर दी गई। युवक की निर्मम हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया गया। शव देख कर ग्रामीणों में फैली दहशत तरह-तरह की हो रही चर्चाए इसकी सूचना तुरंत ही चरवा 100 डायल पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची 100 डायल पुलिस पीआरवी1212 से मुकेश कुमार, देवेंद्र, रविंद्र व चालक गिरजाशंकर ने मौके पर दो आरोपी को गिरफ्तार कर चरवा पुलिस को सुपुर्द कर दिया। चरवा इंस्पेक्टर भी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे। चरवा थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच में जुटी चरवा पुलिस ने जल्द ही घटना का खुलासा करने की बात कही है।
Read More »15 बीघा जमीन बनी जान की दुश्मन, युवक की गोली लगने से हुई मौत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। 15 बीघा जमीन बनी युवक की जान की दुश्मन, जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच हुये खूनी संघर्ष में युवक की गोली लगने से हुई मौके पर मौत, दो घायलों को जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत में अलीगढ मेडिकल के लिए रेफर किया गया। घटना की सुचना पाकर मौके पर पंहुची थाना पुलिस मामले की जाँच में जुटी।
आपको बता दे जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष का मामला हाथरस जिले के थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला इमलिया का है। गांव नगला इमलिया के रहने वाले शीलेंद्र पुत्र भगवन सिंह और कन्हैया पुत्र वीरपाल सिंह के परिवार के बीच 15 बीघा जमीनी को लेकर दोंनो परिवारों के बीच पिछले काफी समय से विवाद चला आ रहा है। सोमवार की देर शाम कन्हैया, प्रमोद पुत्रगण वीरपाल ने रुवेंद्र, धर्मेंद्र, और शीलेंद्र पाल सिंह पर लाठी डंडो और हथियारों के जमीनी विवाद को लेकर जानलेवा कर दिया। जिसमे दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई इसी दौरान दूसरे पक्ष के कन्हैया, प्रमोद पुत्रगण वीरपाल ने रुवेंद्र को अवैध असलहे से गोली मार दी। गोली लगने से घायल हुए रूपेंद्र को परिजनों द्वारा उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस जिला अस्पताल लाया जा रहा था तभी रूपेंद्र की रास्ते में ही मौत हो गई। वंही प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल से मृतक रूपेंद्र के भाई धर्मेंद्र और पिता शीलेंद्र पाल सिंह को गंभीर हालत में अलीगढ रेफर कर दिया गया है। वही घटना के बाद गांव पहुंची थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
Read More »बेहोशी की हालत में मिली एमबीए की छात्रा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। घर से बैंक में पैसे जमा करने गई एमबीए की छात्रा का बदमाशों ने किया अपहरण, मैनपुरी से अपहरण हुई एमबीए की छात्रा हाथरस के NH-93 पर सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना पुलिस से मिली सूचना के बाद मैनपुरी से हाथरस पहुंचे परिजन।
आपको बता दे मैनपुरी के भोगांव निवासी मुन्नालाल तोमर की बेटी 26 वर्षीय पुत्री एमबीए की छात्रा मीनू घर से बैंक में पैसा जमा करने गई हुई थी। उसी दौरान उसका अज्ञात बदमाशों ने मीनू का अपहरण कर लिया। जिसके बाद मीनू के परिजनों ने मैनपुरी के थाना भोगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई। मैनपुरी से लापता हुई छात्रा मीनू बेहोशी की हालत में हाथरस जिले के थाना कोतवाली चंदपा क्षेत्र NH-93 स्थित केवलगढ़ी के पास सड़क किनारे मिली। बताते हैं कि कार सवार कुछ लोग उसे सड़क किनारे डालकर भाग गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने छात्रा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करते हुये थाना पुलिस ने युवती के परिजनों को मामले की जानकारी दी। पुलिस से सूचना मिलने के बाद मैनपुरी से परिजन हाथरस के जिला अस्पताल पंहुच गए। मैनपुरी से हाथरस पंहुचे मीनू के पिता मुन्नालाल ने बताया कि उनकी बेटी गाजियाबाद के एक संस्थान से एमबीए कर रही है।
बच्चों के अधिकारों पर तीन दिवसीय चित्रण कार्यशाला
प्रदर्शनी 20 नवंबर को, 2020 का कैलेंडर भी इलस्ट्रेशन पर
भोपाल, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। चाइल्ड राइट्स ऑब्ज़र्वेटरी मध्यप्रदेश, आर्टडिज़ाइन टीचर्स फ़ोरम और जनजातीय संग्रहालय के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय चित्रण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा पारित “बाल अधिकार समझौते” की तीसवीं वर्षगाँठ पर यूनिसेफ़ के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला की थीम मुख्य रूप से बच्चों के अधिकारों के इर्द गिर्द केंद्रित रहेगी। 10 से 12 नवंबर को जनजातीय संग्रहालय में होने वाले इस कैम्प में मध्यप्रदेश के आर्ट टीचर्स, प्रोफेशनल युवा इलस्ट्रेटर, ट्राइबल आर्टिस्ट, फ़ाइन आर्ट्स जानने वाले स्कूली बच्चे, सी सी आर टी, नई दिल्ली (सांस्कृतिक शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र – संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के विज़ुअल आर्ट्स में स्कालरशिप धारी प्रदेश के बच्चे, प्रदेश के 25 ज़िलों के स्कूल फ़ोरम के प्रतिनिधि बच्चे भाग लेंगे।
पति से विवाद होने पर पत्नी ने किया सुसाइड
तमंचे के साथ डिस्को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
कानपुर, अर्पण कश्यप। बॉलीवुड फिल्मोंम बुलेटराजा का फेमस गाना तमंचे पे डिस्को आपने सुना ही होगा। कानपुर में कुछ अपराधियों ने असली में कर डाला तमंचे के साथ डिसको और अपना दबदबा बनाए रखने के लिए वो वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद अभी भी कानपुर पुलिस हरकत में नहीं आई वरना ये क्रिमिनलस जेल में ताक धिनाधिन कर रहे हैं।
कानपुर के नौबिस्ता इलाके में तमंचा के बारे में डांस करने का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर कानपुर के शातिर बदमाशों को भारी पड़ सकता है। कानपुर के ‘ईशू पंड़ित’ गैंग के तीन शातिर अपराधियों ने शनिवार को नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास इलाके के एक घर में दारू पार्टी रही, पार्टी के दौरान अपराधियों ने जमकर डांस किया।डांस करते समय ये अपने हाथों में अचानक राजू तिवारी खतरनाक तमंचे लिए हुए आए और आशीष शुक्ला उर्फ इशू पंड़ित को तमंचा थामा दिया और फिर क्या था कही पग घुंघरू बाँध मीरा नाची थी, तो कभी ‘तमंचे पे हुआ जमकर डिस्को ’और ये डाँकस मोबाइल फोन्स पर रिकॉर्ड भी किया गया। और तो और इन लोगों ने अपनी दबंगई को चमकाने के लिए ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। वीडियो आनन फानन में इंटरनेट पर वायरल हो गया है।