Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रामीणों ने भुस की तरह भरे हुए बच्चों से भरा स्कूली वाहन को पकड़ा

ग्रामीणों ने भुस की तरह भरे हुए बच्चों से भरा स्कूली वाहन को पकड़ा

ग्रामीणों ने देखा की 7 सीटर वाले टेम्पो में 45 बच्चे बैठे है।
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस के सहपऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने एक स्कूल के वाहन में भुस की तरह भरे हुए बच्चों को देखकर स्कूली वाहन को पकड़ लिया और मौके पर पहुंचे एसडीएम ने टेम्पो को इलाका पुलिस के हवाले कर दिया है। आपको बता दें शहर हो या देहात हर जगह पब्लिक स्कूल संचालक मानकों के विपरीत वाहनों को चलवाते है जिनमे बच्चों की सुरक्षा के कोई साधन नही होते है। स्कूल संचालकों एवं एआरटीओ की मिली भगत से अवैध वाहनों में भुस की तरह से भरकर बच्चे ढ़ोये जाते हैं। पूर्व में कई बार स्कूली वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो चुके हो चुके है। बच्चों की मौत भी हो चुकी है। फिर भी प्रसाशनिक अधिकारी कोई सबक नही ले रहे है। इन वाहनों पर लगाम लगाने की कोई कोशिश नही की जा रही है। शायद सम्बंधित अधिकारी किसी हादशे का इन्तजार कर रहे है। आज हाथरस के सहपऊ क्षेत्र के गांव परसोरा में ग्रामीणों ने खुद कार्यवाही की। जहा कृष्णा पब्लिक स्कूल का टेम्पो बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। ग्रामीणों ने देखा की 7 सीटर वाले टेम्पो में 45 बच्चे बैठे है। ये देखकर ग्रामीणों ने टेम्पो को रोक लिया तभी वहा से गुजर रहे एसडीएम सादाबाद ने ये नजारा देखकर 45 बच्चों से भरे टेम्पो को सहपऊ पुलिस के हवाले कर दिया। एसडीएम की इस कार्यवाही से प्राइवेट स्कूल संचालकों में हड़कम्प मच गया है। वही एसडीएम ने बताया की वाहन मालिक के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी और स्कूल की मान्यता रद्द किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।