फतेहगढ़ में महीनों से उखड़ा पड़ा है प्लेटफार्म, कब बनेगा पता नहीं!
रोज दर्जनों यात्री हो रहे चुटहिल, स्टेशन अधीक्षक नदारद
फर्रूखाबाद, पंकज कुमार सिंह। रेलवे प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। तभी तो महीनों से उखड़े पड़े प्लेटफार्म को बनवाने में काई प्रगति नजर नहीं आ रही। ऐसे में रेल यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन का मुख्य प्लेटफार्म संख्या एक महींनों से उखड़ा पड़ा है। ट्रेन आते ही यात्रियों की भगदड़ से प्लेटफार्म पर उखड़ी पर्ड़ी इंटों और बनी पड़ी स्लैबों सेयात्री चुटहिल होते हैं। निर्माण सामग्री भी प्लेटफार्म पर जहां तहां पड़ी नजर आती है। ऐसे में दुर्घटना से कई यात्रियों की जान पर बन आई है। बावजूद इसके रेल प्रशासन की नींद नहीं टूट रही है। गुरूवार को जनसामना प्रतिनिधि को फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर कार्यरत एक कर्मचारी ने बताया कि छः माह से अधिक समय हो गया है प्लेटफार्म की स्थिति ऐसी ही बनी हुई है। उन्होंने बताया कि उच्च स्तरीय मामला है जिस वजह से प्लेटफार्म का निर्माण कार्य अधर में ही लटक गया है। इस बाबत जब जनसामना प्रतिनिधि ने स्टेशन अधीक्षक से सम्पर्क करना चाहा तो उनके कक्ष के दरवाजे पर ताला लगा पाया।