⇒चिकित्सकों ने प्रथम दृष्टया फूड प्वाइजनिंग का बताया मामला
मथुरा। थाना क्षेत्र के मानागढ़ी रोड़ स्थित गांव कटैलिया के समीप कन्हैया ईंट उद्योग पर पथाई का कार्य करने वाले हमीरपुर निवासी शिवकुमार के दो बेटों की फूड प्वाइजनिंग के चलते शनिवार को मौत हो गई थी। फूड प्वाइजनिंग के चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और रविवार सुबह सीएचसी नौहझील से डाक्टरों की टीम जांच पड़ताल हेतु ईंट भट्ठा पर पहुंची और मौत के कारणों की जानकारी जुटाई। डाक्टरों द्वारा शराब के सेवन के बारे में जानकारी करने पर शिवकुमार की पत्नी ने बताया कि वह बालाजी के भक्त हैं और शराब व नशीली चीजों का सेवन उनके परिवार में कोई नहीं करता। कद्दू की सब्जी व रोटी खाने के बाद ही अचानक तबीयत बिगड़ी। बुखार के साथ उल्टी व दस्त हुए थे।
मथुरा। थाना क्षेत्र के मानागढ़ी रोड़ स्थित गांव कटैलिया के समीप कन्हैया ईंट उद्योग पर पथाई का कार्य करने वाले हमीरपुर निवासी शिवकुमार के दो बेटों की फूड प्वाइजनिंग के चलते शनिवार को मौत हो गई थी। फूड प्वाइजनिंग के चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और रविवार सुबह सीएचसी नौहझील से डाक्टरों की टीम जांच पड़ताल हेतु ईंट भट्ठा पर पहुंची और मौत के कारणों की जानकारी जुटाई। डाक्टरों द्वारा शराब के सेवन के बारे में जानकारी करने पर शिवकुमार की पत्नी ने बताया कि वह बालाजी के भक्त हैं और शराब व नशीली चीजों का सेवन उनके परिवार में कोई नहीं करता। कद्दू की सब्जी व रोटी खाने के बाद ही अचानक तबीयत बिगड़ी। बुखार के साथ उल्टी व दस्त हुए थे।
डाक्टरों के पास इलाज के दौरान दो की मौत हो गई। नौहझील सीएचसी प्रभारी तुलाराम गंगवार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है। चार की तबीयत बिगड़ी थी। जिसमें दो किशोरों किशन व कर्मचारी ने दम तोड दिया वहीं शिवकुमार व उसका छोटा बेटा जातिन बिल्कुल ठीक है। चेकअप कर दवाएं दी गई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।