Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने गांव में चलाया सफाई अभियान

युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने गांव में चलाया सफाई अभियान

♦ सालों से जमी कीचड़ से मुक्त किया गांव पारसोली
मथुरा। नौहझील क्षेत्र के गांव पारसोली के युवाओं ने युवा शक्ति संगठन नाम से एक संगठन बनाया है, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर करना और गांव को स्वच्छ रखना है।इसी क्रम में युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गांव पारसोली में स्वच्छता अभियान चलाया।गांव की गलियों और नालियों में सालों से जमी कीचड़ को निकालकर ट्रैक्टर ट्रॉली और बुग्गी के माध्यम से गांव से बाहर फेंका। गांव पारसोली विकास के मामले में सबसे पिछड़ा गाँव है, विकास कार्यों से कोसों दूर गांव को युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गंदगी मुक्त किया। जिससे गांव में बीमारियां ना फैलें, जिससे ग्रामीण स्वास्थ्य रहें।युवा शक्ति संगठन के द्वारा चलाये गए स्वच्छता अभियान से गांव की गलियां और नालियां साफ सुथरी दिखाई दे रही हैं। स्वच्छता अभियान के दौरान युवा शक्ति संगठन के योगेश पहलवान,बन्नो पहलवान, कल्लू, भूपेन्द्र मास्टर, सुरेश नेता, राहुल, महीपाल,देवन,रामू, दीपक, देवेन्द्र, भूरा, विष्णू, योगेश, धीरज ने गांव की गलियों और नालियों की सफाई में श्रमदान किया। युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की गांव के बुजुर्गों और महिलाओं खुले दिल से प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दीं।