Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » काम में बाधा डालने वालों की कार्यालय में दर्ज कराएं शिकायतः नीतू शर्मा

काम में बाधा डालने वालों की कार्यालय में दर्ज कराएं शिकायतः नीतू शर्मा

⇒सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के बाहर लगी रहने वाली भीड़ को लेकर सख्ती
मथुरा। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के क्षेत्रांतर्गत ड्राइवर ट्रेनिंग संस्थान वृंदावन मथुरा में कार्यरत संभागीय परिवहन निरीक्षक नीतू शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वह कार्यालय से संबंधित किसी भी कार्य के लिए सीधे कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी और अधिकारियों से संपर्क करें। कार्यालय से संबंधित किसी बाहरी व्यक्ति से कार्य कराने के एवज में अपनी तरफ से काई संपर्क स्थापित न करें। इससे वह ठगी के शिकार हो सकते हैं। अगर कार्यालय से बाहर अथवा अन्यत्र कोई व्यक्ति उनके कार्य में व्यवधान पैदा करता है तो इसकी शिकायत पुलिस अथवा कार्यालय में करें। कार्यालय के बाहर अनाधिकृत व्यक्तियों के बैठे होने तथा आवेदकों का कार्य अवरुद्ध किए जाने की लगातार सूचना मिलने के बाद विभाग की ओर से यह अपील आम लोगों से की गई है। इस संबंध में समस्त आवेदकों से कहा गया है कि डी.टी.आई कार्यालय के बाहर उपस्थित व अन्य संबंधित अनधिकृत व्यक्तियों का कार्यालय से कोई संबंध नहीं है। कार्यालय में सभी आवेदकों का कार्य विभाग नियमानुसार व विभाग द्वारा निर्धारित तय शुल्क के अनुसार ही किया जाता है। जिसकी जानकारी आवेदक विभागीय वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसी बाहरी अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा आवेदक को गुमराह किया जाता है अथवा अवरोध उत्पन्न किया जाता है तो तत्काल उसकी शिकायत पुलिस व एआरटीओ कार्यालय में करें। जिससे समस्त सम्मानित आवेदकों को होने वाली असुविधा से बचा जा सके एवं शासन की मंशा के अनुसार विभागीय नियमानुसार तय शुल्क। मानकों के अनुसार आवेदकों की समस्या का निस्तारण हो सके। विभागीय वेबसाइट पर जाकर समस्त आवेदक समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।