♦ नुकसान देख किसानों के छलके आंसू, दो दिन में हुईं दो घटनाएं
मथुरा। हाईटेंशन विद्युत लाइन के तारों से निकली चिंगारी से बीस एकड़ से अधिक रकवा की गेहूं की फसल नष्ट हो गई। दो दिन में आग लगने की दो घटनाओं से किसान सहम गए हैं। शेरगढ़ रोड स्थित आईओसी पेट्रोल पम्प के सामने 20 एकड़ गेहूं की फसल नष्ट हो गई। शनिवार की दोपहर करीब दो बजे हाईटेंशन लाइन के तारों से निकली चिंगारी से यह घटना हुई। थाना मांट क्षेत्र के अंतर्गत हाईटेंशन तारों से निकली चिंगारी से कटी फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। बता दें कि मांट तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुढ़वारा के गांव नगला खेमा में शनिवार देर शाम हाईटेंशन तारों से निकली चिंगारी से खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। ग्रामीण आग को बुझा पाते उससे पहले ही करीब तीन बीघा की फसल जलकर राख हो गई। मांट थाना क्षेत्र के गांव नगला खेमा निवासी उमेश कुमार, नीरज कुमार,रामप्रकाश सिंह के खेतों में गेहूं की पकी हुई फसल खड़ी हैं। वह अन्य खेतों में फसल को कटवा रहे थे। इसी बीच शाम पांच बजे करीब अचानक हाईटेंशन लाइन पर तार आपस में टकरा गए जिससे हुई शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई जिसमें करीब तीन बीघा फसल जल गई।खड़ी फसल में आग लगने पर उठे धुंए को देख खेतों पर कार्य कर रहे लोग चिल्लाए तथा आग बुझाने दौड़े और खेतों में लगे ट्यूबेल का सहारा लिया ग्रामीण पानी के बर्तन आदि लेकर दौड़े तो वहीं किसानों ने कटी फसल को आग लगने वाले दायरे से अलग किया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक तीन बीघा गेहूं का करीब 100 मन भूसा जलकर राख हो गया किसान उमेश कुमार ने बताया कि आग में करीब तीन बीघा की खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है।