Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दर्ज पट्टा पर हक पाने के लिए विभाग के चक्कर लगा रहा पीड़ित

दर्ज पट्टा पर हक पाने के लिए विभाग के चक्कर लगा रहा पीड़ित

♦ पैमाइश के बावजूद कब्जा दिलाने में नाकाम प्रशासन
रायबरेली । मामला लालगंज क्षेत्र के हरिपुर मिर्दहा ग्राम सभा के सुंदरिया खेड़ा गांव का बताया जा रहा है, जहां के रहने वाले पीड़ित रामसुमेर पुत्र हनोमान का पट्टा 1996-97 में भूमि नम्बर गाटा संख्या 227 मि0 रकबा 0.063 हेक्टेयर कृषि आवंटन किया गया था। तब से आज तक लगभग 25 सालों से कुछ गांव के विपक्षियों द्वारा उस भूमि पर अवैध कब्जा किया गया। लगातार पीड़ित परिवार सरकारी चौखटों के चक्कर लगाता रहा लेकिन प्रशासन की खाऊ कमाऊ नीति के चलते पीड़ित को कब्जा नही मिला। अब जमीन भूमिधरी हो चुकी है, फिर भी राजस्व विभाग द्वारा आज तक पीड़ित को दौड़ाते चले आ रहे है। पीड़ित का कहना है कि योगी सरकार में सख्त व्यवस्था के बावजूद लेखपाल द्वारा जमीन का पैमाइश किया गया। कई बार प्रशासन के आदेश पर लेखपाल कानूनगो पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन आजकल का आश्वासन देते हुए कब्जा दिलाने में असमर्थ साबित हुए। वहीं विपक्षियों की मिलीभगत से सिस्टम के खेल के चलते पीड़ित को कब्जा नहीं मिल सका। लेखपाल कानूनगो की मानें तो पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलाने का हक हमारा है लेकिन भूमिधरी जमीन पर कब्जा दिलाने में दिक्कतें आती हैं, वहीं कानपुर कांड के बाद उच्चाधिकारियों का आदेश है कि सावधानी से काम करें। अब देखना है कि पीड़ित को कब्जा मिलता भी है या नहीं।