Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान की झोपड़ी में लगी आग, भूसा और घरेलू सामान जलकर हुआ खाक

किसान की झोपड़ी में लगी आग, भूसा और घरेलू सामान जलकर हुआ खाक

मथुरा। मांट तहसील के ग्राम नगला हरदयाल में रविवार की शाम एक झोपड़ी में आग लग गई। इससे झोपड़ी में रखा घरेलू सामान, कपड़े और अन्य उपयोगी सामग्री जल कर खाक हो गई। सूचना मिलने पर जब तक दमकल पहुंची तब तक आग से सब जल चुका था। गांव नगला हरदयाल के समीप किसान गिर्राज सिंह की झोपड़ी में रविवार शाम को अचानक आग लग गई। आग लगने की खबर लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी अपने अपने प्रयासों से आग बुझाने की कोशिश करने लगे। लेकिन, इसके बाद भी आग पर जब नियंत्रण नहीं हो पाया तो ग्रामीणों ने दमकल वाहन को फोन लगा कर सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची। हालांकि दमकल के पहुंचने के पूर्व सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। ग्रामीणों ने बताया कि किसान की झोपड़ी के पास रखा सात बीघा खेत का करीब 80 मन भूसा, एवं अन्य उपयोगी सामग्री जलकर खाक हो गई है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर डर था कि कहीं आग गांव में न फैल जाएं। इस लिए आस पास के ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं आग ने किसान फाल सिंह की बुर्जी को चपेट में ले लिया जिसमें किसान फाल सिंह का 18 बीघा खेत का भूसा जलकर राख हो गया आग पर काबू पाए जाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। आग किस वजह से लगी, यह अभी पता नहीं चल सका है। समय रहते आग पर नियंत्रण होने से बड़ा हादसा टल गया अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी।