Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पशु पालकों किसानो का लाखों रूपया कम्पनी रातों-रात लेकर भागी

पशु पालकों किसानो का लाखों रूपया कम्पनी रातों-रात लेकर भागी

2017.07.28. 2 ssp fzbdदुग्ध संग्रह के लिए खुली थी होली जाॅय प्रोडेक्ट प्रा0 लि0 कम्पनी
फिरोजाबाद। पशु पालकों, किसानांे का लाखों रूपये का सामान लेकर कम्पनी रातों-रात गायब हो गयी। पशुपालक अपने भुगतान के लिए दर-दर भटकर रहे है। शुक्रवार को दर्जनों लोगो ने जिलाधिकारी से उक्त कम्पनी के भागने की शिकायत की है।
शुक्रवार की दोपहर सिरसागंज निवासी दर्जनों किसान, पशुपालक जिलाधिकारी नेहा शर्मा के कार्यालय पर एकत्रित होकर एक ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होने कहा कि होली जाॅय प्रोजेक्ट प्रा0 लि0 कम्पनी द्वारा विगत 16 दिसम्बर 2016 को सिरसागंज स्थित अराॅव रोड पर चिलिंग प्लांट के नाम से दूध संग्रह करने के लिए कम्पनी को खोला था। उक्त कम्पनी में दर्जनों वक्र्स थे,कम्पनी द्वारा किसानो, पशुपालकों को उपहार में बाइक व सोने के सिक्के देने का लालच देकर लोगो से दुध संग्रह करने के लिए कई स्थानी सचिवों को नियुक्त किया था। 20 मार्च 2017 तक कम्पनी ने किसानों से दूध लेकर भुगतान सही रूप से किया। उक्त योजना में हजारों लोग जुड कर काम करने लगे। कम्पनी का कार्य देखते हुए जसराना, पाढ़म, मुस्तफाबाद, करहल, बरनाहल कोसमा आदि स्थानों के पशु पालक उक्त कम्पनी को दूध समय से देते रहे। अचानक 12 अप्रैल को उक्त कम्पनी के लोग रातों-रात अपना काम खत्म कर भाग निकले। किसानो की माने तो 55 लाख से अधिक का भुगतान कम्पनी पर बकाया है। 100 सचिवों का कमीशन, ट्रान्सपोर्टरो का पेमेन्ट, पैट्रोल पम्प का रूपया कम्पनी देने से मना कर रही है। शिकायत कर्ताओं ने उक्त कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही। शिकायत कर्ताओं में नीरज, टीकाराम, मुकुट सिंह, अरविन्द, नबल किशोर, रामकुमार, संजय सुभाष, यतेन्द्र दिलीप कुमार, रामसेवक, उमेश, पवन कुमार, मनोना, रामसेवन अलीपुर आदि लोग थे।